Document Detail

Title: सभी को
Reference No.: एचआर/भर्ती/सितंबर 2017
Date: 27/09/2017
आईआरडीएआई में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना

भारतीय बीमाविनियामक और विकासप्राधिकरण

तृतीय तल,परिश्रमभवन, बशीरबाग, हैदराबाद-500004

www.irdai.gov.in

 

संदर्भःएचआर/भर्ती/सितंबर2017 27-09-2017

(ऑनलाइनआवेदन प्रस्तुतकरने की अंतिमतारीखः 20.10.2017,5.30 बजे अपराह्नसे पहले)

 

आईआरडीएआईमें विभिन्न पदोंके लिए भर्ती कीअधिसूचना

 

1.  भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण(आईआरडीएआई)एकसांविधिक निकायहै जो संसद के एकअधिनियम के अधीनगठित किया गयाहै।

2.  आईआरडीएआईअपने विभिन्न कार्यालयोंके लिए अखिल भारतीयआधार पर खुली प्रतियोगिताके द्वारा प्रबंधक,सहायकमहाप्रबंधक,उपमहाप्रबंधक औरमहाप्रबंधक केग्रेडों में पदोंको भरने के लिएबीमाकर्ताओं आदिके पास कार्य करनेके अनुभव से युक्तपात्र भारतीय नागरिकोंसे ऑनलाइन माध्यमद्वारा आवेदन आमंत्रितकरता है तथा पदों,रिक्तियोंकी संख्या,ऊपरीआयु सीमा, पात्रताके मानदंड,अनुभव,आदिका विवरण नीचेसारणी-1 मेंदिये गये ब्योरेके अनुसार हैः

सारणी-1

क्रम सं.

विवरण (आवेदनपत्रों की प्राप्ति हेतु अंतिम तारीख अर्थात् 20.10.2017 को पूरी की जानेवाली पात्रता)

ग्रेड बी में प्रबंधक

ग्रेड सी में सहायक महाप्रबंधक

ग्रेड डी में

उप महाप्रबंधक

ग्रेड ई में महाप्रबंधक

 

 

1

वेतन-मान

35150-1750(9)-

50900-.रो.-

1750(2)-54400-

2000(4)-62400

(16 वर्ष)

49000-1750(3)-

54250-1900(2)-

58050-2000(4)-

66050-.रो.-2000(2)-70050-

2150(1)-72200 (13 वर्ष)

68500-2150(2)-

72800-2250(6)- 86300 (9 वर्ष)

72800-2250(1)-

75050-2400(2)-

79850-2500(3)-

87350-3000(5)-

102350 (12 वर्ष)

वेतन-मान के प्रारंभ में लगभग मासिक सकल परिलब्धियाँ(अनुलाभ व योग्यता भत्ता को छोड़्कर)

रु. 1,10,132/-

रु. 1,43,530/-

रु. 1,89,152/-

रु. 2,17,794/-

 

 

 

 

2

कौशल धारा

बीमांकिक

रिक्तियों की संख्या

 

5

 

1

एफएण्डए / निवेश

4

4

1

 

जीवन

 

 

1

1

गैर-जीवन

6

 

1

 

आईटी

2

 

2

 

विधि

 

1

 

 

 

रिक्तियों की कुल संख्या

12

10

5

2

3

रिक्तियों का आरक्षण

सामान्य/अनारक्षित – 10; ओबीसी - 2

सामान्य/अनारक्षित – 7; अजा - 1; ओबीसी - 2

सामान्य/ अनारक्षित - 4; ओबीसी - 1

सामान्य/ अनारक्षित – 2

4

आयु सीमा

अधिकतम आयु जिसे नहीं बढ़ाया जाएगा

 

45

 

50

 

55

 

55

4

आयु में छूट

नीचे दी गई सारणी-2 देखें

 

 

 

 

 

 

 

 

5

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

योग्यताएँ

आवश्यक

स्नातक उपाधि – 60% अथवा आईटी कौशल धारा के लिए बी-टेक (आईटी/सीएस) – 60%

स्नातक उपाधि

स्नातक उपाधि

स्नातक उपाधि

व्यावसायिक

एफएण्डए/निवेशः एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/ एसीएस/सीएमए/

