Document Detail

Title: कार्यालय आदेश
Reference No.: आईआरडीएआई/सीएचएम/विविध/ओआरडी/194/11/2018
Date: 29/11/2018
`शीर्ष समिति’ का गठन

संदर्भ सं.: आईआरडीएआई/सीएचएम/विविध/ओआरडी/194/11/2018     दिनांकः- 29.11.2018

`शीर्ष समिति का गठन

कार्यालय आदेश

विषयः `शीर्ष समिति का गठन

प्राधिकरण वर्तमान में भारतीय बीमा क्षेत्र में एक ही साथ निम्नलिखित का कार्यान्वयन करने की प्रक्रिया में हैः

  1. भारतीय लेखांकन मानक (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सूचना मानकों के अनुरूप);
  2. जोखिम आधारित पूँजी; और
  3. जोखिम आधारित पर्यवेक्षी ढाँचा।

2. उपर्युक्त तीन गतिविधियों का समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक `शीर्ष समिति इसके द्वारा निम्नलिखित सदस्यों के साथ गठित की जाती हैः

     (i) अध्यक्ष, आईआरडीएआई – अध्यक्ष

     (ii) सदस्य (बीमांकक), आईआरडीएआई - सदस्य

     (iii)सदस्य, (जीवन), आईआरडीएआई - सदस्य

     (iv)सदस्य, (गैर-जीवन), आईआरडीएआई - सदस्य

     (v)सदस्य (एफएण्डआई), आईआरडीएआई - सदस्य

     (vi)सदस्य (वितरण), आईआरडीएआई - सदस्य

     (vii)अध्यक्ष, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान - सदस्य

     (viii)अध्यक्ष, भारतीय बीमांकक संस्थान - सदस्य

     (xi) श्री ए. के. चौधुरी, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक – सदस्य

श्री जी. आर. सूर्यकुमार, महाप्रबंधक, आईआरडीएआई उक्त समिति के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।

3. उक्त शीर्ष समिति के विचारार्थ विषयों में निम्नलिखित शामिल होंगेः

  1. उपर्युक्त पैरा 1 में उल्लिखित गतिविधियों को एक समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने में आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देशन देना;

     ii) उपयुक्त समझे जानेवाले कोई भी संबंधित और प्रासंगिक विषय।

(डा. सुभाष सी. खुंटिआ)

अध्यक्ष

प्रति,

  1. समिति के सभी सदस्य
  2. आईटी विभाग को आदेश की प्रति आईआरडीएआई वेबसाइट और इंट्रानेट पर रखने के लिए।
  • Download


  • file icon

    Constitution of ‘Apex Committee’.pdf

    ७५ KB