Document Detail

Title: दिशानिर्देश
Reference No.: आईआरडीए/आरआई/जीडीएल/विविध/015/01/2021
Date: 22/01/2021
सीमा पार पुनर्बीमाकर्ताओं पर दिशानिर्देश

संदर्भसं.आईआरडीए/आरआई/जीडीएल/विविध/015/01/2021 22जनवरी, 2021

Ref. No. IRDA/RI/GDL/MISC/015/01/2021 22ndJanuary, 2021

विषय : सीमापार पुनर्बीमाकर्ताओंपरदिशानिर्देश

Subject:Guidelines on Cross Border Re-insurers

 

आईआरडीएआई(पुनर्बीमा)विनियम, 2018 केविनियम 4(3) केसाथ पठित बीमाअधिनियम, 1938 कीधारा 34(1) केअंतर्गतप्रदत्तशक्तियों काप्रयोग करतेहुए,प्राधिकरण एतदद्वारा निम्‍नदिशानिर्देशबनाता है।

In exercise of the powers conferred underSec. 34 (1) of the Insurance Act, 1938 read with Reg. 4 (3) of the IRDAI(Re-insurance) Regulations, 2018, the Authority hereby makes the followingGuidelines.

 

इनदिशानिर्देशोंका उद्देश्यसीमापारपुनर्बीमाकर्ताओंकेसंबंध में विनियामकप्रक्रिया कोसुव्यवस्थितकरना है औरयह सीबीआर परदिनांक 19जनवरी 2020 केमौजूदा दिशानिर्देशसं.आईआरडीएआई/एनएल/जीडीएल/आरआईएन/017/01/2016काअधिक्रमणकरेंगे।

These Guidelinesaim to streamline the regulatory process with respect to cross borderreinsurers and will supersedeexisting Guidelines No. IRDAI/NL/GDL/RIN/017/01/2016 dated 19thJanuary, 2016, on CBRs.

1.       सीबीआरको फाइलिंग संदर्भसंख्या(एफआरएन) का आबंटन:

Allotment of Filing Reference Number (FRN) to CBRs:

 

क.          सभीसीमापारपुनर्बीमाकर्ताओं(सीबीआर) आवश्यकरूप सेआईआरडीएआई (पुनर्बीमा)विनियम, 2018 केविनियम 4(1) मेंनिर्धारितपात्रतामानदंड काअनुपालनकरेंगे।

a.            AllCross Border Reinsurers (CBR) shall necessarily comply with the eligibilitycriteria as stipulated in Reg. 4 (1) of the IRDAI (Re-insurance) Regulations,2018.

ख.          सीबीआरको एफआरएन केआबंटन हेतुआवदेन की फाइलिंग,बीमाकर्ता केपुनर्बीमाकार्यक्रम केअनुरूप होगी,जैसा आईआरडीएआई(पुनर्बीमा),विनियम, 2018 केसंदर्भ मेंप्राधिकरण कोप्रस्तुतकिया गया है।

b.           Filingof application for allotment of FRN to CBR shall be commensurate withRe-insurance programme of the insurer, as submitted with the Authority in termsof the IRDAI (Re-Insurance) Regulations, 2018;

ग.            जोबीमाकर्तासीबीआर के साथपुनर्बीमाव्यवसाय रखनाचाहते है, वेपात्र सीबीआरअथवा गैर-पात्रसीबीआर कीश्रेणी, जैसाभी मामला हो, केअंतर्गतसीबीआर हेतुएफआरएन केआबंटन के लिएअनुबंध-1 मेंनिर्दिष्टफार्म मेंप्राधिकरण केसमक्ष ऑनलाइनआवेदनकरेंगे।

c.            Theinsurer who wish to place re-insurance business with CBR shall file an onlineapplication with the Authority in the form as specified at Annexure – 1, forallotment of FRN for CBRs under the category of Eligible CBR or Non-EligibleCBR, as the case may be;