सीएफए

बीमांकिकः आईएआई के न्यूनतम 12 प्रश्नपत्रों में उत्तीर्णता,

एफएण्डए/निवेशः

एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/ एसीएस/सीएमए/

सीएफए

विधिः एलएल.बी

एफएण्डए/निवेशः

एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/ एसीएस/सीएमए/

सीएफए

बीमांकिकः भारतीय बीमांकक संस्थान (आईएआई) का फेलो, योग्यता के बाद 5 वर्ष के अनुभव सहित

वांछनीय

 

 

आईटीः बी.टेक (आईटी/सीएस) अथवा आईटी (आईटी/सीएस) में एमसीए अथवा मास्टर की उपाधि

 

भारतीय बीमा संस्थान का फेलो और कंप्यूटर परिचालन का ज्ञान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

6

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बीमाकर्ताओं आदि के पास अनुभव

(अनिवार्य)

कार्य अनुभव के न्यूनतम वर्ष

10

15

20

25

वर्तमान वेतन- मान/ पद में सेवा

पीएसयू बीमाकर्ता-

वेतनमान II या उससे उच्चतर मान में 5 वर्ष

अन्य बीमाकर्ता/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताविज्ञापित पद से एक ग्रेड/वेतनमान नीचे के ग्रेड/वेतनमान में 5 वर्ष

पीएसयू बीमाकर्ता-

वेतनमान III अथवा उससे उच्चतर मान में 5 वर्ष; अन्य बीमाकर्ता/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ता

विज्ञापित पद से एक ग्रेड/ वेतनमान नीचे के ग्रेड/ वेतनमान में 5 वर्ष

पीएसयू बीमाकर्ता-

वेतनमान IV अथवा उससे उच्चतर वेतनमान में 5 वर्ष;

अन्य बीमाकर्ता/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताविज्ञापित पद से एक ग्रेड/ वेतनमान नीचे के ग्रेड/वेतनमान में 5 वर्ष

पीएसयू बीमाकर्तावेतनमान V अथवा उससे उच्चतर वेतनमान में 5 वर्ष;

अन्य बीमाकर्ता/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताविज्ञापित पद से एक ग्रेड/वेतनमान नीचे के ग्रेड/ वेतनमान में 5 वर्ष

समतुल्य ग्रेड/वेतनमा#2366;न में सेवा का निर्धारण करने में आईआरडीएआई का निर्णय अंतिम होगा।

किसी विभाग/ कार्यक्षेत्र में विशिष्ट कार्य अनुभव

एफएण्डए / निवेश

बीमाकर्ताओं के पास वित्त/लेखा/निवेश विभागों/ कार्यक्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव

गैर-जीवनसाधारण बीमाकर्ताओं के पास 3 वर्ष का कार्य अनुभव

आईटीबीमाकर्ताओं/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताओं के पास आईटी विभाग/ कार्यक्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव

बीमांकिकबीमाकर्ताओं के पास बीमांकिक विभाग/ कार्य क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

एफएण्डए/ निवेशबीमाकर्ताओं के पास वित्त/लेखा/निवेश विभागों/ कार्यक्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

विधिबीमाकर्ताओं/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताओं के पास विधि विभाग/ कार्य क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

एफएण्डए/ निवेशबीमाकर्ताओं के पास वित्त/लेखा/निवेश विभागों/ कार्यक्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

जीवनजीवन बीमाकर्ताओं के पास 5 वर्ष का कार्य अनुभव

गैर-जीवनबीमाकर्ताओं के पास पुनर्बीमा, स्वास्थ्य विभागों/ कार्यक्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

आईटीबीमाकर्ताओं/ वित्तीय क्षेत्र विनियमनकर्ताओं के पास आईटी विभाग/ कार्यक्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

बीमांकिकबीमाकर्ताओं के पास बीमांकिक विभाग/ कार्यक्षेत्र में 5 वर्ष का कार्य अनुभव

जीवनजीवन बीमाकर्ताओं के पास 5 वर्ष का कार्य अनुभव

स्टाफ उम्मीदवार, अर्थात् आईआरडीएआई के कर्मचारीः आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख को विज्ञापित पद से एक ग्रेड/ वेतनमान नीचे के ग्रेड/वेतनमान में सेवा के 5 पूरे किये गये वर्ष।

