Document Detail

Title: अधिसूचना
Reference No.: --
Date: 04/11/2017
वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मोटर अन्य पक्ष प्रीमियम दरों के निर्धारण के संब, Nov 2017

वित्तीयवर्ष 2018-19 के लिए मोटरअन्य पक्ष प्रीमियमदरों के निर्धारणके संबंध में संविदाआधार पर बीमांकिकपरामर्शदाता कीनियुक्ति

 

आईआरडीएआई नेदिनांक 15 अप्रैल2011 की अपनी अधिसूचनासं. आईआरडीए/एनएल/ एनटीएफएन/एमओटीपी/066/04/2011 के अनुसार वार्षिकतौर पर मोटर अन्यपक्ष बीमा रक्षाओके लिए प्रीमियमदरों की समीक्षाकरने का निर्णयकिया तथा आईआरडीएअधिनियम, 1999 कीधारा 14(2)(i) के अंतर्गतप्राधिकरण मेंनिहित शक्तियोंका प्रयोग करतेहुए प्राधिकरणने 17 अप्रैल2017 के परिपत्रसंदर्भः आईआरडीए/एनएल/ एनटीएफएन/एमओटीपी/ 089/04/2017 के द्वारा 1 अप्रैल 2017 सेमोटर अन्य पक्षदेयता बीमा रक्षाओंके लिए लागू प्रीमियमदरों को अधिसूचितकिया।

 

आई#2310;रडीएआई वित्तीयवर्ष 2018-19 के लिए मोटरअन्य पक्ष प्रीमियमदरों के निर्धारणकेसंबंध में संविदापर परामर्शदाता (कन्सल्टेंट)के रूप में कार्यकरने के लिए वैयक्तिकबीमांकक अथवा बीमांकिकफर्म से आवेदनआमंत्रित करताहै।

 

निम्नलिखित मानदंडोंको पूरा करनेवालेवैयक्तिक बीमांककोंअथवा निम्नलिखितमानदंडों को पूराकरनेवाले बीमांककोंका नियोजन करनेवालेफर्मों पर विचारकिया जा सकता है।

 

1. कार्य का विस्तार

बीमांकक/ बीमांककोंका फ़र्म निम्नलिखितकार्य निष्पादितकरने के लिए प्राधिकरणके संबंधित अधिकारियोंके साथ कार्य करेगाः

1.1    मोटर वाहनवर्गीकरण-वार डेटा की समीक्षा।

1.2    डेटा कीगुणवत्ता, यथार्थताऔर वैधता के संदर्भमें मोटर टीपीप्रीमियम का निर्धारणकरने के लिए प्रयुक्तपद्धतियों का अभिलेखन।

1.3    वित्तीयवर्ष 2018-19 के लिए मोटरअन्य पक्ष देयताबीमा रक्षा केलिए प्रीमियम दरोंका निर्धारण।

1.4    निर्धारितसमय-सीमा के अंदरवैयक्तिक बीमांककअथवा फर्म का प्रतिनिधित्वकरनेवाले बीमांकक,जैसा लागू हो,के द्वारा विधिवत्प्रमाणित रिपोर्टेंप्राधिकरण को प्रस्तुतकरना।

1.5    चयनित बीमांकक/ बीमांकिकफर्म को प्राधिकरणद्वारा निर्णीतरूप में चर्चाओं/बैठकों में उपस्थितहोना होगा।

1.6    चयनित बीमांकक/ बीमांकिकफर्म दायर कियेगये मुकदमों(यदि कोई हों)में प्राधिकरणके साथ सहयोग करेगातथा उसे इस परियोजनाके लिए उसके द्वाराकिये गये विश्लेषणके संबंध में यदिआवश्यक हो तो न्यायालयमें अभिसाक्ष्यदेना होगा तथायह उक्त संविदाअवधि से आगे जासकता है।

 

2. योग्यता

वैयक्तिकबीमांकक के मामलेमें,वह भारतीय बीमांककसंस्थान (आईएआई)अथवा आईएआई केसाथ पारस्परिकमान्यता रखनेवालेकिसी अन्य संस्थानका फ़ेलो होगा/होगी।

 

बीमांकिकफर्म के मामलेमें,फर्म के पासउपर्युक्त योग्यताको पूरा करनेवालाकम से कम एक बीमांककअवश्य होना चाहिए।

 

