Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: --
Date: 08/03/2021
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में पूर्ण-कालिक सदस्य (वित्त एवं नि

भारतसरकार

वित्तमंत्रालय

वित्तीयसेवाएं विभाग

जीवन दीपभवन,द्वितीय तल,

संसदमार्ग, नईदिल्ली-110001

 

भारतीयबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण मेंपूर्ण-कालिकसदस्य (वित्तएवं निवेश) केपद परनियुक्तिहेतु आवेदनआमंत्रित करनाI

 

भारतीयबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण(इरडाई) की स्‍थापनाबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरणअधिनियम, 1999 केतहत की गई है। प्राधिकरणमेंपूर्ण-कालिकसदस्य (वित्तएवं निवेश) केपद के लिएपात्र अभ्‍यर्थियोंसे आवेदनआमंत्रित किएजाते हैं।

पूर्णकालिक सदस्य(वित्त एवंनिवेश) कोसमेकित वेतनऔर भत्‍ते बिनाआवास और वाहनकी सुविधा के 4.00लाख रूपयेप्रतिमाहहोंगेI विस्तृतनिबंधन एवंशर्तें वित्तीयसेवाएं विभाग कीवेबसाइट http://financialservices.gov.in तथा प्राधिकरणकी वेबसाइट http://www.irdai.in परउपलब्‍ध हैंI

आवेदन प्राप्‍तहोने की अंतिमतारीख 4अप्रैल 2021 है*

 

श्रीविनोद कुमार

अवर सचिव, भारतसरकार

वित्तीयसेवाएं विभाग

वित्तमंत्रालय

कमरा सं. 10, जीवनदीप भवन, द्वितीयतल,

संसदमार्ग, नईदिल्ली-110001

दूरभाषः23748788

 

 

 

 

 

 

भारतीयबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण (इरडाई)मेंपूर्ण-कालिकसदस्य (वित्तएवं निवेश) केपद के लिएआवेदनआमंत्रित किएजाते हैंI

 

1. अर्हतातथा अनुभवः

(क)   आवेदकोंको निपुण, सत्यनिष्ठऔर ख्यातिप्राप्त होनाचाहिए जिन्‍हेंजीवन बीमा, साधारण बीमा,बीमांकिकी, वित्त, अर्थशास्‍त्र, विधि, लेखाविधि,प्रशासन औरकिसी अन्‍यविषय, जोकेंद्र सरकारके विचार मेंप्राधिकरण केलिए उपयोगी हो,की जानकारीऔर अनुभव हो।

(ख)   आवेदकको वित्त तथानिवेश में कमसे कम 25 वर्ष काअनुभव होनाचाहिए,जिसमें तीनवर्ष का अनुभवभारतीयरिजर्व बैंकअथवा उसकेसमकक्ष वित्तीयसंस्थाओं/विनियामकीयनिकाय मेंवरिष्ठ स्तरपर हो जोमुख्यमहाप्रबंधकके पद से न्‍यूनन हो।

(ग)    आवेदकको भारत कानागरिक होनाचाहिए।

इसकेअतिरिक्त,

(i)     आवेदकको संबंधितसंगठन में अधिमानत:वरिष्ठकार्यपालकअथवा प्रबंधन केपद पर कम से कम 25वर्ष का अनुभवहोना चाहिए।

(ii)    सरकारीसेवक आवेदक नेअधिमानतःभारत सरकारमें कम से कमअपर सचिव अथवाराज्यसरकारों मेंउसके समकक्ष पदपर कार्य कियाहो।

(iii)    सार्वजनिकक्षेत्र के आवेदकअधिकारियोंने कम से कमबोर्ड स्तर सेएक स्तर न्‍यूनपर कार्य कियाहो।

(iv)   विनियामकीयक्षेत्र केआवेदक ने अधिमानतःविनियामकीयनिकाय में कमसे कम कार्यपालकनिदेशक के पदपर कार्य कियाहो।