घ.            सीबीआरको एफआरएन केआबंटन हेतुऐसे आवेदन की प्रक्रियाके लिए आवश्यकहोने परप्राधिकरण किसीअन्यआवश्यकताओंको बढ़ा सकताहै।बीमाकर्ताद्वारा किए गएप्रस्तुतियोंकी जाँच केबादप्राधिकरणअंतिमदस्तावेज़ कीप्राप्ति केबाद तीन (3)कार्य दिवसोंके भीतर सीबीआरको प्रणालीजनित एफआरएन आबंटितकर सकता है।

d.           TheAuthority may raise any other requirements if necessary for processing of suchapplication for allotment of FRN to CBR. After examination of submissions madeby the insurer the Authority may allot system generated FRN to the CBR withinthree (3) working days from receipt of last document;

 

ङ.          सीमापारपुनर्बीमाकर्ताजो पात्रतामानदंड काअनुपालन नहींकरते हैं, केसाथ किए गएसभी पुनर्बीमाव्यवसाय स्थाननकोअनुमोदन/अनुसमर्थनके लिएबीमाकर्ता केनिदेशक मंडलके समक्ष रखाजाएगा, और इसतरह के संकल्पकी प्रमाणितप्रति प्राधिकरणके पास फाइलकी जाएगी;

e.            Allthe re-insurance business placements made with the Cross border reinsurers whodo not comply with Eligibility Criteria, shall be placed before the Board ofDirectors of the insurer for their approval / ratification, and certified copyof such resolution shall be filed with the Authority;

 

2.           सामान्यप्रावधान / GeneralProvisions:

क.          बीमाकर्ता वैधएफआरएन केबिना किसी भीसीबीआर के साथपुनर्बीमाव्यवसाय कालेनदेन नहींकरे;

a.           Theinsurer shall not transact re-insurance business with any CBR without validFRN;

ख.          प्राधिकरणसीबीआर कोदेशवार अलगएफआरएन आबंटितकरेग;

b.           TheAuthority will allot country wise separate FRN to the CBR;

ग.            बंटितएफआरएन एकवित्तीय वर्षके लिए मान्यहोगा जिसकेलिएबीमाकर्ताद्वारा आवेदन फाइलकिया गया है;

c.            TheFRN allotted shall be valid for one financial year for which application isfiled by the insurer;

घ.           एकबार एफआरएनकिसी विशेषसीबीआर के लिएआबंटित कियाजाता है तो, उसीका उपयोग अन्यबीमाकर्ताद्वारा ऐसेसीबीआर के साथपुनर्बीमाव्यवसाय के स्थाननकेलिए किया जासकता है;

d.           Once FRN is allotted for any particular CBR the same may be usedby other insurer for placement of re-insurance business with such CBR;

ङ.   बीमाकर्तावित्तीय वर्ष आरंभहोने के तीस (30)दिनों केभीतर,प्राधिकरण कोअनुपालन काप्रमाण पत्र (अनुबंध-2में) प्रस्तुतकरेंगे,जिसमें पात्रतामानदंडों काअनुपालन करनेवाले सीबीआरया इनदिशा-निर्देशोंमेंनिर्धारित उनसीबीआरके साथ किए गएपुनर्बीमा स्थाननकीपुष्टि की जानीचाहिए। यहप्रमाणपत्रआईआरडीएआई(पुनर्बीमा)विनियम, 2018 केविनियम 3(3) (क) (ग)के अंतर्गत कीजाने वाली प्रस्तुतियोंके साथ फाइलकिया जाएगा।

e.            Theinsurer, within thirty (30) days of the commencement of the financial year,shall submit a certificate of compliance (in Annexure-2) to the Authorityconfirming that, the re-insurance placements made to CBRs who comply with theeligibility criteria or with those CBRs prescribed in these guidelines. Thiscertificate is to be filed with the Authority along with submissions requiredto be made under Reg. 3 (3) (A) (c) of the IRDAI (Re-insurance) Regulations,2018;

क.          इनदिशानिर्देशोंमें निहितकिसी भी बातके होते हुए,बीमाकर्ताबीमा अधिनियम,1938 के साथ प्राधिकरणद्वारासमय-समय परजारी अन्यलागू विनियमोंका अनुपालनकरेंगे.

f.             Notwithstandinganything contained in these guidelines, the insurer shall comply with theInsurance Act, 1938 and other applicable regulations issued by the Authorityfrom time to time.

यहदिशानिर्देशअधिसूचना कीतिथि सेप्रवृत्तहोंगे.

These Guidelinesshall come into force from the date of notification.

