Document Detail

Title: परिपत्र
Reference No.: आईआरडीएआई/एसीटी/सीआईआर/एमआईएससी/180/07/2020
Date: 07/07/2020
एक्चुअरीज का पैनल - रुचि की अभिव्यक्ति

परिपत्र सं. आईआरडीएआई/एसीटी/सीआईआर/विविध/180/07/2020  दिनांकः 7 जुलाई 2020

विषयः बीमांककों का पैनल – अभिरुचि की अभिव्यक्ति

आईआरडीए अधिनियम, 1999 की धारा 14(2)(ङ) और आईआरडीएआई (नियुक्त बीमांकक) विनियम, 2017 के विनियम 6 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) इसके द्वारा एक बीमांककों का पैनल बनाने के लिए बीमांककों से अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित करता है।

उक्त पैनल में सम्मिलित बीमांककों की सेवाओं का उपयोग बीमाकर्ताओं द्वारा उपर्युक्त विनियमों के विनियम 6(क) के अनुसार यथावर्णित स्थिति के अंतर्गत विनियामक बीमांकिक कार्य संचालित करने के प्रयोजनों के लिए किया जा सकता है। कार्य के मुख्य विषय अनुबंध 1 में दिये गये हैं तथा कार्य का विवरण और उसपर संबंधित परिचालनगत प्रक्रिया आवश्यकताओं के आधार पर समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित की जाएगी।

उन बीमांककों सहित जो सीमित देयता भागीदारी (जब तक बीमांकक अधिनियम, 2006 की धारा 39 द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया गया हो) को सम्मिलित करते हुए भागीदारी फर्मों के भागीदार हैं, संलग्न अनुबंध 1 में उल्लिखित पात्रता मानदंड पूरे करनेवाले इच्छुक बीमांकक अपनी अभिरुचि व्यक्त करते हुए आवेदन संलग्न फार्मेट आईआरडीएआई-पीए2 में विषय की लाइनः बीमांककों का पैनल के साथ panel.actuaries@irdai.gov.inको ई-मेल के माध्यम से 28 जुलाई 2020 को अथवा उससे पहले प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही, दस्तावेजों की हार्ड प्रतियाँ डाक/ कूरियर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजी जाएँ :

श्री एस. पी. चक्रवर्ती, महाप्रबंधक, आईआरडीएआई

सर्वे सं. 115/1, फाइनैंशियल डिस्ट्रिक्ट, नानकरामगूडा

हैदराबाद-500032

के. गणेश

सदस्य (जीवन)

अनुलग्नकः अनुबंध I    

अनुबंध I: बीमांककों का पैनल

  1. प्रस्तावना

    1. इसके नीचे पैरा 3 में दिये गये मानदंड पूरे करनेवाले बीमांकक बीमांककों के पैनल में सूचीबद्ध किये जाने के लिए संपूर्ण जानकारी के साथ फार्मेट आईआरडीएआई-पीए2 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
    2. जीवन, साधारण और स्वास्थ्य बीमा खंडों के संबंध में अलग पैनल प्रकाशित किये जाएँगे। प्रत्येक पैनल का कार्यकाल उसकी अधिसूचना की तारीख से प्रभावी रूप में तीन वर्ष की अवधि के लिए विधिमान्य होगा। तथापि, पैनल के प्रचलन के दौरान प्राधिकरण समय-समय पर उक्त पैनल को संशोधित अथवा अद्यतन कर सकता है।

  1. कार्य के मुख्य विषयः

2.1 प्रत्येक तिमाही अथवा वित्तीय वर्ष, जैसा लागू हो, के अंत में बीमांकिक देयता/आरक्षित निधियों और शोधक्षमता मार्जिन का अनुमान लगाना और साथ ही, वर्तमान विनियमों और अन्य मानदंडों के अनुसार बीमांकिक रिपोर्टें तैयार करना और प्रस्तुत करना।

2.2 बीमाकर्ताओं द्वारा प्राधिकरण के पास फाइल किये गये उत्पादों का प्रमाणीकरण और पुनरीक्षण।

2.3 पैनल में सम्मिलित बीमांकक आईआरडीएआई (नियुक्त बीमांकक) विनियम, 2017 तथा अन्य संबंधित विनियमों और मानदंडों सहित, वर्तमान विनियामक ढाँचे के अंदर कार्य करेगा।

