Document Detail

Title: कर्नाटक के बाढ़-प्रभावित जिलों में परिपत्र के प्रावधानों का विस्तार
Reference No.: आईआरडीएआई/जीवन/कर्नाटक बाढ़/2018-19
Date: 20/08/2018
केरल राज्य में हाल की बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों के बीमा दावों के निपटान संब

यह केरल राज्यके बाढ़-पीड़ितव्यक्तियों केदावों के शीघ्रनिपटान के लिएकार्रवाई प्रारंभकरने के लिए निर्देशदेते हुए जारीकिये गये परिपत्रदिनांक 17 अगस्त2018 के संदर्भमें है। हमारीजानकारी में आयाहै कि कोडगु सहितकर्नाटक के कुछजिलों में तीव्रबाढ़ के कारण जानऔर माल की अत्यधिकहानि हुई है। अतःसक्षम प्राधिकारीद्वारा यह निर्णयलिया गया है किसंदर्भित परिपत्रके प्रावधानोंकी प्रयोज्यताका विस्तार उक्तराज्य की सरकारद्वारा घोषित रूपमें कर्नाटक राज्यके बाढ़-पीड़ितजिलों के लिए भीकिया जाए। कर्नाटकके लिए एक अलग प्रगतिरिपोर्ट साप्ताहिकआधार पर नीचे दियेगये फार्मेट मेंप्रस्तुत की जाए।

 

 

मुख्य महाप्रबंधक (जीवन बीमा)

 

को समाप्त सप्ताहके लिए निपटायेगये दावों पर प्रगतिरिपोर्ट का फार्मेटकर्नाटक राज्य

क्रम सं.

दावे का प्रकार

सूचित किये गये दावे

निपटाये गये दावे

संख्या

राशि

(लाख में)

संख्या

राशि

(लाख में)

1

वैयक्तिक बीमा

मृत्यु दावे (राइडर लाभ, यदि कोई हो, सहित)

 

 

 

 

2

पीएमजेजे- बीवाई

मृत्यु दावे

 

 

 

 

3

कुल

 

 

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Guidelines on settlement of Insurance Claims of victims of recent Floods in.pdf

    ६६ KB