3.  व्यवसायका प्रमाणपत्र (सीओपी)

बीमांककके पास किसी साधारण(जनरल)बीमाकर्ता केनियुक्त बीमांककके रूप में कार्यकरने के लिए आईएआईद्वारा जारी कियागया विधिमान्यसीओपी (सर्टिफिकेटऑफ़ प्रैक्टिस)होना चाहिए।

 

4.  आयु

27-11-2017 (अर्थात्आवेदन प्रस्तुतकरने की अंतिमतारिख) को अधिकतमआयु 70 वर्ष सेअधिक नहीं होनीचाहिए।

 

5.  व्यावहारिकअनुभव

5.1    बीमांककके पास 27-11-2017 को साधारणबीमा में योग्यताके बाद का (पोस्ट-क्वॉलिफ़िकेशन)कम से कम 5 वर्ष का अनुभवहोना चाहिए।

5.2    बीमांककको चाहिए कि वहनियुक्त बीमांकक, मुख्यबीमांकक, प्रमाणकबीमांकक के रूपमें कार्य कर चुका/चुकी हो अथवासाधारण बीमा केदायरे में पूर्वमें संबंधित क्षेत्रमें इसी प्रकारका कार्य कर चुका/चुकी हो।

6.  अन्य

6.1    बीमांककको भारत में किसीबीमा कंपनी काकर्मचारी नहींहोना चाहिए।

6.2    तथापि, वह किसीबीमा कंपनी केलिए परामर्शदाताऔर/या परामर्शीबीमांकक के रूपमें कार्य कर सकताहै/ कर सकतीहै।

6.3    उपर्युक्तकार्य करने केलिए बीमांकक केपास पर्याप्त बीमांकिकसंसाधनों तक पहुँचहोनी चाहिए।

6.4    इस अधिसूचनाके प्रत्युत्तरमें आईआरडीएआईके दिनांक 31 मार्च2017 के परिपत्रसंदर्भः आईआरडीए/एसीटीएल/एमआईएससी/एमआईएससी/074/03/2017के अनुसार साधारणबीमा के लिए बीमांककोंका पैनल भी आवेदनकर सकता है।

6.5    आवेदक बीमांकक/ बीमांकिकफर्म के लिए प्राधिकरणअथवा संबंधित व्यक्तियोंके कब्जे में स्थितसूचना अथवा दस्तावेजोंतक पहुँच होगी,यदि ऐसी पहुँचआवश्यक हो अथवावह परियोजना केनियत कार्य केप्रभावी समापनके लिए किसी भीप्राधिकृत व्यक्ति/व्यक्तियों सेकिसी भी सूचनाकी अपेक्षा करसकता है/ करसकती है। चयनितउम्मीदवार/ फर्म से अपेक्षितहै कि वह परियोजनाका प्रारंभ करनेसे पहले एक अप्रकटीकरणकरार निष्पादितकरे।

6.6    संविदागतआधार पर वैयक्तिकबीमांकक अथवा बीमांकिकफर्म की नियुक्तिके बावजूद आईआरडीएआईके पास यह कार्यकरने के लिए अपनेद्वारा किये जानेवाले निर्णय केअनुसार किसी अन्यविशेषज्ञ को नियुक्तकरने का अधिकारसुरक्षित है।

6.7    वैयक्तिकबीमांकक अथवा बीमांकिकफर्म की परामर्शीआधार पर नियुक्तिएक अस्थायी गैर-आधिकारिकस्वरूप की है तथाउक्त नियुक्तिकोई कारण दियेबिना एक महीनेकी नोटिस देनेके द्वारा किसीभी ओर से लिखितसूचना देते हुएनिरस्त अथवा समाप्तकी जा सकती है।

6.8    भारतीयबीमांकक / बीमांकिकफर्म को वरीयतादी जाएगी।

6.9    परामर्शदातासंविदा में कीगई व्यवस्था कोछोड़कर नियत कार्यके संबंध में कोईपारिश्रमिक प्राप्तनहीं करेगा।

6.10  परामर्शदाताऐसा कोई समनुदेशनस्वीकार नहीं करेगाजिसके कारण आईआरडीएआईके साथ हित का कोईसंघर्ष उत्पन्नहो।

 