2.4 पैनल में सम्मिलित बीमांकक भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा निर्धारित व्यावसायिक मार्गदर्शन और मानकों का अनुपालन करते हुए कार्य करेगा।

2.5 प्राधिकरण किसी बीमांकक को किसी भी बीमाकर्ता की वित्तीय स्थिति की जाँच-पड़ताल करने अथवा बीमाकर्ताओँ के उत्पादों पर राय सहित बीमा कंपनी के मूल्यांकन पर अथवा किसी भी बीमाकर्ता से संबंधित किसी अन्य बीमांकिक पहलू पर राय देने के लिए भी सूचित कर सकता है।

  1. बीमांककों के पैनल में सम्मिलित करने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंडः

आवेदकः

  1. साधारणतः भारत का निवासी होगा
  2. बीमांकक अधिनियम, 2006 की धारा 2 की उप-धारा (1) के खंड (क) में यथापरिभाषित बीमांकक होगा।
  3. अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) सूचित करने की तारीख की स्थिति के अनुसार पुनर्बीमा (जीवन) सहित, जीवन बीमा खंड में सम्मिलित किये जाने के लिए निम्नलिखित अपेक्षाएँ पूरी करेगाः
  • जीवन बीमा में विशेषज्ञता विषय के रूप में उत्तीर्ण हो। वर्तमान में, विशेषज्ञता से भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा यथानिर्धारित विशेषज्ञ अनुप्रयोग स्तरीय विषय अभिप्रेत होगा।
  • जीवन बीमा उद्योग में कम से कम 10 वर्ष के संबंधित अनुभव से युक्त हो जिसमें से कम से कम 5 वर्ष फेलोशिप के बाद का अनुभव हो।
  •  किसी जीवन बीमाकर्ता के वार्षिक सांविधिक मूल्यांकन में फेलोशिप के बाद का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव से युक्त हो।
  1. अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) सूचित करने की तारीख की स्थिति के अनुसार पुनर्बीमा (साधारण बीमा) सहित, साधारण बीमा खंड में सूचीबद्ध किये जाने के लिए निम्नलिखित अपेक्षाएँ पूरी करेगाः
  • साधारण बीमा में विशेषज्ञता विषय में उत्तीर्ण हो। वर्तमान में, विशेषज्ञता से भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा यथानिर्धारित विशेषज्ञ अनुप्रयोग स्तरीय विषय अभिप्रेत होगा।
  • साधारण बीमा उद्योग में कम से कम 7 वर्ष का संबंधित अनुभव प्राप्त हो जिसमें से कम से कम 2 वर्ष फेलोशिप के बाद का अनुभव होगा।
  •  किसी साधारण बीमाकर्ता के वार्षिक सांविधिक मूल्यांकन में कम से कम 1 वर्ष का फेलोशिप के बाद का अनुभव प्राप्त हो।
  1. अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) सूचित करने की तारीख को स्वास्थ्य बीमा खंड में सूचीबद्ध किये जाने के लिए निम्नलिखित अपेक्षाएँ पूरी करेगाः
  • स्वास्थ्य अथवा साधारण बीमा में विशेषज्ञता विषय उत्तीर्ण हो। वर्तमान में, विशेषज्ञता से भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा यथानिर्धारित विशेषज्ञ अनुप्रयोग स्तरीय विषय अभिप्रेत होगा।
  • स्वास्थ्य अथवा साधारण बीमा उद्योग में कम से कम 7 वर्ष का संबंधित अनुभव प्राप्त हो, जिसमें से 2 वर्ष कम से कम फेलोशिप के बाद का अनुभव होगा।
  •  किसी स्वास्थ्य बीमाकर्ता अथवा साधारण बीमाकर्ता के वार्षिक सांविधिक मूल्यांकन के संबंध में कम से कम 1 वर्ष का फेलोशिप के बाद का अनुभव प्राप्त हो।

आवेदकः

  1. भारत में किसी बीमाकर्ता अथवा पुनर्बीमाकर्ता का कर्मचारी नहीं होगा।
  2. भारत में किसी बीमाकर्ता अथवा पुनर्बीमाकर्ता का नियुक्त बीमांकक नहीं होगा।
  3. व्यावसायिक आचरण का उल्लंघन अथवा अन्य कदाचार नहीं किया हो।
  4. भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा जारी विधिमान्य व्यवसाय प्रमाणपत्र (सीओपी) धारण करता हो।
  5. ईओआई सूचित करने की तारीख की स्थिति के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होगा।

