जीवन बीमा हेतु क्या करें और क्या न करें - पॉलिसी धारक

जीवन बीमा हेतु क्या करें और क्या न करें

जीवन बीमाः करने और न करने योग्य कुछ बातें

आपका जीवन और आपकी अर्जन क्षमता, आपकी व आपके परिवार की सबसे बड़ी संपत्तियाँ हैं। आपके जीवन के बाद भी आपके परिवार की देखभाल करने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी, सर्वोत्तम तरीका है।

जीवन बीमा खरीदते समय करने और न करने योग्य कुछ बातें यहाँ दी गई हैं

ऐसा करें

1 इस बारे में अच्छी तरह सोचें, कि आप बीमा क्यों खरीद रहे हैं तथा मूल आवश्यकताएँ व प्रत्याशाएँ क्या हैं

2 सलाहों एवं विकल्पों की धैर्यपूर्वक वांछना करें और प्राप्त करें आपको मिलने वाली सलाह और जानकारी उदारतापूर्वक लें किन्तु सतर्क रहें। आपकी जरूरतों के लिहाज से क्या उपयुक्त होगा, इसे जाँचने के लिए पॉलिसी विकल्पों के बारे में ढेरों प्रश्न पूछें। पॉलिसी के विभिन्न विवरण ज्ञात करें, जैसे किः यह एकल प्रीमियम पॉलिसी है या नियमित प्रीमियम पॉलिसी है, आपके लिए सर्वोत्तम ढंग से उपयुक्त प्रीमियम भुगतान आवृत्ति क्या होगीः उदाहरण के लिए वार्षिक, त्रैमासिक, इत्यादि। क्या आपके प्रीमियम भुगतानों को सुरक्षित और आसान बनाने वाली ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस) सुविधा इसमें मौजूद है।

3 प्रस्ताव फार्म को बहुत सावधानीपूर्वक स्वयं भरें। इसे पूरी तरह से व सत्यतापूर्वक भरें। याद रखें कि इसमें दिए गए विवरणों के लिए आप ही उत्तरदायी हैं। सुनिश्चित करें कि आप द्वारा दी गई सूचनाएँ, किसी क्लेम के दौरान विवादित नहीं की जा सकती हों। सुनिश्चित करें कि आपने नामांकन विवरण भरे हैं। यदि फार्म एक भाषा में है और आप प्रश्नों के उत्तर एक भिन्न भाषा में दे रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि प्रश्नों को आपके सम्मुख भलीभाँति स्पष्ट किया गया है और यह कि आपने उन्हें पूरी तरह से समझ लिया है। याद रखें कि आपको प्रस्ताव फार्म में इस आशय का घोषणापत्र देना होता है।

4 आप द्वारा हस्ताक्षरित, पूरी तरह भरे हुए प्रस्ताव फार्म की एक प्रति, तथा पारस्परिक सहमति वाली किन्हीं घोषणाओं व शर्तों की प्रति अपने रिकार्ड के लिए अपने पास रखें।

5 यदि आप यूनिट लिंक्ड बीमा पॉलिसी (यूलिप) खरीद रहे हैं तो निम्न के बारे में विशिष्ट प्रश्न पूछें:

A विविध प्रभार

B फंड विकल्प

C फंडों की स्विचिंग

D लाभ, यदि आप

a पॉलिसी बीच में खत्म करतें हैं

b पॉलिसी समर्पित करते हैं

c निधियों का आंशिक आहरण करते हैं

ऐसा न करें:

1 प्रस्ताव फार्म में कोई कॉलम खाली न छोड़ें

2 इसे भरने के लिए किसी और को न दें

3 किन्हीं तथ्यों को छुपाएँ नहीं या भ्रामक जानकारी न दें क्योंकि इससे दावे के समय विवाद उत्पन्न हो सकते हैं

4 आपके प्रीमियम भुगतानों में चूक या विलम्ब न करें