Document Detail

Title: साधारण बीमा कंपनियों के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारी , मुख्य प्रबंध निदेशक
Reference No.: आईआरडीए / एनएल / सीआईआर / एमओटीपी / 065/04/2018
Date: 26/04/2018
मोटर तृतीय पक्ष दायित्वों का अनुपालन

परिपत्र

 

सेवा में,

साधारण बीमाकंपनियोंके सभीमुख्य कार्यकारीअधिकारी / मुख्य प्रबंधनिदेशक

 

 

विषय: मोटर तृतीय पक्ष दायित्वों का अनुपालन

 

यह आईआरडीएआई ( ोटर तृतीय पक्ष बीमा व्यवसाय के सम्बंध में बीमाकर्ता का दायित्व) विनियम, 2015 दिनांकित 02.06.2015 के संदर्भ में है

 

इस संबंध में, भारत में प्रत्यक्ष मोटर बीमा व्यवसाय का जोखिम-अंकन करने के लिए लाइसेंस प्राप्त सभी बीमाकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे मोटर तृतीय पक्ष दायित्वों की गणना के लिए आईआरडीएआई वेबसाइट पर समय-समय पर विशेष रुप से प्रकाशित सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आंकड़ों का उपयोग करें यह परिपत्र तब तक लागू रहेगा जब तक कि अन्य रुप से सूचित नहीं किया जाता

 

 

यज्ञप्रिया भरत

मुख्य महाप्रबंधक (गैर-जीवन)

  • Download


  • file icon

    Compliance of Motor Third Party Obligations.pdf

    २७४ KB