 

सुरेशमाथुर

Suresh Mathur

(कार्यकारीनिदेशक)

(Executive Director)

सीबीआरपर आईआरडीएआईदिशानिर्देशसं. आईआरडीए/आरआई/जीडीएल/विविध/015/01/2021दिनांकित 22जनवरी 2021

Annexure to IRDAIGuidelines No.IRDA/RI/GDL/MISC/015/01/2021

dated 22-Jan-2021 on CBR

अनुबंध/Annexure-2

अनुपालनप्रमाण पत्र

Certificateof Compliance

 

बीमाकर्ताका नाम / Nameof Insurer:

वित्तवर्ष Financial Year:

 

 

प्रमाणितकिया जाता हैकि कंपनी नेवित्तीय वर्ष____________ हेतुअपने सभीपुनर्बीमा स्थाननको उन सीबीआरके लिए रखा हैजो इसकाअनुपालन करतेहैं;

Certified that thecompany has placed all its reinsurance placements for the Financial year_______ to those CBRs who comply with the;

 

1.   सीमापारपुनर्बीमाकर्ताओंपर मौजुदादिशानिर्देशोंमें निर्धारितपात्रतामानदंड;अथवा

Eligibilitycriteria prescribed in the extant Guidelines on Cross Border reinsurers; or

2.   जिन्हेंप्राधिकरण नेविशेष रूप सेअनुमोदितकिया है।

Who have beenspecifically approved by the Authority.

 

उपर्युक्त(2) के तहतसीमापारपुनर्बीमाकर्ताके साथ किए गएसभी स्थानन,कंपनी केबोर्ड द्वाराअनुमोदित किएगए है

All placements made withCross Border Reinsurers under (2) above, have been approved by the Board of theCompany.

 

 

 

हस्ताक्षर / Signature

स्थान / Place:

मुहर / Seal

नाम / Name:

दिनांक/ Date:

 

पदनाम : मुख्य अनुपालन कार्यालय

Designation: Chief Compliance Office

सीबीआरपर आईआरडीएआईदिशानिर्देशसं.आईआरडीए/आरआई/जीडीएल/विविध/015/01/2021 दिनांकित 22जनवरी 2021 काअनुबंध

 

Annexure to IRDAIGuidelines No.IRDA/RI/GDL/MISC/015/01/2021

dated 22-Jan-2021 on CBRs

 

अनुबंध /Annexure -1

प्रपत्र सीबीआर -1
FORM CBR – 1

 

सीबीआर हेतु विशेष संदर्भ संख्या का आबंटन हेतु आवेदन

APPLICATION FOR ALLOTMENT OF UNIQUE REFERENCE NUMBER FOR CBR

 

इस आवेदन पर सीबीआर के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बीमाकर्ता के मुख्य अनुपालन कार्यालय द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। डिजिटल हस्ताक्षर स्वीकार किए जाएंगे।

This application shall be signed by Authorised Signatory of CBR and Chief Compliance Office of the insurer. Digital Signatures are accepted;

 

वित्त वर्ष हेतु एफआरएन के आबंटन हेतु आवेदन

Application for allotment of FRN for FY

(उदाहरण 2020-21 और 2021-22)

(e.g. 2020-21 and 2021-22)

पात्र सीबीआर अथवा गैर पात्र सीबीआर हेतु एफआरएन के आबंटन हेतु आवेदन

Application for allotment of FRN for Eligible CBR or Non-Eligible CBR

पात्र सीबीआर अथवा गैर पात्र सीबीआर

Eligible CBR or Non-Eligible CBR

 

ब्यौरा / Particulars

विवरण / Details

क. A. सामान्य सूचना /General Information

सीबीआर का नाम (पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार)

Name of the CBR (as per Certificate of Registration)

 

निगमन का स्थान

Place of Incorporation

 

निगमन की तिथि

Date of Incorporation

(दि.दि/मा.मा/व.व.व.व)

(dd/mmm/yyyy)

सीबीआर के पंजीकृत कार्यालय का पता

Address of Registered office of the CBR

 

पर्यवेक्षी प्राधिकरण का नाम और पता जिसके साथ पुनर्बीमा कंपनी पंजीकृत है

Name and address of Supervisory Authority with whom the Reinsurance Company is registered

 

