Document Detail

Title: अधिसूचना
Reference No.: संदर्भ सं.: आईआरडीए/एसयूआर/सीआईआर/विविध/153/09/2018  
Date: 15/09/2018
पुनर्बीमा सलाहकार समिति का पुनर्गठन

परिपत्र

संदर्भ सं.: आईआरडीए/एसयूआर/सीआईआर/विविध/153/09/2018            दिनांकः 15-09-2018

सर्वेक्षक लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन फाइल करना

  1. प्राधिकरण की जानकारी में ऐसे दृष्टांत आये हैं, जहाँ सर्वेक्षक अपने लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन उसकी समाप्ति से कुछ ही दिन पहले, अथवा उसकी समाप्ति के बाद प्रस्तुत करते हैं, जिसके कारण नवीकृत लाइसेंस समय पर जारी करने में अथवा लाइसेंस की निरंतरता बनाये रखने में कठिनाई होती है। 
  2. सर्वेक्षक विनियम यह निर्धारित करते हैं कि नवीकरण के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रस्तुति सहित, सर्वेक्षक और हानि निर्धारक लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन प्राधिकरण के पास लाइसेंस की समाप्ति की तारीख से कम से कम तीस दिन पहले पहुँचेगा। इसके अतिरिक्त, आवेदकों को इस बात की अनुमति है कि वे बीएपी पोर्टल (www.irdabap.org.in) पर आवेदन अपने सर्वेक्षक लाइसेंस की समाप्ति की तारीख से नब्बे दिन पहले प्रस्तुत करें।
  3. इसे ध्यान में रखते हुए, सभी संबंधितों की सूचना में यह लाया जाता है कि सर्वेक्षक, सर्वेक्षक लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन काफी समय पहले उपर्युक्त पोर्टल पर लाइसेंस की समाप्ति की तारीख से कम से कम नब्बे दिन पहले ऑनलाइन प्रस्तुत करेंगे।
  4. सर्वेक्षकों की एक सूची जिनके लाइसेंस हमारे अभिलेखों के अनुसार अगले तीन महीनों में नवीकरण के लिए बाकी हैं, अनुबंध के रूप में इसके साथ संलग्न है। जब कि इस सूची को नियमित अंतरालों पर अद्यतन किया जाएगा और आईआरडीएआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, यह ध्यान रखा जाए कि नवीकरण अधिसूचना जारी करने के लिए आईआरडीएआई किसी दायित्व के अधीन नहीं है तथा यह सर्वेक्षक की जिम्मेदारी है कि वह अपने लाइसेंस के नवीकरण की प्रक्रिया काफी समय पहले प्रारंभ करे।
  5. उन सर्वेक्षकों को, जिनके लाइसेंस ऑफ़लाइन जारी किये गये थे अथवा बीएपी पोर्टल में त्रुटिवश व्यपगत के रूप में दिखाये जा रहे हैं, सूचित किया जाता है कि वे अपने लाइसेंस की स्पष्ट रूप से स्कैन की हुई प्रति के साथ surveyor@irda.gov.in पर प्राधिकरण के सर्वेक्षक विभाग को लिखें, तथा प्रयोक्ता (यूज़र) आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें जिससे वे नवीकरण के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकें। अनुसरण की जानेवाली प्रक्रिया नीचे दी गई हैः
  • उन सर्वेक्षकों के लिए जिनके लाइसेंस 15 सितंबर 2018 से 15-दिसंबर 2018 तक (दोनों तारीखें सम्मिलित) की तारीखों के दायरे में नवीकरण के लिए बाकी हैं, परंतु जिनके नाम / लाइसेंस संख्याएँ इस सूची में विद्यमान नहीं हैं, वे बीएपी के पास अपना डेटा पंजीकृत करवाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करें।
  • केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग करते हुए (वर्शन 8 और उससे उच्चतर) निम्नलिखित यूआरएल खोलें