(v)    निजीक्षेत्र केआवेदक नेकार्यकारीप्रमुख केस्तर पर कार्यकिया हो, जोबोर्ड स्तर सेकम से कम एकस्तर न्‍यूनहो।

(vi)   शिक्षाविदआवेदक ने अधिमानतःसंबंधितविभाग अथवासंकाय में कमसे कम प्रोफेसरके रूप मेंकार्य किया हो।

(vii)   आवेदकजो उपरोक्‍तश्रेणियोंमें से किसीश्रेणी मेंआते हैं, कोछोड़कर अन्य पेशेवरप्राथमिक रूपसे उन पेशेवर क्षेत्रोंमें अनुभव और साखहोनी चाहिएंजो कि मोटे तौरपर उपरोक्‍तखण्‍ड (क) और (ख)में संदर्भित केसमकक्ष हो।

(viii)  आवेदकका नेतृत्व औरनिर्णय लेने केसंबंध में प्रमाणिकरिकॉर्ड हो।

 

2. आयुःआवेदक के पास आवेदनप्राप्‍तहोने की अंतिमतिथि केअनुसार न्यूनतमदो वर्ष कीसेवा शेष होनीचाहिए, अर्थात्उक्त तिथि को आवेदककी आयु 60 वर्षसे अधिक नहींहो।

 

3. वेतनऔर भत्तेः पूर्ण-कालिकसदस्य के लिएसमेकित वेतनऔर भत्ते वाहनएवं आवास कीसुविधा केबिना 4,00,000/-रुपएप्रतिमाहहोंगे। सदस्यकी सेवा संबंधीअन्य निबंधनएवं शर्तेंबीमाविनियामक और विकासप्राधिकरण(अध्यक्ष एवंअन्य सदस्योंको देय वेतनतथा भत्ते औरसेवा की अन्यनिबंधन एवंशर्तें) नियम,2000 द्वाराअभिशासितहोंगी।

 

4. पदावधि:सदस्‍यका कार्यकालबीमा विनियामकऔर विकासप्राधिकरणअधिनियम, 1999 केअंतर्गत संगतउपबंधों और इससंबंध मेंनियुक्तिप्राधिकारीके निर्णय केअनुसार होगा,बशर्ते, कोईभीपूर्ण-कालिकसदस्य बासठवर्ष की आयुप्राप्त करनेके पश्चात् अपनेपद पर नहींबने रहेंगे।

 

5. आवेदनजमा करानाः आवेदकका संक्षिप्तजीवन-वृत्त औरएक पासपोर्टआकार वालीफोटो तथा तीन ऐसेव्‍यक्तियोंजो आवेदक कोजानते हों औरउसके संबंधीनहीं हों, केनाम एवंसंपर्क विवरणके साथ संलग्नप्रारूप मेंस्पष्ट रूप सेपात्रतादर्शाने वालाआवेदन बंद लिफाफे, जिस पर “पूर्णकालिकसदस्य (वित्तऔर निवेश), भारतीयबीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण केलिए आवेदनलिखा हो, मेंनिम्न के पासभेजे जाएं:

श्रीविनोद कुमार

अवरसचिव, भारतसरकार

वित्तीयसेवाएं विभाग

वित्तमंत्रालय

कमरासं. 10,जीवन दीपभवन, द्वितीयतल,

संसदमार्ग, नईदिल्ली-110001

दूरभाषः011-23748788

 

6. आवेदनप्राप्‍त होनेकी अंतिम तिथि4 अप्रैल 2021 है*

 

नोटः (i) वित्तमंत्रालय, वित्तीयसेवाएं विभाग,किसी भीस्थिति में, आवेदनप्राप्त नहोने अथवाविलंब सेप्राप्त होनेके लिएजिम्मेवारनहीं होगा।