पंजीकरण संख्या और वेध तक

Registration Number & valid upto

_______________ तक वैध (दि.दि/मा.मा./व.व.व.व)

_________________valid up to (dd/mmm/yyyy)

स्वदेश विनियामक अथवा पर्यवेक्षी प्राधिकरण द्वारा दिए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार सीबीआर लेनेदेन करने हेत प्राधिकृत है;

As per registration certificate granted by Home Country Regulator or Supervisory Authority the CBR is Authorised to transact;

प्रत्यक्ष जीवन बीमा; प्रत्यक्ष साधारण बीमा; सम्मिश्र प्रत्यक्ष बीमा (जैसे जीवन और साधारण दोनों) अथवा पुनर्बीमा व्यवसाय (जीवन और साधारण) अथवा प्रत्यक्ष और पुनर्बीमा व्यवसाय दोनों

Direct Life Insurance; Direct General Insurance; Composite Direct Insurance (i.e. Life & General both) or Re-Insurance Business (Life & General) or Direct and Re-insurance Business both.

स्वदेश विनियामक अथवा पर्यवेक्षी प्राधिकरण ने विदेशी अधिकार क्षेत्र से पुनर्बीमा व्यवसाय के लेनदेन हेतु प्राधिकृत किया है

Home Country Regulator or Supervisory Authority has authorised to transact Re-insurance business from foreign jurisdiction.

हाँ/ नहीं

Yes / No.

एफआरएन के आबंटन हेतु आवेदन किए गए सीबीआर के कार्यालय का स्थान

Place of office of the CBR applying for allotment of FRN

 

उस देश का नाम जिसमें उपर्युक्त सीबीआर अधिवासित है

Name of the Country in which the above CBR is domiciled

 

आवेदक सीबीआर हेतु कर निवास का देश

Country of tax residency for the applicant CBR

 

सीबीआर के परम मूल कंपनी का नाम (पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार पूरा नाम दें)

Name of ultimate parent Company of CBR (complete name to be given as per certificate of registration)

 

सीबीआर के समूह कंपनियों का नाम (पंजीकरण प्रमाणपत्र के अनुसार पूरा नाम दें)

Names of Group Companies of CBR (complete names to be given as per certificate of registration)

 

ख. सीबीआर की अपेक्षित सूचना प्रदान करने हेतु उत्तरदायी व्यक्ति का विवरण

B. Details of the person responsible for providing requisite information of CBR

नाम / Name

 

पदनाम /Designation

 

व्यवसाय दूरभाष संख्या

Business phone number

 

पता /Address

 

ई-मेल आईडी Email Id

 

ग. सीबीआर द्वारा प्रीमियम की प्राप्ति की पुष्टि प्रदान करने हेतु विभाग के उत्तरदायी व्यक्ति का विवरण

C. Details of the department person responsible for providing confirmation on receipt of premium by CBR

नाम / Name

 

पदनाम /Designation

 

व्यवसाय दूरभाष संख्या

Business phone number

 

पता/ Address

 

ई-मेल आईडी/ Email Id

 

घ. सीबीआर की वित्तीय स्थिति

D.  Financial Position of the CBR  

पूंजी का विवरण

Details of Capital:

 

प्रदत्त पूंजी की राशि

Amount of Paid-Up Capital:

 

रु. में in INR ___________

पिछली लेखापरीक्षित तुलन पत्र के अनुसार मुक्त आरक्षतियाँ

Free Reserves as per last audited Balance Sheet

 

रु. में

in INR ___________

मुद्रा का नाम जिसमें पुनर्बीमा व्यवसाय का लेन किया जाएगा

Name of Currency in which re-insurance business will be transacted

 

रु. में परिवर्तन

Conversion to INR _____

 

 

 

 

गत 3 वर्षों हेतु स्वदेशी विनियामक के अनुसार शोधन क्षमता अनुपात

Solvency Ratio as per home country regulator for last 3 years

विनियामक निर्देश

Regulatory prescription

सीबीआर की वास्तविक शोधन क्षमता मार्जिन

Actual Solvency Margin of the CBR

 

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2019)

Last year (e.g. year 2019)

 

 

 

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2018)

Last to last year (e.g. year 2018)

 

 

 

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2017)

Last to last year (e.g. year 2017)

 

 

 

 

 

 

 

गत 3 वर्षों हेतु व्यय किए गए दावों का अनुपात (आईसीआर)