  1. अन्य शर्तें :
  1. पैनल बीमांकक के कर्तव्यों और कार्यों एवं उसके द्वारा धारित किसी अन्य पद के कर्तव्यों और कार्यों के बीच हितों का कोई संघर्ष नहीं होना चाहिए।
  2. पैनल बीमांकक के पास विनियामक और सांविधिक कार्य, जैसे नये उत्पादों, आरक्षित निधियों और शोधक्षमता मार्जिन अनुपात के प्रमाणीकरण एवं प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए बीमांकिक विवरणियाँ तैयार करने के लिए नियुक्त बीमांककों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्य संचालित करने हेतु पर्याप्त बीमांकिक संसाधनों तक पहुँच होनी चाहिए।
  3. पैनल बीमांकक के लिए व्यावसायिक शुल्क बीमाकर्ताओं द्वारा अदा किया जाएगा।
  4. अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) में बीमांकक विशिष्ट रूप से उल्लेख करे कि – क्या वह जीवन बीमा अथवा साधारण बीमा अथवा स्वास्थ्य बीमा खंड के लिए आवेदन कर रहा/रही है या एक से अधिक पैनल के लिए आवेदन कर रहा/रही है।
  5. पैनल बीमांकक प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये विनियमों, दिशानिर्देशों, परिपत्रों की सीमा के अंदर तथा समय-समय पर भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा निर्धारित व्यावसायिक मार्गदर्शन और मानकों के अनुरूप कार्य करेगा। प्राधिकरण के विनियमों, दिशानिर्देशों और परिपत्रों एवं सामान्य रूप से स्वीकृत व्यावसायिक मानकों के अननुपालन को अत्यंत गंभीरतापूर्वक देखा जाएगा। ऐसे मामलों में पैनल बीमांकक के विरुद्ध उचित समझे गये रूप में उपयुक्त कार्रवाई करने का अधिकार प्राधिकरण के पास सुरक्षित है।
  6. इस अनुबंध के अंतर्गत किसी भी उपबंध को लागू करने अथवा उसका अर्थ लगाने में उत्पन्न होनेवाली किसी भी शंका अथवा कठिनाई को दूर करने के लिए प्राधिकरण का अध्यक्ष उपयुक्त स्पष्टीकरण जारी कर सकता है अथवा आवश्यक समझे गये रूप में इस अनुबंध को आशोधित कर सकता है।
  7. अधूरे आवेदन अस्वीकृत किये जा सकते हैं। 
  8. पैनल के चयन में प्राधिकरण का निर्णय अंतिम होगा।

-----------

फार्म आईआरडीएआई – पीए2

बीमांकक का विवरण

1.

बीमांकक का नाम

2.

साधारण रूप से भारत का नागरिक है (समर्थक दस्तावेजों की एक स्वयं-साक्ष्यांकित प्रति प्रस्तुत की जाए)

3.

यदि किसी फर्म के साथ भागीदारी में है, तो बीमांकिक फर्म का नाम और पता

4.

बीमांकक का पूरा कार्यालयीन / आवासीय पता, टेलीफोन नंबर और ई-मेल आईडी के साथ

5.

जन्म-तिथि और ईओआई की सूचना देने की तारीख को पूरी की गई आयु (पिछले जन्मदिन को आयु)

6.

कृपया पैनल का क्षेत्र विनिर्दिष्ट करें जिसके लिए आवेदन किया गया है

जीवन/साधारण/स्वास्थ्य। (यदि एक से अधिक पैनल के लिए आवेदन किया जा रहा है, तो पैनल के संबंधित क्षेत्र के लिए आईआरडीएआई-पीए2 फार्म अलग से प्रस्तुत किया जाएगा।)

7.

व्यावसायिक योग्यताएँ

8.

आईएआई से फेलोशिप प्राप्त करने की तारीख (स्वयं-साक्ष्यांकित फेलोशिप प्रमाणपत्र की प्रति संलग्न की जाए)

9.