7

चयन की प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (डब्ल्यूई)

¶ *

¶ *

¶ *

-

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

*कृपया नीचे पैराग्राफ 4 देखें

                   

 

2.1  कौशलधाराओं के अंतर्गतरिक्तियाँ व्यावसायिकअर्हताओं और समस्तरीयआरक्षण

सहित दियेगये विवरण के अनुसारसंबंधित कार्यक्षेत्रोंमें अनुभव से युक्तउम्मीदवारों द्वाराभरे जाने के लिएउद्दिष्ट हैं,अर्थात्उक्त पद विनिर्दिष्टश्रेणियों मेंभरे जाएँगे। चयनके बाद उन्हेंसंबंधित विभागअथवा आईआरडीएआईमें अन्य विभाग/कार्यालयमें नियोजित कियाजा सकता है।

2.2  उम्मीदवारको अनिवार्यतःभारत में केन्द्रअथवा किसी राज्यविधानसभा के

अधिनियमद्वारा संस्थापितकिसी भी विश्वविद्यालयअथवा संसद के अधिनियमद्वारा स्थापितअथवा विश्वविद्यालयअनुदान आयोग अधिनियम,1956 की धारा3 के अधीन विश्वविद्यालयके रूप में समझेजाने के लिए घोषितअन्य शैक्षिक संस्थानकी डिग्री धारितकरनी चाहिए अथवाउसके पास भारतीयविश्वविद्यालयसंघ द्वारा मान्यताप्राप्तकिसी विदेशी विश्वविद्यालयसे प्राप्त समकक्षअर्हता होनी चाहिए।

2.3 आयु/योग्यताओं/अनुभवकी गणना आवेदनप्राप्त करने कीअंतिम तारीख,अर्थात्

20.10.2017 कोयथाविद्यमान स्थितिके अनुसार की जाएगी।

2.4 ओबीसीश्रेणी से संबंधित,परंतुनवोन्नत वर्ग(क्रीमी लेयर)मेंआनेवाले उम्मीदवार

(संदर्भःडीओपीटी सं.36033/1/2013-स्थापना(रिज़.) दिनांक13 सितंबर2017

और/यायदि उनकी जातिकेन्द्रीय सूचीमें शामिल नहींहै तो वे ओबीसीआरक्षण के

लिएपात्र नहीं हैं।ऐसे उम्मीदवारोंको चाहिए कि वेअपनी श्रेणी को

`सामान्य/अनारक्षित(जन/यूआर)~केरूप में निर्दिष्टकरें।

2.5 स्टाफ उम्मीदवारोंके लिए, अर्थातआईआरडीए के कर्मचारी,नीचेदी गई आयु छूट केअलावा, फीस/ योग्यता मानकों/ अनुभव मानदंडोंमें कोई अन्य छूटनहीं होगी।

 

3.  ऊपरीआयु-सीमामें छूटः उपर्युक्तपदों के लिए ऊपरीआयु-सीमामें निम्नानुसारछूट दी जाएगीः

सारणी-2

क्रम सं.

श्रेणी

आयु में छूट

(i)

अनुसूचित जाति (अजा)

5 वर्ष

(ii)

अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी)

3 वर्ष

(iii)

भूतपूर्व सैनिक और कमीशन-प्राप्त अधिकारी, उन आपात कमीशन-प्राप्त अधिकारियों और अल्पकालिक सेवा कमीशन-प्राप्त अधिकारियों सहित, जिन्होंने 20 अक्तूबर 2017 की स्थिति के अनुसार कम से कम पाँच वर्ष की सैनिक सेवा पूरी की हो तथा नियत कार्य पूरा करने पर जिन्हें बर्खास्तगी अथवा कदाचार अथवा अकुशलता अथवा शारीरिक अक्षमता जो सैनिक सेवा के लिए अनुपयुक्त है अथवा अमान्यकरण को छोड़कर अन्य प्रकार से सेवा से मुक्त किया गया हो (उन सैनिकों सहित जिनका नियत कार्य 20 अक्तूबर 2017 से एक वर्ष के अंदर पूरा होनेवाला है)