(ii) नियुक्ति,केन्द्रसरकार द्वारा वित्तीयक्षेत्रविनियामकीयनियुक्ति सर्चसमिति कीसिफारिश पर कीजाएगी। समिति,मेधा केआधार पर किसीभी अन्‍य व्यक्तिजिसने उक्‍तपद के लिए आवेदनन किया हो कोचिह्नित तथाअनुशंसितकरने के लिए भीस्वतंत्र होगी।समितिउत्कृष्टउम्मीदवारोंके संबंध में पात्रतातथा अर्हताओं/अनुभवमानदंड मेंछूट कीसिफारिश भी करसकती है।

(iii) सरकारको प्रशासनिकअनिवार्यता, यदि कोई हो, के कारण, किसीभी स्तर पर चयनऔर नियुक्ति प्रक्रियाको बिना कोईकारण बताए,निरस्त करनेया वापिस लेनेका अधिकारहोगा।

 

 

आवेदनफार्म

 

__________________________________________________ पद के लिए आवेदन

 

सेवा में,

श्री विनोद कुमार

अवर सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग,

वित्त मंत्रालय, द्वितीय तल,

जीवन दीप भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110 001

 

 

अपने पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और उस पर आर-पार हस्ताक्षर करें।

 

 

1.

पूरा नाम (साफ अक्षरों में)

 

 

2.

पिता/पति का नाम

 

 

3.

जन्मतिथि

दिन

माह

वर्ष

4.

(12.3.2021) को आयु

दिन

माह

वर्ष

5.

राष्ट्रीयता

 

 

6.

क) शैक्षिक

 

अर्हता

बोर्ड/विश्वविद्यालय

उत्तीर्ण होने का वर्ष

विषय

प्रतिशतता

 

 

 

 

ख) व्यवसायिक

 

अर्हता

बोर्ड/विश्वविद्यालय

उत्तीर्ण होने का वर्ष

विषय

प्रतिशतता

 

 

 

 

7.

अनुभव का ब्यौरा और संक्षिप्त सेवा विवरण

 

 

 

पद (नियमित/तदर्थ)/संगठन का ब्यौरा

 

 

 

(नियमित / तदर्थ)

अवधि

(से – तक)

 

 

 

वेतनमान और मूल वेतन

 

 

 

 

कार्य का स्वरूप

टिप्पणी/पद से संगत कोई अन्य सूचना

 

 

8.

मौजूदा नियोक्ता/संस्था का नाम/पताः

 

 

9

वर्तमान में धारित पदः

 

 

10.

वर्तमान पद पर किस तिथि से कार्यरत हैं:

 

 

11.

पत्राचार हेतु पूर्ण पता, दूरभाष तथा ई-मेल का ब्यौराः

 

(स्थायी पता)

 

(वर्तमान पत्राचार का पता)

 

ई-मेल

दूरभाष

कार्यालय

मोबाईल

12.

आवेदन के समर्थन में कोई अन्य संगत सूचना

                                         

 

घोषणाः

मैंएतदद्वारा यहघोषणा करताहूं कि इसआवेदन में दिएगए सभी विवरणमेरी जानकारीऔर विश्वास केअनुसार सत्य, सही एवंपूर्ण हैं।मैं यह जानताहूं कि मेरे द्वारादिए गए किसीब्यौरे अथवासूचना के गलत/अपूर्ण/अयोग्यपाए जाने परमेरी पात्रताअस्वीकृतअथवा रद्द करदी जाएगी औरनियुक्ति केपश्चात् भीयदि कोई सूचनागलत पायी जातीहै तो मेरीसेवा बिनाकिसी नोटिस केसमाप्त की जासकती है।

 

 

संलग्नकोंकी संख्याः__________ शीट (अभ्यर्थीका हस्ताक्षर)

नाम __________________________

  • Download


  • file icon

    Applications invited for appointment to the office of whole-time Member (Fi.pdf

    १८६ KB