Document Detail

Title: सभी जीवन बीमाकर्ताओं, साधारण बीमाकर्ताओं और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को
Reference No.: आईआरडीएआई/जीवन/सीआईआर/एडीवीटी/094/06/2018
Date: 18/06/2018
बीएपी पोर्टल में विज्ञापनों की फाइलिंग प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बीमा विज्ञा

विज्ञापनोंसे संबंधित मास्टरपरिपत्र दिनांक13.08.2015 के खंड10 के साथ पठितआईआरडीए (बीमाविज्ञापन और प्रकटीकरण)विनियम,2000 के विनियम 3(v),4(1) और 4(3) कीओर ध्यान आकर्षितकिया जाता है जिनमेंयह अधिदेशात्मककिया गयाहै कि बीमाकर्ताओंको प्रत्येक विज्ञापनकी एक प्रति प्राधिकरणके पास उसके निर्मोचनसे सात दिन के अंदरफाइल करनी चाहिएतथा किसी विज्ञापनमें कोई भी परिवर्तनएक नये विज्ञापनके रूप में मानाजाएगा। कभी कभीइसका परिणाम बीएपीपोर्टल में एकही विज्ञापन कीबहुविध फाइलिंगके रूप में हुआजब वह विभिन्नफार्मेटों मेंनिर्मुक्त कियाजाता है जैसे बैनर,पर्चे,पोस्टर,स्टैंडी,फ्लॉयर,डैंग्लर,आदिऔर साथ ही जब वहविभिन्न क्षेत्रीयभाषाओं में निर्मुक्तकिया जाता है,यद्यपिउसकी विषय-वस्तुमें कोई परिवर्तननहीं है।

बीएपी पर ऐसेविज्ञापनों कीफाइलिंग प्रक्रियाको आसान बनानेके लिए निम्नलिखितअनुदेश जारी कियेजाते हैं :

1. बीमाकर्ताबीएपी पर विज्ञापनोंके केवल अंग्रेजीऔर/या हिन्दीपाठ फाइल करेंगे।

2. उन विज्ञापनोंके लिए, जोअन्य भाषाओं औरअन्य फार्मेटोंमें जारी कियेजाते हैं जहाँअंग्रेजी और/याहिन्दी के आधारभूतपाठों की अंतर्वस्तु,अभिकल्प,धारणामें कोई परिवर्तननहीं है, मूलपाठ की ही यूआरएनहोगी। प्राधिकरणउन्हें नये विज्ञापननहीं मानेगा तथाइस कारण से उन्हेंफाइल करने की आवश्यकतानहीं है। तथापि,इसआशय का एक प्रमाणपत्र(फार्मेट संलग्न)फाइलकरने की आवश्यकताहोगी कि अन्य भाषाओंमें निर्मुक्तकिये गये विज्ञापनअंग्रेजी और/याहिन्दी के आधारभूतपाठों का सही अनुवादहैं तथा मूल पाठकी अंतर्वस्तु,अभिकल्प,धारणाआदि में कोई परिवर्तननहीं है।

 

इसके अलावा,बीमाविज्ञापनों संबंधीआईआरडीए मास्टरपरिपत्र आईआरडीए/जीवन/सीआईआर/विविध/147/08/2015दिनांक13.08.2015 के उप-खंड14.3 और 15.1 केलिए अब से संक्षिप्तविषय-वस्तुका उपयोग कियाजाएगा।

उप-खंड14.3

यह विज्ञापन(1) ______ (2) ______ (3) _______ (जैसालागू हो) आदिके नाम से युक्तदो या उससे अधिकविशिष्ट और अलगउत्पादों के लाभोंके संयोजन के लिएअभिकल्पित है।ये उत्पाद प्रस्तावित/ सुझाये गयेसंयोजन के बिनाअलग-अलगभी विक्रय के लिएउपलब्ध हैं। यहलाभ-निदर्शनअलग-अलगउत्पादों के संयोजितलाभों का गणितीयसम्मिलन और कालक्रमिकसूचीकरण है। ग्राहकको सूचित कियाजाता हैकि वह विक्रय केसंबंध में अंतिमनिर्णय लेने सेपहले इसमें उल्लिखितसंबंधित वैयक्तिकउत्पादों की विस्तृतविक्रय विवरणिकाका अवलोकन करे।"

 

उप-खंड15.1

अप्रामाणिकऔर कपटपूर्ण फोनकॉलों से सावधान!

·        आईआरडीएआईबीमा पॉलिसियोंका विक्रय करने,बोनस की घोषणाकरने अथवा प्रीमियमोंके निवेशों जैसेकार्यकलापों सेसंबद्ध नहींहै। ऐसे फोन कॉलप्राप्त करनेवालेजनसाधारण से अनुरोधहै कि वे पुलिसमें शिकायत दर्जकराएँ।

 

उपर्युक्तअनुदेश तत्कालप्रभाव से प्रवृत्तहोंगे।

 

(नीलेशसाठे)

सदस्य(जीवन)

अनुलग्नकःअनुबंध 1

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अनुबंध 1

अनुपालनप्रमाणपत्र

(मूल अंग्रेजी/ हिन्दी विज्ञापनके साथ बीएपी मेंफाइल किया जानाचाहिए जब वह विभिन्नफार्मेटों और/ या भाषाओं मेंजारी किया जा रहाहो)

 

विज्ञापनोंसे संबंधित समय-समयपर संशोधित मास्टरपरिपत्र दिनांक13.08.2015 के खंड 10 और परिपत्रसंदर्भः आईआरडीएआई/जीवन/सीआईआर/एडीवीटी/094/06/2018दिनांक 18.06.2018 के साथपठित आईआरडीए(बीमा विज्ञापनऔर प्रकटीकरण)विनियम, 2000 के विनियम3(v), 4(1) और 4(3) के अनुपालनमें।

 

प्रमाणित कियाजाता है कि निम्नलिखितविज्ञापन_____________________________ (बीमाकर्ताआधारभूत विज्ञापनका मूल फार्मेटबताये) के रूप मेंजारी किये गयेअंग्रेजी और / याहिन्दी के आधारभूतविज्ञापन/विज्ञापनोंकी सही प्रतिलिपियाँ/ सही अनुवाद हैं।

आधारभूत विज्ञापनकी यूआरएन संख्या______________________

प्राधिकरणके पास आधारभूतविज्ञापन फाइलकरने की तारीख_______________

(दिनांक/माह/वर्ष)

इस विज्ञापन/इनविज्ञापनों कीअंतर्वस्तु, अभिकल्प,धारणा, अनुवादआदि में कोई परिवर्तननहीं है तथा अंग्रेजीऔर/या हिन्दी भाषामें आधारभूत विज्ञापनके फाइल किये गयेपाठ/ पाठों की अंतर्वस्तु,अभिकल्प, धारणा,अनुवाद आदि मेंकोई विचलन नहींहै।

क्रम सं.

विज्ञापन का फार्मेट

विज्ञापन की भाषा

विज्ञापन जारी करने की तारीख

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिनांकः

स्थानः

हस्ताक्षरः

____________________

(अनुपालनअधिकारी)

कंपनीकी मुहर

 

  • Download


  • file icon

    Simplification of filing process of Advertisements in BAP Portal & partial.pdf

    २०४ KB