5 वर्ष

(iv)

जम्मू और कश्मीर राज्य में 1.1.1980 से 31.12.1989 तक की अवधि के दौरान सामान्य रूप से अधिवासी

5 वर्ष

(v)

स्टाफ उम्मीदवार, अर्थात् आईआरडीएआई के कर्मचारी

अधिकतम तीन वर्ष के अधीन आईआरडीएआई में ऐसी सेवा के वर्षों की संख्या की सीमा तक

3.1 उपर्युक्तश्रेणियों के अंतर्गतअथवा किसी अन्यश्रेणी के साथसंयोजन में आयुमें संचयी छूटउपलब्ध नहीं होगी।

 

4.  चयनकी प्रक्रियाःचयन एक प्रतिस्पर्धात्मकलिखित परीक्षा(डब्ल्यूई)और/यासाक्षात्कार केद्वारा होगा। डब्ल्यूईका आयोजन करनेका निर्णय प्रत्येकग्रेड में पद/पदोंके लिए प्राप्तआवेदनों की संख्याएवं सारणी-1कीक्रम संख्या2 में निर्दिष्टप्रत्येक कौशलधारा में रिक्ति/योंपर निर्भर होगा।अंतिम चयन डब्ल्यूईऔर/या साक्षात्कारमें उम्मीदवारके निष्पादन केआधार पर श्रेष्ठताके क्रम में होगा।

4.1  अजाअथवा ओबीसी श्रेणियोंके उम्मीदवारोंके संबंध में उक्तश्रेणी के लिए

आरक्षितरिक्ति/योंकी संख्या की सीमातक जो सामान्यमानक के आधार परनहीं भरे जा सकते,आरक्षितकोटे में कमी कोपूरा करने के लिएएक छूट-प्राप्तमानक के साथ विचारकिया जा सकता है,जोडब्ल्यूई और/यासाक्षात्कार मेंश्रेष्ठता के क्रममें उम्मीदवारोंके स्थान का विचारकिये बिना,पद/सेवामें चयन के लिएइन उम्मीदवारोंकी उपयुक्तता केअधीन होगा।

 

5.  सेवाशर्तें / कैरियरकी संभावनाएँ

5.1वेतन-मानःचयनित उम्मीदवारसारणी में दियेगये रूप में पद/ग्रेडके लिए लागू वेतन-मानमें प्रारंभिकमूल वेतन तथा अन्यभत्ते जैसे महँगाईभत्ता, आवासकिराया भत्ता,स्थानीयप्रतिपूरक भत्ता,ग्रेडभत्ता आदि जो समय-समयपर यथास्वीकार्यरूप में होंगे,आहरितकरेंगे। उपर्युक्तके अतिरिक्त,निम्नलिखितअर्हता भत्ते पदोंके लिए चयनित निम्नलिखितव्यावसायिक योग्यताएँरखनेवाले उम्मीदवारोंके लिए लागू हैं।

योग्यता

समापन स्तर

अर्हता भत्ता प्रति माह

बीमांकिक

आईएआई के 12 प्रश्नपत्र /फेलो

रु. 40,000/- /रु. 80,000/-

लेखा

एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/एसीएस

रु. 3,500/-

 

