बीमा संबंधी शोध कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए, आईआरडीए "बीमा अनुसंधान अनुदान योजना" शुरू कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत, आईआरडीए पॉलिसीधारकों के संरक्षण, बीमा प्रवेशन, उपभोक्ता शिक्षा और बीमा उद्योग के सुनियोजित विकास से संबंधित मुद्दों पर सैद्धांतिक या व्यावहारिक शोध कार्य का स्वागत करता है।