Incurred Claims Ratio (ICR) for last 3 years

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2019)

Last Year

(e.g. year 2019)

गत वर्ष (-) 1 (उदा. वर्ष 2018)

Last Year (-) 1 (e.g. year 2018)

गत वर्ष (-) 2 (उदा. वर्ष 2017)

Last Year (-) 2
(e.g. year 2017)

आईसीआर का विवरण / Details of ICR

 

 

 

गत 3 वर्षों हेतु संयुक्त अनुपात

Combined Ratio for last 3 years

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2019)

Last Year

(e.g. year 2019)

गत वर्ष (-) 1 (उदा. वर्ष 2018)

Last Year (-) 1 (e.g. year 2018)

गत वर्ष (-) 2 (उदा. वर्ष 2017)

Last Year (-) 2
(e.g. year 2017)

संयुक्त अनुपात का विवरण

Details of Combined Ratio

 

 

 

 

 

 

 

आईआरडीएआई पोर्टल के अनुसार पिछले सीबीआर एफआरएन का विवरण (यदि कोई हो)

Details of previous CBR FRN as per IRDAI Portal (if any)

गत वर्ष (उदा. वर्ष 2019)

Last Year

(e.g. year 2019)

गत वित्त वर्ष (-) 1 (उदा. वि.वर्ष 2018-19)

Last FY (-) 1 (e.g. FY 2018-19)

गत वित्त वर्ष (-) 2 (उदा. वि.वर्ष 2017-18)

Last FY (-) 2

(e.g. FY 2017-18)

सीबीआर एफआरएन सं.

CBR FRN No.

 

 

 

 

 

 

 

बीएपी पोर्टल के अनुसार एफआरएन का विवरण (यदि कोई हो)

Details of previous FRN as per BAP Portal (if any)

गत वित्त वर्ष (उदा. वि.वर्ष 2019-20)

Last FY (e.g. FY 2019-20)

गत वित्त वर्ष (-) 1 (उदा. वि.वर्ष 2018-19)

Last FY (-) 1 (e.g. FY 2018-19)

गत वित्त वर्ष (-) 2 (उदा. वि.वर्ष 2017-18)

Last FY (-) 2

(e.g. FY 2017-18)

सीबीआर एफआरएन सं.

CBR FRN No.

 

 

 

 

 

 

 

सीबीआर के पास रखी गई पुनर्बीमा व्यवसाय का विवरण

Details of re-insurance business placed with the CBR

किए गए पुनर्बीमा व्यवसाय की राशि ( लाख रु.में)

Amount (INR in Lakh) of re-insurance business placed

 

वैकल्पिक

Facultative

ट्रीटी

Treaty

 

गत वर्ष (उदा. 2019-20)

Last Year (e.g. 2019-20)

वर्ष (2016-17 के बाद से) ड्राप डाउन में दिया गया

Year (2016-17 onwards) may be given as drop down

 

 

 

व्यवसाय की सीमाएं जिसमें सीबीआर ने सहभागिता की (पुनर्बीमा. विनियम 2018 के अनुसार)

Lines of business which the CBR participated (as per RI Reg. 2018)

गत वर्ष (उदा. 2018-19)

Last Year (e.g. 2018-19)

वर्ष (2016-17 के बाद से) ड्राप डाउन में दिया गया

Year (2016-17 onwards) may be given as drop down

 

 

गत वर्ष (उदा. 2018-19)

Last Year (e.g. 2017-18)

वर्ष (2016-17 के बाद से) ड्राप डाउन में दिया गया

Year (2016-17 onwards) may be given as drop down

 

 

 

 

 

 

भारतीय बीमाकर्ता का नाम जिसके लिए सीबीआर पिछले वित्त वर्ष (उदा. 2019-20) हेतु पुनर्बीमा व्यवसाय में सहभागिता कर रहा है

Name(s) of Indian insurer for whom CBR is participating in re-insurance business for last FY (e.g. 2019-20)

भारतीय बीमाकर्ता का नाम

Names of Indian insurer

आवेदक सीबीआर से पुनर्बीमा प्रीमियम की प्राप्ति की पुष्टि

Re-insurance premium receipt confirmation from the applicant CBR

गत वित्त वर्ष (उदा. वित्त वर्ष 2019-20

Last FY (e.g. FY 2019-20)