http://www.irdabap.org.in/irj/portal/anonymous

  • सर्वेक्षक टैब पर क्लिक करें।
  • पृष्ठ पर नीचे दर्शनीय रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  1. यदि आप वैयक्तिक सर्वेक्षक हैं : अपने प्रयोक्ता (यूज़र) प्रकार का चयन करेंवैयक्तिक और यूज़र भूमिकावर्तमान वैयक्तिक सर्वेक्षक एसएलए संख्या के साथ।
  2. यदि आप कॉरपोरेट सर्वेक्षक हैं : अपने प्रयोक्ता (यूज़र) प्रकार का चयन करेंवर्तमान कॉरपोरेट सर्वेक्षक एसएलए संख्या के साथ।
  • संपूर्ण फार्मेट जी में अपनी एसएलए संख्या लिखेंआईआरडीए/आईएनडी/एसएलए-12345 अथवा आईआरडीए/सीओआरपी/एसएलए-12345
  • लाइसेंस की प्रभावी तारीख और लाइसेंस की समाप्ति की तारीख सही रूप में लिखें, जैसा कि आईआरडीएआई द्वारा जारी किये गये आपके लाइसेंस की प्रति में उल्लिखित है। (तारीखों के संबंध में सावधान रहें)
  • बीएपी द्वारा अपेक्षित रूप में अतिरिक्त विवरण उपलब्ध कराने के द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें और आप अपना बीएपी यूज़र आईडी निर्मित कर सकेंगे तथा पहली बार का पासवर्ड पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा दिये गये ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। (यदि पासवर्ड मेल आपके मेल इनबॉक्स में विद्यमान नहीं है, तो कृपया स्पैम और जंक फोल्डरों की जाँच कर लें)
  •  उन सर्वेक्षकों के लिए जिनके लाइसेंस 15 सितंबर 2018 से 15-दिसंबर 2018 तक (दोनों तारीखें सम्मिलित) की तारीखों के दायरे में नवीकरण के लिए बाकी हैं, तथा जिनका वर्तमान बीएपी यूज़र आईडी विद्यमान हैं, परंतु उनका पिछला लाइसेंस नवीकरण आईआरडीएआई द्वारा ऑफ़लाइन जारी किया गया था, और लाइसेंस वर्तमान में बीएपी में व्यपगत के रूप में दर्शाया जा रहा है, उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करने की आवश्यकता हैः
  • बीएपी यूआरएल http://www.irdabap.org.in/irj/portal/anonymous में लॉग-इन करें।
  • सर्वेक्षक-वैयक्तिक अथवा सर्वेक्षक-कॉरपोरेट पर जाएँ और तब लाइसेंसीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आपका वर्तमान लाइसेंस अभी विधिमान्य है, परंतु बीएपी आपको व्यपगत लाइसेंस का विकल्प दिखा रहा है, तो आपके लिए अपनी वर्तमान लाइसेंस की स्पष्ट रूप से स्कैन की हुई प्रति के साथ surveyor@irda.gov.in को एक मेल भेजने की आवश्यकता है ताकि बीएपी में आपका लाइसेंस डेटा लोड किया जा सके। विभाग द्वारा एक बार उक्त डेटा लोड करने के बाद आप लाइसेंस नवीकरण विकल्प को देख सकेंगे।

टिप्पणीः यदि आप अपना बीएपी यूज़र आईडी अथवा पासवर्ड अथवा दोनों को भूल गये हैं, तो आप बीएपी लाग-इन पेज (http://www.irdabap.org.in/irj/portal/irda) पर उपलब्ध

फ़रगॉट पासवर्ड / अनलॉक यूज़र आईडी विकल्प का प्रयोग करते हुए उन्हें पुनः प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आपने पूर्व में बीएपी के पास पंजीकरण कर लिया था, परंतु आप अपना बीएपी यूज़र आईडी, बीएपी लाग-इन पासवर्ड और बीएपी के पास पंजीकृत अपना ई-मेल आईडी भूल गये हैं, तो आप अपनी वर्तमान लाइसेंस की स्कैन की हुई प्रति के साथ bap.support@irda.gov.in को एक मेल भेजें ताकि आपको आपके बीएपी प्रत्यायक (क्रेडिन्शियल्स) भेजे जा सकें। यदि आपके लाइसेंस नवीकरण की नियत तारीख उपर्युक्त तारीखों के दायरे में आती है और आपने सफलतापूर्वक नवीकरण के लिए वहाँ अपना आवेदन प्रस्तुत किया है, तो उपर्युक्त प्रक्रिया का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है। अद्यतन स्टेटस को जानने के लिए कृपया मेल में अपने आवेदन की एसयूआर संख्या के साथ surveyor@irda.gov.in से संपर्क में रहें।

सुरेश माथुर

कार्यकारी निदेशक

  • Download


  • file icon

    Filing of applications for Renewal of Surveyor License.pdf

    २१४ KB
  • file icon

    Filing of applications for Renewal of Surveyor License Attachment-2.xls

    ७७ KB