Document Detail

Title: आदेश
Reference No.: आईआरडीए/एसीटी/ओआरडी/विविध/209/12/2018
Date: 26/12/2018
भारतीय बीमा उद्योग के लिए जोखिम आधारित पूँजी व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु चयन-सूची में सम्मिलित परामर्शदाताओं के मूल्यांकन के लिए परामर्शदाता मूल्यांकन समिति का गठन

आदेश

संदर्भ सं.: आईआरडीए/एसीटी/ओआरडी/विविध/209/12/2018    दिनांकः 26-12-2018

भारतीय बीमा उद्योग के लिए जोखिम आधारित पूँजी व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु चयन-सूची में सम्मिलित परामर्शदाताओं के मूल्यांकन के लिए परामर्शदाता मूल्यांकन समिति का गठन

  1. सक्षम प्राधिकारी ने भारतीय बीमा उद्योग के लिए जोखिम आधारित पूँजी व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु चयन-सूची में सम्मिलित परामर्शदाताओं के मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित संरचना से युक्त परामर्शदाता मूल्यांकन समिति (सीईसी)का गठन किया हैः

1.1 श्री एम. पुल्ला राव, कार्यकारी निदेशक --  अध्यक्ष

1.2 श्रीमती यज्ञप्रिया भरत, मुख्य महाप्रबंधकसदस्य

1.3 श्री वी. जयंत कुमार, मुख्य महाप्रबंधकसदस्य

1.4 श्री एस. पी. चक्रवर्ती, महाप्रबंधकसदस्य

1.5 श्री आर. के. शर्मा, महाप्रबंधकसदस्य

1.6 श्री एम. एस. जयकुमार, उप महाप्रबंधक, सीएओसदस्य

1.7 श्री सुदीप्त भट्टाचार्य, महाप्रबंधकसंयोजक

  1. सीईसी के विचारार्थ विषय निम्नानुसार हैं :
    1. परामर्शदाताओं के लिए विचारार्थ विषय बनाना;
    2. चयन-सूची में सम्मिलित परामर्शदाताओं हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरपीएफ) विकसित करना और उनको जारी करना;
    3. आरएफपी में बताये गये मानदंडों के आधार पर तकनीकी और वित्तीय प्रस्तावों का मूल्यांकन; एवं
    4. आदेश संदर्भः आईआरडीए/एसीटी/ओआरडी/विविध/220/09/2017 दिनांक 20 सितंबर 2017 के अधीन बनाई गई जोखिम आधारित पूँजी व्यवस्था के कार्यान्वयन हेतु संचालन समिति के माध्यम से परामर्शदाताओं के अंतिम चयन पर सक्षम प्राधिकारी को सिफारिश करना।   
  2. ऊपर बताये गये सभी कार्य निष्पादित करते समय सीईसी को परामर्श-कार्य और अन्य सेवाओं की अधिप्राप्ति के लिए नियम-पुस्तक (मैनुअल) 2017 तथा वर्तमान आईआरडीएआई अधिप्राप्ति मैनुअल / दिशानिर्देशों के उपबंधों को ध्यान में रखना चाहिए।

पौर्णिमा गुप्ते

सदस्य (बीमांकक)

  • Download


  • file icon

    Constitution of Consultant Evaluation Committee for evaluation of Shortlist.pdf

    ८६ KB