गत वित्त वर्ष (-)1 (उदा. वित्त वर्ष 2018-19

Last FY (-) 1 (e.g. FY 2018-19)

गत वित्त वर्ष (-) 2 (उदा. वित्त वर्ष 2017-18

Last FY (-) 2

(e.g. FY 2017-18)

आवेदक सीबीआर ने सभी भारतीय बीमाकर्ता को प्रीमियम प्राप्ति की पुष्टि प्रदान की है

The applicant CBR has provided premium confirmation receipts to all Indian insurer

हाँ/ नहीं

Yes / No

हाँ/ नहीं

Yes / No

हाँ/ नहीं

Yes / No

~नहीं~ के मामले में इसका कारण बताएं जो कि विधिवत प्रमाणित प्राधिकृत द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए

In case of ‘No’ please furnish reasons for the same duly certified authorized signatory of the CBR.

 

 

 

 

 

ङ. अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से क्रेडिट रेटिंग

E. Credit rating from international credit rating agencies

रेटिंग एजेंसी का नाम

Name of Rating Agency

 

 

 

रेटिंग वर्ष

Year of Rating

 

 

 

क्रेडिट रेटिंग

Credit Rating

 

 

 

 

 

 

 

क्या सीबीआर ने, पिछले तीन वर्षों की अवधि, जो कि उस वर्ष से पहले की गिनती की है जिसके लिए व्यवसाय किया जाना है, कम से कम बीबीबी (मानक एवं कमज़ोर के साथ) की क्रेडिट रेटिंग या किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी के समकक्ष रेटिंग का आनंद उठाया है? अगर नहीं तो, गत तीन वर्षों की क्रेडिट रेटिंग प्रस्तुत की जाए

Whether the CBR has over a period of the past three years counting from the year preceding for which the business has to be placed, enjoyed a credit rating of at least BBB (with Standard & Poor) or equivalent rating of any other international rating agency? If no, the credit ratings for past three years be submitted

 

हाँ/ नहीं

Yes / No

 

क्या सीबीआर संबंधित देशज विनियामक द्वारा निर्धारित शोधन क्षमता मार्जिन/ पूंजी पर्याप्तता का अनुपालन करता है

Whether the CBR complies with the solvency margin/ capital adequacy prescribed by the respective home regulator

 

हाँ/ नहीं

Yes / No

 

क्या अधिवास देश ने भारत सरकार के साथ दोहरे कर परिहार से बचाव समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

Whether the country of domicile has signed a Double Taxation Avoidance Agreement with the Government of India

 

हाँ/ नहीं

Yes / No

 

 

घोषणा सह वचनबद्धता : मैं/हम सत्यनिष्ठा के साथ यह घोषणा करते है कि आवेदन में दी गई सूचना सत्य एवं सही है.

DECLARATION CUM UNDERTAKING: I / we solemnly declare that the information supplied in this application form is true and correct.

स्थान / Place:

 

हस्ताक्षर

Signature

 

दिनांक / Date:

मुहर / Seal

नाम

Name:

 

 

 

पदनाम

Designation:

 

 

सीबीआर के प्राधिकृत हस्ताक्षर

Authorised Signatory of CBR

 

 

 

(पुनः) बीमाकर्ता की विशिष्ट अनुशंसा इस बात की न्यायसंगत को सिद्ध करेगी कि, क्यो वे उल्लिखित सीबीआर के साथ पुनर्बीमा स्थानन चाहते हैं, जबकि भले ही वह निर्धारित पात्रता मानदंडों का पालन न करता हो

Specific recommendation of the (re)insurer justifying as to why they would like to make Reinsurance placements with the referred CBR even though it does not comply with prescribed eligibility criteria.

