Document Detail

Title: एक्सपोज़र प्रारूप
Reference No.: --
Date: 20/05/2019
अग्नि और संबद्ध जोखिमों के विरुद्ध निवास-स्थानों, कार्यालयों, होटलों, दुकान

1.   वर्तमानमें सभीश्रेणियों केजोखिमों हेतु अग्नि(फायर) औरसंबद्धसंकटों के लिएमूल पालिसी केसंबंध मेंवाक्यरचना औरशर्तें पहले केअखिल भारतीयअग्निप्रशुल्क, 2001द्वारा नियंत्रितहैं। तथापि,बीमाकर्ताओंको साधारणबीमा के लिए वर्तमानउत्पादफाइलिंगदिशानिर्देशोंके अंतर्गतउपलब्ध करायेगये ढाँचे केअंदर मूल कवरके लिएऐड-आनों काविक्रय करनेकी अनुमति दीगई है।

2.    विभिन्नआपाती घटनाओंके घटित होनेपर विचार करतेहुएजिन्होंनेआर्थिक हानियोंऔर बीमितहानियों केबीच विशालअंतर को स्पष्टकिया एवंअग्नि (फायर)और संबद्धसंकटों केविरुद्धनिवास-स्थानों,कार्यालयों,होटलों,दुकानों आदिके खंडों मेंतथा सूक्ष्म,छोटे और मध्यमउद्यमों मेंविद्यमानसंरक्षण अंतरको कम करने केलिए भीआईआरडीएआई नेइन खंडों केसंबंध मेंउत्पादसंरचना कापुनरीक्षणकरने के लिएएक कार्य-दलका गठन कियाथा।

3.    उक्तकार्य-दल नेविभिन्नसिफारिशेंकीं जिसके बादयह निर्णयलिया गया किलक्ष्य खंडोंको ध्यान मेंरखते हुए सरलभाषा मेंशर्तों सहित,उत्पादअभिकल्प परकार्य कियाजाए तथा प्रस्तावितपालिसीवाक्यरचनातैयार की जाए।तदनुसार, तीनउत्पादअभिकल्पित औरविकसित कियेगये हैं। इनखंडों के लिएमुख्यविशेषता दस्तावेजप्रारंभ करनाभीप्रस्तावितहै और वे भीतैयार कियेगये हैं।

4.   अब हम इसविषय पर एकव्यापकरिपोर्ट केभाग I केरूप में अग्नि औरसंबद्धसंकटों केविरुद्ध कवरके लिए निवास-स्थानों,कार्यालयों,होटलों,दुकानों आदि एवंसूक्ष्म, छोटेऔर मध्यमउद्यमों(एमएसएमई) केलिए उत्पादसंरचनासंबंधीआईआरडीएआईकार्य-दल कीरिपोर्ट तथाभाग II केरूप मेंप्रस्तावितमुख्यविशेषतादस्तावेज,प्रास्पेक्टस,पालिसीवाक्यरचना,ऐड-आन औरविशेष खंड प्रस्तुतकरते हैं।

 

अनुरोधहै कि आप अपनीअमूल्यटिप्पणियाँ 7जून 2019 को अथवाउससे पहले संलग्नफार्मेट मेंनिम्नलिखितई-मेल आईडी परउपलब्ध कराएँ :

nl-products@irda.gov.in

pradeep.singh@irda.gov.in

 

यज्ञप्रियाभरत

मुख्यमहाप्रबंधक(गैर-जीवन)

 

 

फार्मेटFormat

नाम/संस्थाः

Name/organisation:

 

पता और संपर्क सं.:

Address & contact no:

दिनांकः

Date:

पृष्ठ सं.

Page no

संदर्भ

Context

सुझाव/टिप्पणियाँ

Suggestions/Comments

कारण

Reasons

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Exposure Draft on Revisiting the product structure for Dwellings, Offices,.pdf

    ६.४ MB