Document Detail

Title: प्रति, सभी सर्वेक्षक और संभावित आवेदक,
Reference No.: आईआरडीए/एसयूआर/सीआईआर/एमआईएससी/103/07/2018
Date: 06/07/2018
आईआरडीआईआई बैंक खातों में भुगतान, Jul 2018

प्रति,  

सभी सर्वेक्षक और संभावित आवेदक,

विषय: आईआरडीआईआई बैंक खातों में भुगतान।

यह इसके द्वारा सभी संबंधितों की नोटिस में लाया जाता है कि आईआरडीएआई बैंक खातों में किया जानेवाला कोई भी विप्रेषण (रेमिटेंस) निम्नलिखित विवरण के अनुसार किया जाएगा तथा प्राधिकृत (डेजिग्नेटेड) खातों में ही अदा किया जाएगा।

बैंक खाता सं

खाते का नामकरण

भुगतान की प्रकृति

बैंक का नाम / बैंक शाखा/आईएफएससी

076202000003000

आईआरडीए

1. सर्वेक्षकों से संबंधित सभी शुल्क

2. समय-समय पर लागू अन्य शुल्क।

इंडियन ओवरसीज बैंक, पार्लियामेंट स्ट्रीट शाखा,

नई दिल्ली

IOBA0000762

860120110000682

आईआरडीआईआई

अर्थदंड प्राप्ति

सभी विनियमित इकाइयों पर प्राधिकरण द्वारा लगाया गए सभी अर्थदंड

बैंक ऑफ इंडिया

बशीर बाग शाखा

BKID0008601

इसके अलावा, सभी संबंधितों को यह भी सूचित किया जाता है कि वे उपर्युक्त बैंक खातों में किये गये किसी भी विप्रेषण के लिए आईआरडीएआई के लेखा विभाग को विप्रेषण करने के दिन accounts at irda dot gov dot in पर अनुबंध-I में निर्धारित फार्मेट में सूचित करें तथा उसकी एक प्रति surveyors at irda dot gov dot in को अंकित करें।

उपर्युक्त पुष्टीकरण के बिना उपर्युक्त खातों में किया गया कोई भी विप्रेषण आईआरडीएआई द्वारा हिसाब में नहीं लिया जाएगा।

यह परिपत्र तत्काल प्रभाव से जारी किया जाता है।

(सुरेश माथुर)

कार्यकारी निदेशक

अनुबंध -I

लेखा विभाग और सर्वेक्षक विभाग को जानकारी प्रदान करने के लिए प्रारूप:

 

आईआरडीएआई खाता संख्या

 

संस्था का नाम

 

संस्था का प्रकार 

 

प्रेषण की प्रकृति

 

राशि (₹)

 

वर्ष जिसके लिए प्रेषण किया गया है

 

आदाता बैंक और शाखा

 

आदाता खाता संख्या

 

आदाता खाता नाम

 

प्रेषण की तिथि 

 

प्रेषण की विधि(एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस)

 

लेनदेन की यूटीआर / संदर्भ संख्या

 

 

 

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Payments to IRDAI Bank Accounts, Jul 2018.pdf

    १३३ KB