 

इस आवेदन की फाइलिंग आईआरडीएआई (पुनर्बीमा) विनियम, 2018 के विनियम 5 (2) (बी) के अनुपालन के साथ है

The filing of this application is in compliance with Reg. 5 (2) (B) of the IRDAI (Re-insurance) Regulations, 2018

हाँ/ ना

Yes / No

नहीं के मामले में, बीमाकर्ता को मामले पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा

In case of No, the insurer has to submit clarification on the matter

फ्री टेक्सट

आवेदक सीबीआर से पुनर्बीमा प्रीमियम प्राप्ति की पुष्टि

Re-insurance premium receipt confirmation from the applicant CBR

गत वित्त वर्ष (उदा. वित्त वर्ष 2019-20

Last FY (e.g. FY 2019-20)

गत वित्त वर्ष (-)1 (उदा. वित्त वर्ष 2018-19

Last FY (-) 1 (e.g. FY 2018-19)

गत वित्त वर्ष (-) 2 (उदा. वित्त वर्ष 2017-18

Last FY (-) 2

(e.g. FY 2017-18)

आवेदक सीबीआर से प्राप्ति की पुष्टि पर टिप्पणियाँ

Comments on receipt confirmation from the applicant CBR

हाँ/ नहीं

Yes / No

हाँ/ नहीं

Yes / No

हाँ/ नहीं

Yes / No

~नहीं~ के मामले में इसका कारण बताएं जो कि बीमाकर्ता के पुनर्बीमा विभाग के प्रमुख द्वारा विधिवत प्रमाणित होना चाहिए

In case of ‘No’ please furnish reasons for the same duly certified the Head of Reinsurance Department of the Insurer.

 

 

 

गैर-पात्र सीबीआर के लिए आवेदन के मामले में निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकताएँ हैं

The following are the documentary Requirements in case of Application for Non-Eligible CBR

स्वदेशी विनियामक/पर्यवेक्षी प्राधिकरण द्वारा सीबीआर को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रति

Copy of registration Certificate issued to CBR by home country regulatory / Supervisory Authority

 

बीमाकर्ता की विशिष्ट सिफारिश की हस्ताक्षरित प्रति, जो इस बात को न्यायसंगत सिद्ध करती हो कि, क्यों वे उल्लिखित सीबीआर के साथ पुनर्बीमा स्थानन करना चाहते हैं। ऐसी सिफारिश अनिवार्य रूप से बीमाकर्ता के पुनर्बीमा विभाग के प्रमुख द्वारा की जानी चाहिए।

Signed copy of specific recommendation of the insurer, justifying as to why they would like to make Reinsurance placements with the referred CBR. Such recommendation shall necessarily be made by the Head of Reinsurance Department of the Insurer.

 

 

भारतीय (पुनः) बीमाकर्ता के सीएमडी/सीईओ द्वारा घोषणा सह वचनबद्धता :

DECLARATION CUM UNDERTAKING BY CMD / CEO OF INDIAN (RE)INSURER:

क.    मैं/ हम पुष्टि करते हैं कि, प्राधिकरण के समक्ष दस्तावेज़ फाइल करने से पूर्व, हमने सम्यक उद्यम किया है और उपर्युक्त सीबीआर के लिए इससे संबंधित दस्तावेज़ की जाँच की है।

a.      I / We confirm that, before filing the documents with the Authority, we have conducted the required due diligence and have scrutinized the documents pertaining to above CBR.

ख.        हम मौजूदा विनियमों/दिशानिर्देशों में प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीबीआर के लिए पात्रता मानदंडों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हैं । (लागू होगा, यदि, फाइल किया गया आवेदन सीबीआर के लिए है जो पात्रता मानदंडों का पालन करता हो);

b.     We ensure strict compliance with the eligibility criteria for CBRs as prescribed by the Authority in extant regulations / guidelines. (applicable in case if, application filed is for CBR who comply with eligibility criteria);

ग.     मैं/हम घोषणा करते हैं कि, दी गई सभी सूचना सही है, यदि यह सिद्ध होता है कि प्रस्तुत की गई कोई भी सूचना अनुपयुक्‍त है या गलत होती है तो, मैं/हम प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित अधिनियम, विनियम और दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के अधीन होंगे ।

c.      I / We undertake that, all information furnished is correct, in the event if it is proved that any information submitted is wrong or incorrect I / we will be liable subject to the provisions of the Act, Regulations and guidelines notified by the Authority.

स्थान / Place:

 

हस्ताक्षर

Signature

 

दिनांक / Date:

मुहर / Seal

नाम

Name:

 

 

 

पदनाम

Designation:

सीसीओ

CCO

 

  • Download


  • file icon

    Guidelines on Cross Border Re-insurers.pdf

    ४.१ MB
  • file icon

    Guidelines on Cross Border Re-insurers Attachment-2.zip

    १.६ MB