Document Detail

Title: प्रति, सभी बीमाकर्ता और सभी बीमा मध्यवर्ती
Reference No.: आईआरडीएआई/आईएनटी/सीआईआर/एमआईएसपी/142/09/2018
Date: 04/09/2018
स्टैंडअलोन मोटर अन्य पक्षकार बीमा संबंधी एमआईएसपी के अंतर्गत प्रतिफल (रिवार

यह स्पष्ट करतेहुए कि एमआईएसपीदिशानिर्देशोँके अंतर्गत प्रीमियमके टीपी अंश परकमीशन / पारिश्रमिकचौथे वर्ष से लेकरआगे (अर्थात्तीसरे नवीकरण से)उपलब्ध है तथायह 2.5% है (दोनों स्टैंडअलोनऔर पैकेज कवर केलिए), महासचिव,साधारण बीमापरिषद को प्रेषितप्राधिकरण के ई-मेल दिनांक7 दिसंबर 2017 की ओर ध्यान आकर्षितकिया जाता है। इसकेअतिरिक्त, यह स्पष्ट कियागया कि स्वास्थ्यखंड को छोड़करअन्य के अंतर्गतकमीशन / पारिश्रमिकके 30% के प्रतिफलहेतु एमआईएसपीके माध्यम से बेचीगई पॉलिसियों केलिए दोनों स्टौंडअलोनऔर पैकेज मोटरबीमा के टीपी अंशपर अनुमति है।

 

चूँकि प्राधिकरणको उक्त विषय परकुछ प्रश्न प्राप्तहो रहे हैं, अतः यह स्पष्टकिया जाता है किजहाँ तक वार्षिकमोटर टीपी (दोनों स्टैंडअलोनऔर पैकेज का टीपीअंश) का विषयहै, प्रतिफलसहित वितरण शुल्क2.5%+30% प्रतिफल होगा,जोकि 3.25% है।

 

सभी बीमाकर्ताओंको सूचित कियाजाता है कि वे उपर्युक्तदिशानिर्देशोंका कड़ाई से पालनकरें।

 

सदस्य (वितरण)

 

 

  • Download


  • file icon

    Payment of reward under MISP on stand-alone Motor Third Party Insurance.pdf

    ५७ KB