Document Detail

Title: परिपत्र
Reference No.: आईआरडीएआई/लाइफ/सीआईआर/एमआईएससी/056/03/2021
Date: 23/03/2021
इलेक्ट्रॉनिक पालिसियाँ जारी करना, Mar 2021

संदर्भ:आईआरडीएआई/लाइफ/सीआईआर/एमआईएससी/056/03/2021 दिनांक: 22 मार्च,2021

Ref:IRDAI/Life/Cir/Misc/056/03/2021 Date:22nd March, 2021

 

प्रतिसभी जीवनबीमाकर्ता / To All Life Insurers

 

विषय:इलेक्ट्रॉनिकपालिसियाँजारी करना

Re:Issuance of Electronic Policies

 

यहआईआरडीएआई(इलेक्ट्रॉनिकपालिसियाँजारी करना)विनियम, 2016 केविनियम 4 केप्रावधानों और मंजूर कीगयी छूटसंदर्भपरिपत्रसंदर्भ : आईआरडीएआई/लाइफ/सीआईआर/एमआईएससी/ 207/08/2020दिनांकित 4अगस्त, 2020 केसंदर्भ मेंहै। कोविड-19 वैश्विकमहामारी कीनिरंतर जारीस्थिति के फलस्वरूपसभीसार्वजनिकस्वास्थ्यउपायों के साथ, जैसेहाथ कीस्वच्छता औरसामाजिक दूरीबनाये रखना औरनिम्नलिखित (i) व (ii) कोध्यान मेंरखते हुए

Thishas reference to the provisions of Regulation 4 of IRDAI (Issuance ofe-Insurance policies) Regulations,2016 and the exemption grantedvide circular Ref: IRDAI/Life/Cir/Misc/207/08/2020 dated 4th August 2020. Inthe wake of continuing situation of Covid19 Global Pandemic with all publichealth measures in place such as hand hygiene and social distancing, and takinginto account (i) and (ii) below,

(i)           जीवनबीमाकर्ताओंसे प्राप्तफीड बैक, जिसमेंपॉलिसी दस्तावेजोंकी छपाई, उनकेइस्तेमाल औरप्रेषण में होरही कठिनाई कोप्रकट कियागया है।

the feedback received from theLife Insurers expressing difficulties in printing, handling and dispatch ofpolicy documents

 

(ii)          पॉलिसी धारकोंऔर अन्यहितधारकों केहित मेंव्यापार करनेके लिए पूरीतरह से डिजिटलसाधनों को अपनानेकीवांछनीयता।

the desirability of adoptingtotal digital means of doing business in the interests of policyholders andother stakeholders

 

सक्षमप्राधिकारीद्वारा उपरोक्तविनियमों केविनियम4(iii) केउपबंध केअन्तर्गत, पॉलिसी दस्तावेज,प्रस्ताव कीप्रति भौतिकरूप में जारीकरने की शर्तसे एक और वर्षके लिए छूट कीअनुमति दीजाती है। यहछूट निम्नशर्तों के साथहै –

exemption is allowed for one more year byCompetent Authority under Proviso to Regulation 4(iii) of the ReferredRegulations, from the requirement to issue policy document, copy of proposalform in physical form. The exemption is subject to-

 

क)   जीवनबीमाकर्ता, पॉलिसीधारक द्वाराइलेक्ट्रॉनिकपॉलिसी दस्तावेजकी प्राप्तिकी तिथि कीपुष्टि पीआईवीसीके माध्यम याअन्य माध्यमसे करे जिसका प्रमाणजीवनबीमाकर्तासंभालकर रखेताकि उस तिथिसे फ्री लुकअवधि की गणनाकी जा सके।

a) Life Insurer confirming thedate of receipt of electronic policy document by the policyholder through PIVCor other means and preserving the proof so that Free Look period may becalculated from that date.

 

ख)   ऐसेसभीइलेक्ट्रॉनिकपॉलिसी दस्तावेजोंके लिए तीस (30)दिन की फ्रीलुक अवधि कीअनुमति दी जासकती है।

b) Thirty (30) days Free Look periodmay be allowed for all such electronic policy documents.

 

ग)    पॉलिसीधारकद्वारा, पॉलिसी रद्द करने केस्पष्ट इरादेसे मेल द्वाराइलेक्ट्रॉनिकपॉलिसी दस्तावेजलौटाना फ्रीलुक रद्दीकरणके लिए वैधहोगा।

c) Return of electronic policydocument by mail by policyholder with clear intention of cancellation of policyshall be valid for Free Look Cancellation.

 

घ)    इलेक्ट्रॉनिकपॉलिसी बाण्डकी प्राप्तिके लिए पॉलिसीधारककी व्यक्तसहमतिअपेक्षित है।यदि पॉलिसीधारकहार्ड कापी केलिए आग्रहकरता है, वहबिना किसीप्रभार केजारी की जानीचाहिए।

d) Express consent of thepolicyholder to receive electronic policy bond is required. If a policyholderinsists on hard copy, the same has to be issued without any charges.

 

ङ)   पॉलिसी दस्तावेज,प्रस्तावकर्ताद्वाराप्रस्तुत कीगयी ई-मेलआईडी को भेजाजाय।

e) Policy document shall be sent to the email idsubmitted by the proposer.

 

छूट 30दिसंबर, 2021 तकजारी सभी पॉलिसियोंके लिए वैधहोगी।

Theexemption shall be valid for all policies issued up to 30th September 2021.

 

(वी.जयन्त कुमार / V.Jayanth Kumar)

मुख्यमहाप्रबंधक / ChiefGeneral Manager

 

  • Download


  • file icon

    Issuance of Electronic Policies, Mar 2021.pdf

    ३५ KB