Document Detail

Title: सभी जीवन बीमा कंपनियों के अध्यक्ष ,सीईओ को
Reference No.: आईआरडीए/एसीटी/सीआईआर/विविध/138/08/2018
Date: 29/08/2018
प्राकृतिक आपदा – केरल राज्य और कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिलों में नवीकरण प्

प्राधिकरणकी जानकारी मेंयह आया है कि केरलराज्य और कर्नाटकमें हाल में हुईभारी वर्षा औरबाढ़ के कारण सामान्यजीवन गंभीरतापूर्वकप्रभावित हुआ है।पॉलिसीधारक समयपर नवीकरण प्रीमियमोंके भुगतान करनेमें कठिनाइयोंका सामना कर रहेहैं। नवीकरण प्रीमियमअदा नहीं करनेके कारण ऐसी पॉलिसियाँव्यपगत हो सकतीहैं।

उक्तपरिस्थितियोंमें सभी जीवन बीमाकंपनियों को इसकेद्वारा सूचित कियाजाता है कि वे केरलऔर कर्नाटक राज्यके बाढ़ प्रभावितजिलों के लिए 15 जुलाई 2018 से30 सितंबर 2018 तक की अवधि केदौरान देय प्रीमियमोंके भुगतान के लिएवर्तमान में लागू15 दिन अथवा30 दिन की अवधिको 60 दिन तक बढ़ाकरनवीकरण प्रीमियमोंके ऐसे भुगतानको सुसाध्य बनाएँ।

यहपरिपत्र आईआरडीएअधिनियम, 1999 कीधारा 14(2)() के अंतर्गत प्राधिकरणमें निहित शक्तिका प्रयोग करतेहुए जारी कियाजाता है।

यहसक्षम प्राधिकारीके अनुमोदन सेजारी किया जाताहै।

 

महाप्रबंधक (बीमांकिक)

 

 

  • Download


  • file icon

    Natural calamity - relaxation of grace period for payment of renewal premiu.pdf

    ४९८ KB