आईआईबी में भारत में लाइसेंसीकृत बीमा विक्रेताओं (एनवॉय) के केन्द्रीय डेटाबे
यहपरिपत्र सं. आईआरडीएआई/आईएनटी/सीआईआर/सीडीबी/19708/2017 दिनांक 24.8.2017 के अनुक्रममें है जिसमेंभारतीय बीमा सूचनाब्यूरो (आईआईबी) मेंभारत में लाइसेंसीकृतसभी बीमा विक्रेताओं (सेल्सपर्सन्स) के केन्द्रीयडेटाबेस के गठनका उल्लेख कियागया है। सभी बीमामध्यवर्तियोंको उसमें सूचितकिया गया है किवे अर्हता-प्राप्तव्यक्तियों, विनिर्दिष्टव्यक्तियों औरप्राधिकृत सत्यापकोंका अपेक्षित विवरणआईआईबी के उक्तडेटाबेस पर अपलोडकरें।
उपर्युक्तके आगे, एनवॉयका दूसरा चरण अबतैयार है। बीमाकर्ताओंको इसके द्वारानिर्देश दिया जाताहै कि निर्धारितफार्मेट में वेअपने वैयक्तिकएजेंटों का ब्योराअपलोड करें तथाबीमा विपणन फर्मों (आईएमएफ) को निर्देशदिया जाता है किवे अपने बीमा विक्रेताओंका ब्योरा अपलोडकरें। एनवॉय केलिए वेब लिंक https://envoy.iib.gov.in है तथावेब अपलोड के लिएडेटा फार्मेट, उपयोगकर्तामार्गदर्शिकाऔर अन्य विवरणउक्त वेब लिंकसे डाउनलोड करनेयोग्य फार्मेटमें उपलब्ध हैं।बीमाकर्ताओं कोसूचित किया जाताहै कि वे अपने डेटाको अपलोड करनेका कार्य अधिकसे अधिक 30.6.2018 तक पूराकरें।
बीमाकर्तासुरक्षित लॉग-इन क्रेडेन्शियलोंआदि के निर्माणके लिए अपना अनुरोधई-मेलसे आईआईबी के श्रीश्रीकांत पोक्कुलूरि (प्रमुख-आईटी)srikanth.pokkuluri at iib dot gov dot in, 8008947272
तथाश्री श्रीनिवासशंकर सेठी (परियोजनाअधिकारी) srinivassethi at iibdot gov dot in, 9032723168 को प्रेषितकरें।
Download
Constitution of Central Database of Licensed Insurance sales persons in.pdf