वर्तमान में एसए स्तर पर उत्तीर्ण विशेषज्ञता विषय। विषय की संख्या के साथ उत्तीर्ण विशिष्ट विषय का उल्लेख करें (फेलोशिप प्रमाणपत्र की स्वयं-साक्ष्यांकित प्रति सहित, एसए स्तरीय विषय उत्तीर्ण करने के स्वयं-साक्ष्यांकित प्रमाण की प्रति संलग्न की जाए)।

10.

क) संबंधित कुल अनुभव का विवरण

ख) संबंधित योग्यता के बाद के अनुभव का विवरण

ग) वार्षिक सांविधिक मूल्यांकन के संबंध में योग्यता के बाद के अनुभव का विवरण

(उपर्युक्त सभी के लिए विवरण वर्तमान स्थिति और नियुक्तियों सहित संलग्न करें जिनमें विशिष्ट तारीखें और निष्पादित कार्य का सारांश तथा धारित पद और अन्य संबंधित विवरण जैसे व्यवसाय की श्रेणी, नियोक्ता का नाम आदि शामिल किये जाने चाहिए)

11.

किन्हीं अन्य फर्मों अथवा कंपनियों के नाम, संस्थापन के देश, पते और प्रधान कार्यकलाप जिनमें आवेदक एक निदेशक, भागीदार, स्वामी, कर्मचारी, परामर्शदाता, समकक्ष समीक्षक, लाभ- सहित समिति में स्वतंत्र बीमांकक, नियुक्त बीमांकक का मेंटर रहा हो, पैनल बीमांकक के रूप में कार्य किया हो अथवा किसी भी प्रकार से संबद्ध रहा हो

12.

भारत में या अन्यत्र अपराधों के लिए किसी आपराधिक दोषसिद्धि का विवरण (दोनों वैयक्तिक और बीमांकिक फर्म के लिए)

13.

क्या आवेदक को पिछले दस वर्षों के दौरान दिवालिया निर्णीत किया गया है? यदि हाँ, तो विवरण दें।

14.

क्या आवेदक पर किसी व्यावसायिक निकाय या  किसी बीमा विनियामक द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई की गई है? यदि हाँ, तो विवरण दें।

15.

विनिर्दिष्ट करें कि क्या कोई अनुशासनिक कार्रवाई / शिकायतें लंबित हैं (यदि हाँ, तो विवरण प्रस्तुत करें)

16.

उन सभी संस्थानों की सदस्यता आईडी संख्याएँ दें जिनमें बीमांकक ने वैयक्तिक बीमांकक के रूप में अर्हता प्राप्त की है

17.

उल्लेख करें कि क्या सीओपी धारित कर रहे/ रही हैं

18.

यदि हाँ, तो व्यवसाय की किस श्रेणी के अंतर्गत (सीओपी की स्वयं-साक्ष्यांकित प्रति संलग्न की जाए)

19.

वह तारीख जब तक सीओपी विधिमान्य है

20.

उपलब्धियाँ तथा वर्तमान में और पूर्व में धारित विशेष पद

21.

क्या आवेदक ईओआई की सूचना देने की तारीख से पिछले एक वर्ष के दौरान किसी भी क्षमता में भारत में किसी बीमा कंपनी के पास नियोजित / के साथ संबद्ध रहा/रही है (यदि हाँ, तो विवरण दें)

22.

विनिर्दिष्ट करें कि क्या नियत कार्य करने के लिए पर्याप्त बीमांकिक संसाधनों तक पहुँच उपलब्ध है (व्यक्तियों, उनकी अर्हता, आदि के बारे में पूरा विवरण दिया जाए)

प्रमाणीकरण / घोषणाः

मैं इसके द्वारा पुष्टि करता हूँ/करती हूँ तथा प्रमाणित करता हूँ/करती हूँ कि इस फार्म में दी गई सूचना मेरी अधिकतम जानकारी के अनुसार पूर्ण, वास्तविक एवं सही है।

बीमांकक के हस्ताक्षर

प्रधान अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित, यदि बीमांकक किसी बीमांकिक फर्म का कर्मचारी है।

अनुलग्नकः यथोपरि

स्थानः

दिनांकः

  • Download


  • file icon

    Panel of Actuaries – Expression of Interest_Circular.pdf

    २.५ MB