5.2 परिलब्धियाँ: पात्रता केअनुसार टेलीफोनव्यय, ब्रीफकेस,पुस्तकअनुदान, निवासके

साज-सामानके लिए अनुमति,वार्षिकस्वास्थ्य जाँचसहित चिकित्साव्यय, सामूहिक

स्वास्थ्यबीमा आदि के लिएव्यय की प्रतिपूर्तिकी अनुमति है। छुट्टीयात्रा रियायत

(स्वयं,पत्नी/पतिऔर पात्र आश्रितोंके लिए दो वर्षमें एक बार)तथाआवास, कार,

शिक्षा,उपभोक्तावस्तुएँ, आदिके लिए ब्याज कीरियायती दरों परऋणों और अग्रिमों

कीभी पात्रताकी शर्तों के अनुसारअनुमति है। चयनितउम्मीदवारों कोएनपीएस के

अंतर्गतसम्मिलित कियाजाएगा।

5.3 वरिष्ठताःकौशल धाराओं केअंतर्गत चयनितउम्मीदवारों कोग्रेड-वारतैयार की गई

सामान्यवरिष्ठता सूचीमें रखा जाएगातथा इन अधिकारियोंके बीच वरिष्ठता

चयनितउम्मीदवारों द्वाराप्राप्त किये गयेस्थान (रैंकिंग)केअनुसार निर्धारितकिया

जाएगा।

5.4 चयनके बाद उम्मीदवारोंको एक वर्ष की अवधिके लिए परिवीक्षापर रखा जाएगा जो

ऐसीपरिवीक्षा के किसीविस्तार के अधीनहोगा; परिविक्षाकी कुल अवधि सेवामें

सम्मिलितहोने की तारीखसे अधिकतम दो वर्षहोगी।

5.5 उच्चतरग्रेडों में पदोन्नतिके लिए उचित संभावनाएँहैं।

5.6 चयनितउम्मीदवारों कानियोजन (पोस्टिंग)आईआरडीएआईके किसी भी कार्यालयमें

होसकता है तथा उनकेकैरियर में किसीभी समय उनका स्थानांतरणएक विभाग/

कार्यालयसे दूसरे विभाग/कार्यालयमें किया जा सकताहै।

 

6.  आवेदनकैसे करें

6.1उम्मीदवारों कोअपने आवेदन ऑनलाइनमाध्यम से https://www.irda.gov.in/registration_page.aspxपरदिए गए लिंक द्वाराकरना चाहिए, यहलिंक 27.09.2017 से 20.10.2017 कोशाम 5:30 बजे तक उपलब्धरहेगा। उम्मीदवारअपने ऑनलाइन भरेआवेदन का प्रिंटलेकर, उसकीह्स्तारक्षितप्रति के साथ आयु,योग्यताएवं वर्ग से सम्बंधितप्रमाण पत्रों/दस्तावेजों कीस्व-अभिप्रमाणितप्रति मुहरबंदलिफाफे में, जिसपरग्रेड- एवं कौशल स्ट्रीम- में केलिए ऑनलाइन आवेदनकी प्रति लिखाहो, कोनिम्न पते पर दिनांक27.10.2017 तक भेजना चाहिएः

कार्यकारीनिदेशक (सामान्य)

भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण

तृतीयतल, परिश्रमभवन, बशीरबाग, हैदराबाद-500004

6.2 उम्मीदवारोंको चाहिए कि वेकिसी एक कौशल धाराके अंतर्गत किसीएक पद/

ग्रेड केलिए केवल एक हीआवेदन प्रस्तुतकरें।

6.3 उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे आवेदन फार्ममें एक वचनपत्रप्रस्तुत करेंकि

उन्होंनेअपने नियोक्ता/कार्यालय/विभागके प्रमुख को लिखितमें सूचित कियाहै कि उन्होंनेआईआरडीएआई मेंपद के लिए आवेदनप्रस्तुत कियाहै। उम्मीदवारयह ध्यान रखेंकि यदि आईआरडीएआईद्वारा उम्मीदवारोंके आवेदन प्रस्तुतकरने/ डब्ल्यूईऔर/या साक्षात्कारमें उपस्थित होनेके लिए उम्मीदवारोंको अनुमति रोकरखते हुए उनकेनियोक्ता से सूचना-पत्रप्राप्त किया जाताहै, तो उनकेआवेदन को अस्वीकारकिया जा सकता है/उनकीउम्मीदवारी कोनिरस्त किया जासकता है।

 

7   अन्यदिशानिर्देश

(i)       उम्मीदवारस्नातक उपाधि/एचएससी/एसएससी/समकक्षपरीक्षा में प्राप्तअंकों का प्रतिशतनिकटतम दो दशमलवतक परिकलित रूपमें निर्दिष्टकरें। जहाँ सीजीपीए/ओजीपीएप्रदान किया गयाहो, वहाँ उसेप्रतिशत में परिवर्तितकरके निर्दिष्टकिया जाना चाहिए।यदि साक्षात्कारके लिए बुलायाजाता है, तोउम्मीदवार को उपयुक्तप्राधिकारी द्वाराजारी किया गयाप्रमाणपत्र प्रस्तुतकरना होगा,जिसमेंअन्य बातों केसाथ-साथयह बताया गया होकि ग्रेड को प्रतिशतमें परिवर्तितकरने के संबंधमें विश्वविद्यालयके मानदंड क्याहैं तथा उन मानदंडोंके अनुसार उम्मीदवारद्वारा प्राप्तअंकों का प्रतिशतक्या है।

