आईएमएफ के रूप में पंजीकरण

आईएमएफ के रूप में लाइसेंस के लिए आवश्यकताएँ

बीमा विपणन फर्म (आईएमएफ) के बारे में

बीमा विपणन फर्म (आईएमएफ) प्राधिकरण द्वारा 2015 में प्रारंभ किया गया एक वितरण माध्यम है। यह व्यक्ति के जीवन के विभिन्न चरणों पर अपेक्षित वित्तीय उत्पाद देने हेतु एक सर्व सेवा केन्द्र (वन स्टाप शाप) होने के लिए परिकल्पित है। आईएमएफ का पंजीकरण प्राधिकरण द्वारा भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (बीमा विपणन फर्म का पंजीकरण) विनियम, 2015 (आईएमएफ विनियम) के अधीन किया जाता है। यह पंजीकरण जिला-वार है तथा आईएमएफ को एक राज्य के अंदर अधिकतम तीन जिलों के लिए विकल्प देने की अनुमति है।

आईएमएफ खुली संरचना की संकल्पना का अनुसरण करते हैं, जिसमें उन्हें किसी भी समय अधिकतम दो जीवन, दो साधारण और दो स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों की अपेक्षा (सलिसिटेशन) और प्रापण (प्रोक्यूरमेंट) करने की अनुमति दी जाती है। इन छह तालमेल व्यवस्थाओं (टाई-अप्स) के अतिरिक्त, आईएमएफ को भारतीय कृषि बीमा कंपनी लि. (एआईसी) और निर्यात ऋण गारंटी निगम लि. (ईसीजीसी) के साथ भी तालमेल व्यवस्था (टाई-अप) करने की अनुमति दी गई है। आईएमएफ को सभी प्रकार के जीवन बीमा उत्पादों का प्रापण (प्रोक्यूरमेंट) करने की अनुमति दी गई है, जबकि साधारण बीमा के संबंध में बीमा उत्पादों की केवल खुदरा व्यवस्थाओँ की अनुमति है। आईएमएफ संबंधित प्राधिकारियों से उचित अनुमोदन प्राप्त करने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक, सेबी, पीएफआरडीए, डाक विभाग, आदि द्वारा अनुमत रूप में अन्य वित्तीय उत्पादों का भी वितरण कर सकते हैं।

आईआरडीएआई के पास आईएमएफ के रूप में पंजीकरण

अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी)

  • 1. आवेदक को आईआरडीएआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करना चाहिए। अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) एक ऐसा प्रमाणपत्र है जो अनुरोध करने पर प्राधिकरण द्वारा आईएमएफ आवेदक को जारी किया जाता है। यह एनओसी कंपनियों के रजिस्ट्रार (आरओसी) के पास प्रस्तावित आईएमएफ फर्म नाम (जिसमें अनिवार्यतः शब्द “बीमा विपणन / आईएमएफ” शब्द आवश्यक रूप से शामिल किये जाने चाहिए) के निगमन के लिए आईएमएफ आवेदक को जारी किया जाता है। उक्त एनओएफ निर्गम की तारीख से छह महीने तक विधिमान्य होगा।
  • 2. एनओसी / पंजीकरण के लिए आवेदन आनलाइन पोर्टल https://imf.irda.gov.inके माध्यम से प्रस्तुत किये जा सकते हैं।  

आईएमएफ पंजीकरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आवेदक आईएमएफ पोर्टल पर पंजीकरण करवाएगा तथा आईएमएफ पंजीकरण के लिए आवेदन निम्नलिखित अपेक्षाओं के साथ (आरओसी के पास कंपनी के निगमन के एक वर्ष के अंदर) प्रस्तुत करेगा।

  • सभी संबंधित क्षेत्रों को भरने के द्वारा फार्म ए को पूरा करना तथा संबंधित दस्तावेज अपलोड करना।
  • पाँच हजार रुपये का वापस न करने योग्य आवेदन शुल्क विप्रेषित करना। यह भुगतान अवश्य आईएमएफ के बैंक खाते से आना चाहिए।
  • आईएमएफ विनियमों में निर्धारित फार्मेट में “योग्य और उपयुक्त” (फिट एण्ड प्रोपर) मानदंडों को पूरा करते हुए प्रधान अधिकारी/निदेशकों/प्रबंधक भागीदारों से प्राप्त घोषणा प्रस्तुत करना।
  • प्रधान अधिकारी और बीमा विपणन फर्म द्वारा नियुक्त किये जाने के लिए प्रस्तावित आईएसपी के बीमा विपणन फर्म परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की प्रति प्रस्तुत करना।
  • प्रधान अधिकारी (पीओ) के अर्हता प्रमाणपत्रों और अनुभव प्रमाणपत्रों की प्रति प्रस्तुत करना।
  • आईएसपी के अर्हता प्रमाणपत्र एवं जिस राज्य में आईएमएफ को पंजीकृत करना प्रस्तावित है उस राज्य के अंदर उसके पते के प्रमाण की प्रति प्रस्तुत करना।
  • प्राधिकरण द्वारा निर्धारित फार्मेट में प्रधान अधिकारी द्वारा वचनपत्र प्रस्तुत करना कि आईएमएफ उक्त विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेगा।
  • एक सनदी लेखाकार से प्राप्त निवल मालियत (नेट वर्थ) प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना कि प्रस्तावित आईएमएफ की निवल मालियत (नेट वर्थ) आईआरडीएआई (बीमा विपणन फर्म का पंजीकरण) विनियम, 2015 और उसके संशोधनों के द्वारा निर्धारित सीमा से कम नहीं है।
  • नेट वर्थ प्रमाणपत्र के समर्थन में आईएमएफ का बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना।
  • कंपनी के मामले में संस्था के बहिर्नियम (एमओए) और संस्था के अंतर्नियम (एओए) अथवा एलएलपी के मामले में एलएलपी करार की प्रति प्रस्तुत करना।
  • एक तीन-वर्षीय व्यवसाय योजना का दस्तावेज कार्यकलापों की अनुमानित मात्रा और आय सहित प्रस्तुत करना। कार्यात्मक दायित्व दर्शाते हुए एक संगठन चार्ट प्रस्तुत करना।
  • बुनियादी संरचना जैसे कार्यालय स्थान (किराया करार/विक्रय विलेख), उपस्कर और श्रमशक्ति (फोटोग्राफ) का विवरण प्रस्तुत करना।
  • उन बीमा कंपनियों से प्राप्त सहमति पत्र प्रस्तुत करना जिनके साथ आवेदक कार्य करने का प्रस्ताव करता है (कम से कम एक सहमति पत्र आवश्यक है)।

 

इसके बाद, आईएमएफ विभाग आईएमएफ के रूप में पंजीकरण प्रदान करने के लिए आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत आवेदनों का प्रसंस्करण करता है। विनियम के लिए लिंकः निम्नलिखित में क्रम सं. 6 नवीनतम आईएमएफ विनियम