Document Detail

Title: परिपत्र
Reference No.: आईआरडीए/जीवन/आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु की बाढ़/2018-19
Date: 28/12/2018
हाल के चक्रवातों के पीड़ितों के बीमा दावों के निपटान पर दिशानिर्देश

परिपत्र

संदर्भ सं.: आईआरडीए/जीवन/आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु की बाढ़/2018-19

  दिनांकः 28-12-2018

प्रति, जीवन बीमाकर्ताओं के अध्यक्ष/ सीईओ

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के राज्यों में आंध्र प्रदेश (पेथाई चक्रवात) और तमिलनाडु (गाज़ा चक्रवात) चक्रवातों के परिणामस्वरूप इन राज्यों में लोगों की जान और माल की हानि की सूचना मिली है। जीवन बीमा दावों के त्वरित और सामयिक निपटान में हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए आपको निम्नलिखित कार्रवाई तत्काल करने के लिए सूचित किया जाता हैः

  1. यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करें कि सूचित किये गये दावों को पंजीकृत किया जाए और पात्र दावों का निपटान शीघ्रतापूर्वक किया जाए।
  2. लोगों की जान की हानि से संबद्ध दावों के संबंध में जहाँ शरीर के प्राप्त होने आदि के कारण मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने में कठिनाई अनुभव की जाती हो, 2015 में चेन्नै में आई बाढ़ के मामले में अनुसरण की गई प्रक्रिया पर विचार किया जाए।
  3. दावों के निपटान में शीघ्रता लाने के लिए जहाँ भी व्यवहार्य हो वहाँ सामान्य अपेक्षाओं में छूटों सहित एक उपयुक्त रूप से सरलीकृत प्रक्रिया/ क्रियाविधि के संबंध में विचार किया जाए।
  4. इस उद्देश्य के लिए स्थापित कार्यालयों / विशेष कैंपों के विवरण का प्रेस, इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि में प्रचार किया जाए, ताकि दावों का तत्काल फाइलिंग किया जा सके। ऐसे प्रचार के कार्यकलापों का विवरण प्राधिकरण को तत्काल भेजा जाए।
  5. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में चक्रवात से संबंधित मृत्युओं के लिए निपटाये गये दावों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट अलग से साप्ताहिक आधार पर पिछले सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस तक डेटा के लिए प्रत्येक सोमवार को ronanki.venkatesh@irda.gov.in और  life@irda.gov.in को प्रस्तुत की जाएगी। पीएमजेजेबीवाई दावा डेटा कुल दावों में सम्मिलित करते समय इसे अलग से प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।

इसे सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है।

मुख्य महाप्रबंधक (जीवन बीमा)

………………………….को समाप्त सप्ताह के लिए निपटाये गये दावों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट का फार्मेट

क्रम सं.

दावे का प्रकार

सूचित किये गये दावे

निपटाये गये दावे

संख्या

राशि

(लाख में)

संख्या

राशि (लाख में)

1

वैयक्तिक बीमा

मृत्यु दावे (राइडर लाभ, यदि कोई हो, सहित)

2

पीएमजेजेबीवाई

मृत्यु दावे

3

कुल

 

  • Download


  • file icon

    Guidelines on settlement of Insurance Claims of victims of recent Cyclones.pdf

    १०४ KB