(ii)      उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे आवेदनकरने से पहले इसबात से संतुष्टहो जाएँ कि वे सभीअपेक्षाओं को पूराकरते हैं तथा यदिवे अपात्र पायेजाते हैं तो भर्तीकी प्रक्रिया केकिसी भी स्तर परउनकी उम्मीदवारीनिरस्त की जाएगी।डब्ल्यूई और/यासाक्षात्कार मेंउपस्थित होना उक्तपद/ग्रेडके लिए चयन कियेजाने का कोई अधिकारउन्हें स्वयमेवप्रदान नहीं करता।

(iii)     उम्मीदवारद्वारा आवेदन मेंघोषित सूचना केबल पर आवेदनोंपर विचार कियाजाएगा। यदिकिसी स्तर पर यहपाया जाता है किआवेदन में प्रस्तुतकोई सूचना झूठी/गलतहै अथवा यदि आईआरडीएआईके अनुसार उम्मीदवारपात्रता के मानदंडोंको पूरा नहीं करता,तोउसकी उम्मीदवारी/ नियुक्ति कोनिरस्त/ समाप्तकिया जा सकता है।

(iv)     कृपयाध्यान रखें किउम्मीदवार के नाम,श्रेणी,जन्मतिथि,पते,मोबाइलनंबर, -मेलआईडी, आदिसहित, आवेदनमें उल्लिखित समस्तविवरण को अंतिममाना जाएगा। अतःउम्मीदवारों कोसलाह दी जाती हैकि वे अत्यंत सावधानीके साथ आवेदन फार्मभरें क्योंकि विवरणमें किसी भी परिवर्तनके संबंध में किसीपत्राचार पर विचारनहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदनमें गलत और अधूराविवरण प्रस्तुतकरने अथवा आवेदनफार्म में अपेक्षितविवरण प्रस्तुतकरने में चूक केकारण उत्पन्न होनेवालेकिसी भी परिणामके लिए आईआरडीएआईउत्तरदायी नहींहोगा।

(v)      आवेदकद्वारा अपने ऑनलाइनआवेदन में प्रस्तुतकी गई कोई भी सूचनाउम्मीदवार के लिएवैयक्तिक रूप सेबाध्यकारी होगीतथा यदि किसी अनुवर्तीस्तर पर यह पायाजाता है कि उसकेद्वारा प्रस्तुतसूचना/ विवरणगलत है, तोवह अभियोजन/वैधानिक परिणामोंके लिए उत्तरदायीहोगा/ होगी।

(vi)     आवेदनजो किसी भी प्रकारसे अधूरा हो जैसेआयु, अर्हताओं,अनुभवआदि का ब्योराजिसमें नहीं भरागया हो, ऑन-लाइनआवेदन की मुद्रितप्रतिलिपि को सभीप्रमाण-पत्रों/ दस्तावेजों आदिके स्वयं-अनुप्रमाणितप्रतियों के साथनहीं भेजे जाने,परविचार नहीं कियाजाएगा।

(vii)    उनउम्मीदवारों केलिए आईआरडीएआईकोई उत्तरदायित्वनहीं ले सकता जोआईआरडीएआई के नियंत्रणसे बाहर के किसीअन्य कारण से अंतिमतारीख के अंदरअपने आवेदन प्रस्तुतनहीं कर पाते हैं।

 

8   अजा/ओबसी/भूतपूर्वसैनिक उम्मीदवारोंके लिए विशेष अनुदेश

8.1        सक्षम प्राधिकारीसे निर्धारित प्रोफार्मामें प्राप्त अजा/ओबीसीके रूप में आरक्षण

