Document Detail

Title: आदेश
Reference No.: आईआरड़ीए/एचएलटी/विविध/ओआरडी/180/10/2018
Date: 25/10/2018
स्वास्थ्य बीमा फोरम का पुनर्गठन

आदेशसंदर्भःआईआरडीए/एचएलटी/विविध/ओआरडी/032/02/2012दिनांक 02फरवरी 2012 के खंड(3),(4) और (6) मेंआंशिक आशोधन करतेहुएप्राधिकरण ने दिनांक29 जून 2018 की अपनी101वीं बैठक मेंउक्त स्वास्थ्यबीमा फोरम कापुनर्गठनकरने कानिर्णय लियाहै।

 

अध्यक्ष,आईआरडीएआईइसके द्वाराउक्त स्वास्थ्यबीमा फोरम केसदस्यों केरूप मेंविभिन्नहितधारकोंमें सेनिम्नलिखितप्रतिनिधियोंको नामित करतेहैं।

 

क्रम सं.

फोरम के सदस्यों के नाम और विवरण

1

श्री पी. जे. जोसेफ,

सदस्य (गैर-जीवन), भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई)

अध्यक्ष, स्वास्थ्य बीमा फोरम

2 व 3

श्री गिरिजा कुमार

सीएमडी, ओरियन्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

श्री भार्गव दासगुप्ता

एमडी एवं सीईओ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

4 व 5

श्री एस. वी. रमणा राव

कार्यकारी निदेशक (स्वास्थ्य बीमा), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी आफ़ इंडिया)

श्रीमती आर. एम. विशाखा,

एमडी एवं सीईओ

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

6 व 7

श्री वी. जगन्नाथन

सीएमडी, स्टार हेल्थ एण्ड अलायड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

श्री एन्टनी जाकोब

एमड़ी एवं सीईओ

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

8

सुश्री भूमिका वर्मा

संयुक्त निदेशक (बीमा), वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार

9

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का एक प्रतिऩिधि (नामित किया जाएगा)

10

डा. डी. सी. काटोच

परामर्शदाता (आयुर्वेद)

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार

11

श्री आलोक कुमार, परामर्शदाता (स्वास्थ्य),

नीति आयोग

12

सुश्री मैती जसवाल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एनएचए)

13

राष्ट्रीय फार्मस्यूटिकल प्राइसिंग अथारिटी- एनपीपीए का प्रतिनिधि (नामित किया जाएगा)

14

डा. हरीश नाडकर्णी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी

अस्पतालों और स्वास्थ्यरक्षा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच)

15 व 16

श्री शौनक कुमार घोष

सहायक अधीक्षक (आरएसबीवाई और स्वास्थ्य साथी के एनएम और नोडल अधिकारी)

नील रतन सरकार मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, कोलकाता

डा. निरंजन राय

मणिपाल हास्पिटल्स, बेंगलूरु

17

स्तर 2 और उससे नीचे के केन्द्रों के निजी नेटवर्क प्रदाताओं का प्रतिनिधि (नामित किया जाएगा)

18

डा. ए. के. रवि कुमार

राष्ट्रीय समन्वयकर्ता, बीमा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हास्पिटल्स बोर्ड आफ़ इंडिया (आईएमए एचबीए)

19 व 20

श्री शिव कुमार बेलवाडी

निदेशक और सीएओ

युनाइटेड हेल्थकेयर पारेख टीपीए प्राइवेट लिमिटेड

 

श्री राजन सुब्रमणियन

सीईओ, विपुल मेडीकार्प टीपीए प्राइवेट लिमिटेड

21

श्री गिरीश राव

अध्यक्ष, एफआईसीसीआई की स्वास्थ्य बीमा समिति।

22

श्री ए. वैधीश

अध्यक्ष, सीआईआई स्वास्थ्य बीमा समिति

23

श्री कुन्नेल प्रेम

सीईओ, भारतीय बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी)

24

श्री संजीव चौधरी

उपभोक्ता प्रतिनिधि

25

श्री अशीम सान्याल,

सीओओ एवं सचिव,

कंज्यूमर वाइस

26

फार्मा कंपनियों का प्रतिनिधि (नामित किया जाएगा)

27

अकाडेमिया इन मेडिकल फील्ड का प्रतिनिधि (नामित किया जाएगा)

28 व 29

श्री सुरेश माथुर

कार्यकारी निदेशक (स्वास्थ्य)

आईआऱडीएआई

विभाग प्रमुख (स्वास्थ्य)

आईआऱडीएआई, सदस्य-संयोजक, स्वास्थ्य बीमा फोरम

स्वास्थ्यबीमा फोरम सेसंबंधित व्ययआईआरडीएआईद्वाराआईआरडीएआईमानदंडों केअनुसार वहनकिये जाएँगे।

 

विभागप्रमुख(स्वास्थ्य)

  • Download


  • file icon

    Reconstitution of Health Insurance Forum.pdf

    ७९७ KB