7.  चयन की विधिःचयनकी पद्धति निम्नानुसारहोगीः

7.1    पात्रताके मानदंडों औरउनके समर्थन मेंप्रस्तुत दस्तावेजोंकी प्रतियों केसंदर्भ

में छानबीनके बाद आवेदनोंकी चयनित सूची (शॉर्टलिस्ट) बनाईजाएगी।

7.2    अंतिम चयनचयनित सूची मेंसम्मिलित आवेदकोंकी वित्तीय बोलीके आधार पर

होगा। आवेदकोंसे अपेक्षित हैकि वे अधिसूचनामें उल्लिखित कार्यके विस्तार केलिए सभी करों, परिवहन,आवास, आदिको मिलाकर समेकितव्यावसायिक प्रभारोंके लिए अपनी वित्तीयबोली का प्रस्तावकरें।

7.3    चयन के सभीस्तरों पर सक्षमप्राधिकारी कानिर्णय अंतिम औरबाध्यकारी

होगा तथा इस संबंधमें किसी भी पत्र-व्यवहारपर विचार नहींकिया जाएगा।

 

8.  कार्यावधिः

संविदातब तक विधिमान्यहोगी जब तक टीपीप्रीमियम दरोंको अंतिम रूप नहींदिया जाता और अंतिमदरें प्राधिकरणकी वेबसाइट परप्रकाशित नहींकी जातीं। तथापि, बीमांकक/बीमांकिक फर्मद्वारा 31.01.2018 तकअंतिम रिपोर्टप्रस्तुत की जाएगी।समय परियोजना कासर्वाधिक महत्वपूर्णतत्व है तथा परियोजनाके नियत कार्यके समापन के लिएनिर्धारित समय-सीमाओं का पालनकिया जाना चाहिए।

 

9.  आवेदन कैसेकरें :

9.1    उम्मीदवार/ फर्मजो पात्रता केमानदंडों को पूराकरते हैं, पूर्णतयाअनुबंध `~अथवा अनुबंध`बी~, जैसालागू हो, मेंआवेदन कर सकतेहैं।

9.2    वित्तीयबोली को अनुबंध `सी~ में सभी पहलुओंमें भरा जाना चाहिएतथा एक अलग मुहरबंदलिफाफे में रखाजाना चाहिए औरउसपर वित्तीयवर्ष 2018-19 के लिएमोटर अन्य पक्षप्रीमियम दरोंके निर्धारण केसंबंध में संविदाआधार पर बीमांककपरामर्शदाता कीनियुक्ति के लिएआवेदनवित्तीयबोली लिखाजाना चाहिए।

9.3    आवेदन औरऊपर उल्लिखित वित्तीयबोली को एक अलगमुहरबंद लिफाफेमें रखा जाना चाहिएऔर उसपर वित्तीयवर्ष 2018-19 के लिएमोटर अन्य पक्ष प्रीमियमदरों के निर्धारणके संबंध में संविदाआधार पर बीमांककपरामर्शदाता कीनियुक्ति के लिएआवेदन लिखा जानाचाहिए तथा निम्नलिखितपते पर साधारणडाक/स्पीड पोस्टके जरिये भेजाजाना चाहिएः

 

कार्यकारीनिदेशक (सामान्य)

भारतीय बीमाविनियामक और विकासप्राधिकरण

तृतीय तल, परिश्रम भवन,बशीर बाग,

हैदराबाद-500004.

 

आवेदन प्राप्तकरने की अंतिमतारीख 27-11-2017 को अपराह्न4 बजे तक है।

 

9.4 चयनितसूची (शॉर्टलिस्ट) मेंसम्मिलित आवेदकोंकी वित्तीय बोलियाँऐसे दिनांक औरसमय पर खोली जाएँगीजिसकी सूचना चयनितसूची में सम्मिलितउन आवेदकों कोई-मेल द्वारादी जाएगी जो इसअवसर पर अपने खर्चसे उपस्थित होनाचाहेंगे। यदि कोईप्रतिनिधि प्रतिनियुक्तकिया जाता है,तो उसे अपनेसाथ आवेदक / प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ताद्वारा हस्ताक्षरितएक प्राधिकार-पत्र लाना चाहिए।

 

 

  • Download


  • file icon

    Appointment of Actuarial Consultant on contract basis in connection with de, Nov 2017.pdf

    ३०९ KB
  • file icon

    Appointment of Actuarial Consultant on contract basis in connection with de.zip

    ५६ KB