Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: 100वीं बैठक
Date: 27/07/2018
प्राधिकरण की 100वीं बैठक का कार्यवृत्त

हैदराबादमें 9 फरवरी2018 को प्रातः11.00 बजे आयोजित

 

प्राधिकरणकी 100वींबैठक का कार्यवृत्त

 

उपस्थितः

 

अध्यक्षः श्रीटी. एस.विजयन

पूर्णकालिकसदस्यः सुश्रीपौर्णिमा गुप्ते

पूर्णकालिकसदस्यः श्रीनीलेश साठे

पूर्णकालिकसदस्यः श्रीपी. जे.जोसेफ

अंशकालिकसदस्यः श्रीरवि मित्तल

अंशकालिकसदस्यः सीएनीलेश एस विकमसे

अंशकालिकसदस्यः श्रीमतीसुषमा नाथ

 

साथ हीउपस्थितः

 

पदनामितअधिकारीः श्रीएम. पुल्लाराव, कार्यकारीनिदेशक(सामान्य)

 

अध्यक्षमहोदय ने उपस्थितसभी सदस्यों कास्वागत किया। उन्होंनेसूचित किया किआईआरडीएआई का नयाभवन हैदराबाद अंतरराष्ट्रीयसम्मेलन केन्द्र(एचआईसीसी),हैदराबादमें चौथे दक्षिणएशियाई बीमा विनियमनकर्ताअधिवेशन के समापनसमारोह एवं अंतरराष्ट्रीयबीमा सम्मेलन केसमय 11 फरवरी2018 को श्री एम.वेंकय्यानायडू, भारतके माननीय उप राष्ट्रपतिके द्वारा राष्ट्रको समर्पित कियाजाएगा। गणपूर्ति(कोरम)पूरीहोने के कारण कार्यसूचीप्रारंभ की गई।

 

4. 01/10/2017 से31/12/2017 तकअध्यक्ष और सदस्योंद्वारा की गई विदेशयात्राओं का तिमाहीविवरण

 

कार्यकारीनिदेशक(सामान्य)नेसूचनार्थ कार्यसूचीप्रस्तुत की,जिसेप्राधिकरण द्वारानोट किया गया।

 

5. वित्तीयवर्ष 2017-18 कीतिमाही1,तिमाही2और तिमाही3की अवधिके दौरान कियेगये निरीक्षणोंसंबंधी स्थितिनोट

 

मुख्यमहाप्रबंधक(निरीक्षण)नेकार्यसूची प्रस्तुतकी और उसे प्राधिकरणद्वारा नोट कियागया।

 

6. आईआरडीएआईकी निवेश नीति

 

कार्यकारीनिदेशक(सामान्य)नेनिवेश समिति केद्वारा की गई निवेशोंकी समीक्षा केसाथ कार्यसूचीप्रस्तुत की। एकवर्ष के लिए निधियोंका निवेश करनेके संबंध में सीएनीलेश एस विकमसेद्वारा किये गयेप्रश्न के लिएयह सूचित कियागया कि निवेश प्राधिकरणद्वारा अनुमोदितनिवेश नीति केअनुसार किये गये।

 

उचितविचार-विमर्शके बाद, प्राधिकरणने यथाप्रस्तावितकार्यसूची का अनुमोदनकिया।

 

7. वित्तीयवर्ष 2018-19 केलिए बजट

कार्यकारीनिदेशक(सामान्य)नेवर्ष 2017-18 केलिए बजट समीक्षाके साथ कार्यसूचीप्रस्तुत की। सीएनीलेश एस विकमसेने प्रशिक्षण शीर्षके अंतर्गत निम्नतरव्यय की ओर ध्यानदिलाया तथा प्रशिक्षणकार्यक्रमों मेंसुधार लाने केलिए सुझाव दिये।

 

उचितविचार-विमर्शके बाद प्राधिकरणने वित्तीय वर्ष2018-19 के लिए यथाप्रस्तावितबजट का अनुमोदनकिया।

 

8. सितंबर2017 के साथ समाप्तछमाही के लिए गैर-जीवनऔर जीवन बीमाकर्ताओंद्वारा सार्वजनिकप्रकटीकरणों कीस्थिति

 

महाप्रबंधक(एफएण्डएगैर-जीवन)नेसाधारण बीमा कंपनियोंके संबंध में कार्यसूचीप्रस्तुत की। इसेप्राधिकरण के द्वारानोट किया गया।

 

महाप्रबंधक(एफएण्डएजीवन)नेजीवन बीमा कंपनियोंके संबंध में कार्यसूचीप्रस्तुत की। प्राधिकरणने एक सुझाव केसाथ कार्यसूचीको नोट किया कियदि सहारा इंडियालाइफ इंश्योरेंसकंपनी के द्वारावित्तीय परिणामप्रकाशित करनेमें असाधारण विलंबहोता है तो इस संबंधमें जनता का ध्यानआकर्षित करते हुएएक प्रेस प्रकाशनीजारी की जाए।

 

14. आईआरडीए(जीवन बीमाके लिए मानक प्रस्तावफार्म)विनियम,2013 का निरसन

 

उप महाप्रबंधक(जीवनसमन्वय)नेकार्यसूची पर एकप्रस्तुतीकरणकिया और उपर्युक्तविनियमों को निरस्तकरने के लिए पृष्ठभूमिको स्पष्ट किया। सीए नीलेश एसविकमसे ने विचारव्यक्त किया किविनियमों के माध्यमसे फार्म में न्यूनतमसूचना के तौर परउक्त प्रस्तावफार्म का मानकीकरणकिया जा सकता है। यहसूचित किया गयाकि उपयुक्त विनियमबनाने के लिए सहीदृष्टिकोण और फार्मकी जाँच की जाएगी।

 

उचितविचार-विमर्शके बाद प्राधिकरणने आईआरडीए(जीवन बीमाके लिए मानक प्रस्तावफार्म) (निरसन)विनियम,2018 का अनुमोदनकिया।

 

20. हैदराबाद,भारत मेंआईआरडीएआई की मेजबानीमें 10 से11 फरवरी2018 तक आयोजितचौथा दक्षिण एशियाईबीमा विनियमनकर्ताअधिवेशन और अंतरराष्ट्रीयसम्मेलन

 

यह मदविचारार्थ प्राधिकरणको प्रस्तुत कीगई।

 

उचितविचार-विमर्शके बाद प्राधिकरणने अध्यक्ष कोप्राधिकृत कियाकि वे आईआरडीएआईके विविध व्ययखाते में नामेडालने के द्वाराप्रायोजित राशिमें यदि कोई कमीहो तो उसे पूराकरते हुए वहन करेंतथा यदि कोई अधिशेष(सरप्लस)होतो यह अनुमति दीगई कि उसे आईआरडीएआईके विविध प्राप्तियाँखाते में जमा कियाजाए।

 

 

अध्यक्ष

  • Download


  • file icon

    MINUTES OF THE 100th MEETING OF THE AUTHORITY.pdf

    २९० KB
  • file icon

    MINUTES OF THE 100th MEETING OF THE AUTHORITY Attachment-2.zip

    ३.५ MB