बीमा जागरूकता दिवस-2014 - पॉलिसी धारक
- रंजन ने बीमा लोकपाल के बारे में जानकारी पायी
- रंजन ने मोटर बीमा को जारी रखने का निर्णय लिया
- रंजन ने यूलिप के बारे में और अधिक सीखा
- रंजन ने मह्सूस किया कि ईमानदारी ही श्रेष्ठ नीति है
- रंजन ने ‘अंडरइंश्योरेंस’ को समझा
- रंजन अब अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी स्थानांतरित (पोर्ट) कर सकता है
- रंजन ने फ्रीलुक अवधि के बारे में समझा
- रंजन ने प्रस्ताव फार्म भरता है
- रंजन ने लाइसेंसधारी मध्यस्थों के बारे में सीखा
- राजन ने सर्वेक्षकों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की
- रंजन तक्नीक की ओर उन्मुख हुआ
- रंजन ने नकदरहित (कैशलेस) सेवा के बारे में सीखा
चित्रकथा श्रृंखला - क्षेत्रीय भाषा
समाचार मदें व ग्राहकों के लिए आवश्यक जानकारी
आईआरडीएआई के जागरूकता अभियान (2010-2015) की दोपहर के भोजन के उपरांत सर्वेक्षण रिपोर्ट
बीमा जागरूकता दिवस-2014
बीमा जागरूकता दिवस
आईआरडीए बीमा पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा करने, तथा बीमा उद्योग के क्रमिक विकास को विनियमित करने, बढ़ाने व सुनिश्चित करने के लिए19 अप्रैल 2000 को आईआरडीए की स्थापना हुई। बीमा जागरूकता, पॉलिसीधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बीमा क्षेत्र के विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीमा जागरूकता में कमी देश में बीमा प्रवेशन की राह में मौजूद बाधाओं में से एक है। इसलिए देशभर में बीमा जागरूकता बढ़ाने के एक प्रयास के रूप में आईआरडीए ने अपने स्थापना दिवस 19 अप्रैल को बीमा जागरूकता दिवस के रूप में मनाया, जिसमें बीमा क्षेत्र के सभी साझेदारों को शामिल किया गया।
मध्यस्थों के लिएपैन इंडिया इंश्योरेंस क्विजआयोजित करना इन समारोहों के एक भाग के रूप में योजनान्वित एक पहल थी।
क्विज संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंInsurance Awareness Day - 2014
फ़ोल्डर
- # के आइटम्स पर चॅनेल
- 1
- Created
- IRDAI Admin
- स्थान
- Creating Awareness