Document Detail

Title: आदेश
Reference No.: आईआरडीएआई/एसयूआरवी/ओआरडी/विविध/104/06/2019
Date: 25/06/2019
मेसर्स कोन्नेट इंश्योरेंस सर्वेयर्स एण्ड लास असेसर्स प्राइवेट लिमिटेड को जा

आदेश

 

संदर्भसं.: आईआरडीएआई/एसयूआरवी/ओआरडी/विविध/104/06/2019 दिनांकः 25-06-2019

 

मेसर्सकोन्नेटइंश्योरेंससर्वेयर्सएण्ड लासअसेसर्सप्राइवेटलिमिटेड कोजारी किये गयेकारपोरेटसर्वेक्षक औरहानि-निर्धारकलाइसेंस-आईआरडीए/सीओआरपी/एसएलए-200006का स्वैच्छिकअभ्यर्पण

 

1.      मेसर्सकोन्नेटइंश्योरेंससर्वेयर्सएण्ड लासअसेसर्सप्राइवेटलिमिटेड (इसआदेश में इसकेबाद कंपनीके रूप मेंउल्लिखित)जिसकापंजीकृतकार्यालयमकान सं. 23-78/16/1,प्लाटसं. 54/बी,आर.के. नगर,अनदनाघ क्रासरोड,मल्काजगिरि, हैदराबाद,रंगारेड्डीजिला,तेलंगाना-500047में है, कोभारतीय बीमाविनियामक औरविकासप्राधिकरण(लाइसेंसीकरण,व्यावसायिकअपेक्षा औरआचरण-संहिता)विनियम, 2000 केविनियम 4 केसाथ पठित बीमाअधिनियम, 1938 की धारा64यूएम केअनुसार 21अक्तूबर 2014 सेपाँच वर्ष कीअवधि के लिए कारपोरेटसर्वेक्षक औरहानिनिर्धारकलाइसेंस सं.आईआरडीए/सीओआरपी/एसएलए-200006प्रदान कियागया था।

2.      उपर्युक्तप्रदान कियेगये कारपोरेटसर्वेक्षक औरहानिनिर्धारकलाइसेंस केअनुसार कंपनीके निदेशकनिम्नानुसारहैं,

1.     श्रीवंकदरिहरिनाथ –एसएलए सं. 62356

2.     श्रीसुरभिविश्वनाधम –एसएलए सं. 4414

3.     श्रीनरसापुरमसोमशेखर राव – 85097

3.      कंपनीने पंत्रसंदर्भ सं. 019/आईआरडीए/कोन्नैट/2018-19दिनांक 20/10/2018के अनुसारउनको जारीकिया गयाउपर्युक्त कारपोरेटसर्वेक्षक औरहानिनिर्धारकलाइसेंस केअभ्यर्पण कोस्वीकार करनेके लिए प्राधिकरणको अनुरोधप्रस्तुतकिया है। इस संबंधमें कंपनी ने 10/09/2018को आयोजितअसाधारण आमसभा के दौरानकंपनी के बोर्डद्वाराअंगीकृतसंकल्प की एकप्रति प्रस्तुतकी है, जहाँकंपनी केस्वैच्छिकसमापन के लिएसहमति दी गईहै।

4.      उपर्युक्तके अनुसरण मेंप्राधिकरण नेकंपनी कोकारपोरेटसर्वेक्षक औरहानि निर्धारकके समापन /विघटनके संबंध मेंपरिपत्रसंदर्भःआईआरडीएआई/एनएल/सीआईआर/विविध/042/03/2018दिनांक 06/03/2018के द्वाराविनिर्दिष्टरूप मेंअपेक्षाओं काअनुपालन करनेके लिए सूचितकिया है।

5.      तदुपरांत,कंपनी ने पत्रसंदर्भ सं. 020/आईआरडीए/कोन्नैट/2018-19दिनांक 30/11/2018 के अनुसारउपर्युक्तपरिपत्र केअनुपालन मेंआवश्यकदस्तावेजप्रस्तुतकिये हैं। इसकेअलावा, कंपनीने अन्य बातोंके साथ-साथशपथ-पत्रदिनांक 20/11/2018के द्वाराघोषित किया किमेसर्सकोन्नेट इंश्योरेंससर्वेयर्सएण्ड लासअसेसर्सप्राइवेटलिमिटेडकंपनी कीस्वैच्छिकसमापन योजनाके अधीन 10/09/2018सेबंद की गई हैतथा आईबीबीआईदिशानिर्देशोंके अनुरूपपरिसमापक(लिक्विडेटर)की भी नियुक्तिकी है। इसकेअतिरिक्त,उपर्युक्तशपथ-पत्र केअनुसार कंपनीने घोषणा कीहै कि कंपनीके पास कोईसर्वेक्षणकार्य लंबित नहींहै तथा कंपनीके स्वैच्छिकसमापन के निर्णयकी सूचनासंबंधित बीमाकंपनियों औरबीमित व्यक्तियोंको अग्रिम रूपसे उनकीजानकारी केलिए दी गई है।

6.      अतःअब कारपोरेटएसएलएलाइसेंस सं.आईआरडीए/सीओआरपी/एसएलए-200006(20/10/2019तक विधिमान्य)के स्वैच्छिकअभ्यर्पण केसंबंध मेंकंपनी केद्वारा कियेगये अनुरोध केअनुसरण मेंप्राधिकरणइसके द्वारामेसर्स कोन्नेटइंश्योरेंससर्वेयर्सएण्ड लास असेसर्सप्राइवेटलिमिटेड कोप्रदान कियेगये कारपोरेटएसएलएलाइसेंसआईआरडीए/सीओआरपी/एसएलए-200006(20/10/2019तक विधिमान्य)के स्वैच्छिकअभ्यर्पण कोनिम्नलिखितशर्तों केअधीन स्वीकारकरता हैः

(क)उपर्युक्तकारपोरेटएसएलएलाइसेंस केस्वैच्छिकअभ्यर्पण कीस्वीकृति ऐसीकार्रवाई कीप्रक्रिया परविपरीतप्रभाव केबिना है जो मेसर्सकोन्नेटइंश्योरेंस सर्वेयर्सएण्ड लासअसेसर्सप्राइवेटलिमिटेड अथवाउसकेनिदेशकों /भागीदारोंद्वारा, लागूविधियों,विनियमों, दिशानिर्देशोंअथवा लगाई गईकिन्हींशर्तों केकिसी उल्लंघनके कारणअपेक्षित होसकती है।

 

इसेसक्षमप्राधिकारीका अनुमोदनप्राप्त है।

  • Download


  • file icon

    Voluntary Surrender of Corporate Surveyor and Loss Assessor License- IRDA_C.pdf

    १६० KB