Document Detail

Title: सभी गैर-जीवन बीमाकर्ताओं
Reference No.: आईआरडीएआई/एनएल/जीडीएल/विविध/131/08/2018
Date: 20/08/2018
कर्नाटक राज्य में हाल में (अगस्त 2018) आई बाढ़ के पीड़ितों के बीमा दावों सं, Aug 2018

जैसा कि आपकोविदित है, कोडगु सहित कर्नाटकराज्य के कुछ जिलोंमें हाल में आईबाढ़ के कारण जानऔर माल को अत्यधिकहानि पहुँची है।हमारे लिए पात्रदावों का पंजीकरणऔर निपटान सुनिश्चितकरते हुए उक्तराज्य की प्रभावितबीमाकृत जनता कीकठिनाइयाँ कम करनेके लिए तत्कालकदम उठाने की तुरंतआवश्यकता है।

 

2.आपको सूचितकिया जाता है किआप निम्नलिखितप्रकार से दावोंके त्वरित पंजीकरणऔर निपटान के लिएतत्काल कार्रवाईप्रारंभ करे :

 

i. कृपयाएक वरिष्ठ अधिकारीको नामित करेंजो उक्त राज्यके लिए केन्द्रीय(नोडल) अधिकारीके रूप में कार्यकरेगा तथा जो कर्नाटकमें सूचित कियेगये सभी पात्रदावों के निपटानका समन्वय करेगा/ इसमें शीघ्रतालायेगा। उक्त अधिकारीके संपर्क का विवरणहमें भी सूचितकरें और इसका उचितप्रचार किया जाए।

 

ii.यदि कोई मृत्युदावे हों तथा शरीरप्राप्त न होनेआदि के कारण मृत्युप्रमाणपत्र प्राप्तकरने में कठिनाईहो तो जम्मू व कश्मीरकी बाढ़ के मामलेमें अनुसरण कीगई प्रक्रिया{गृह मंत्रालयकी अधिसूचना,जीओआई, सं.1/12/2014-वीएस (सीआरएस) दिनांक12.09.2014 - जिसका पालनतमिलनाडु में बाढ़आने पर किया गयातथा इसका अनुसरणकेरल में हाल मेंआई बाढ़ की नवीनतमस्थिति में भीकिया जा रहा है}पर विचार कियाजाए।

 

iii.इस प्रयोजनके लिए स्थापितकार्यालयों /शिविरों केविवरण का प्रचारप्रेस में तथाराज्य सरकार केमाध्यम से कियाजाए जिससे दावोंका फाइलिंग कियाजा सके।

 

iv.यह सुनिश्चितकरने की आवश्यकताहै कि सभी दावोंका सर्वेक्षण तत्कालकिया जाए तथा दावाभुगतान / खातागतभुगतानों का संवितरणशीघ्र किया जाए।

 

v.प्रभावित जिलोंमें पर्याप्त संख्यामें सर्वेक्षकोंकी नियुक्ति तत्कालकी जाए।

 

vi.आपसे यह भी अनुरोधहै कि आप अपने द्वाराकिये गये उपायोंपर उचित रूप सेविशेष बल देतेहुए उक्त राज्यमें विस्तृत जागरूकताअभियान चलाएँ।

 

3.हानि की मात्राका आकलन करने केलिए सभी गैर-जीवन बीमाकर्ताओं(स्टैंडलोनस्वास्थ्य बीमाकर्ताओंसहित) को सूचितकिया जाता है किवे (गूगल डॉकके माध्यम से जिसकासाझा आपके साथशीघ्र ही कियाजाएगा) संलग्नफार्म में दैनिकआधार पर कर्नाटकमें बीमा दावोंसे संबंधित सूचनाप्रस्तुत करें।

 

4.आपसे अनुरोधहै कि आप बाढ़ सेप्रभावित क्षेत्रोंमें दावों के शीघ्रनिपटान के लिएअत्यावश्यक कदमउठाएँ तथा इसकाविवरण ऊपर सूचितकिये अनुसार प्रस्तुतकरें।

 

पी. जे. जोसेफ

सदस्य (गैर-जीवन)

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Guidelines on Insurance claims of the victims of recent floods (August 2018, Aug 2018.pdf

    ९८ KB