की अपेक्षाकरते हुए उम्मीदवारके द्वारा प्रस्तुतजाति प्रमाणपत्रमें उम्मीदवारकी जाति, वहअधिनियम/ आदेशजिसके अंतर्गतउक्त जाति को अजा/ओबीसीके रूप में मान्यताप्राप्त है तथावह गाँव/शहरजहाँ का उम्मीदवारमूल रूप से निवासीहै, स्पष्टरूप से निर्दिष्टकिया जाना चाहिए।

8.2        जिस राज्य/संघराज्यक्षेत्र से जातिप्रमाणपत्र जारीकिया गया है,वहाँके सक्षम

प्राधिकारियोंसे प्राप्त जातिप्रमाणपत्र साक्षात्कारके समय मूल रूपमें प्रस्तुत कियाजाना चाहिए तथाउसके साथ एक स्वयं-अनुप्रमाणितउसकी फोटोस्टेटप्रति भी प्रस्तुतकी जानी चाहिए। गैर-नवोन्नतवर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) केखंड से युक्त ओबीसीप्रमाणपत्र01-04-2017 को या उसकेबाद जारी कियाजाना चाहिए।

8.3        साक्षात्कारके समय आदि पर प्रस्तुतकिये जाने के लिएअपेक्षित अजा,ओबीसी

और भूतपूर्वसैनिक प्रमाणपत्रोंके निर्धारित फार्मेटोंके लिए आईआरडीएआईवेबसाइट www.irdai.gov.in केरोजगार खंड काअवलोकन करें। इनश्रेणियों के उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे उक्त प्रमाणपत्रपूर्णतया इन फार्मेटोंमें ही प्रस्तुतकरें।

8.4        परिणामोंको अंतिम रूप देनेकी तारीख को यथाप्रयोज्यआरक्षण नियम चयनकी

प्रक्रियाके लिए लागू कियेजाएँगे।

 

9  साक्षात्कारके समय प्रस्तुतकिये जानेवालेदस्तावेजों कीसूची

उम्मीदवारकी पात्रता औरपहचान के समर्थनमें निम्नलिखितदस्तावेज मूल रूपमें और स्वयं-अनुप्रमाणितफोटोप्रतियोंके साथ साक्षात्कारसे समय अनिवार्यतःप्रस्तुत कियेजाने चाहिए,तथाऐसा नहीं करनेपर उम्मीदवार कोसाक्षात्कार हेतुउपस्थित होने केलिए अनुमति नहींदी जा सकती ।

9.1 साक्षात्कारके लिए बुलावापत्र (कॉललेटर), जन्मतिथिका प्रमाण(सक्षम

नगरपालिकाप्राधिकारियोंद्वारा जारी जन्मप्रमाणपत्र अथवाएसएसएलसी/10वीं कक्षा काप्रमाणपत्र जिसमेंजन्मतिथि का उल्लेखहो), फोटो पहचानप्रमाण की मूलप्रति और फोटोप्रति,निर्धारितफार्मेट में सक्षमप्राधिकारी केद्वारा जारी कियागया जाति प्रमाणपत्र,भूतपूर्वसैनिक श्रेणी केउम्मीदवार निर्धारितफार्मेट में सक्षमप्राधिकारी द्वाराजारी किया गयामूल प्रमाणपत्रतथा पात्रता केसमर्थन में कोईभी अन्य संबंधितदस्तावेज प्रस्तुतकरें।

9.2 बीमाकर्ताओं/ वित्तीय क्षेत्रविनियमनकर्ताओंके पास सेवारतउम्मीदवारों से

अपेक्षितहै कि वे अपने नियोक्तासे एक आपत्ति नहींप्रमाणपत्र(एनओसी) तथाअनुभव के मानदंडपूरे करने के समर्थनमें एक प्रमाणपत्र/दस्तावेजसाक्षात्कार केसमय प्रस्तुत करें।

 

10  नियुक्तिके लिए चयन-सूचीमें सम्मिलित उम्मीदवारोंके द्वारा प्रस्तुतकिये जानेवालेअतिरिक्त दस्तावेजोंकी सूची (जैसालागू हो)

10.1    स्वास्थ्यपरीक्षणः उम्मीदवारोंको एक भर्ती-पूर्वस्वास्थ्य परीक्षणकरवाना होगा तथाकेवल स्वास्थ्यकी दृष्टि से उपयुक्तपाये जाने पर हीउनके लिए

नियुक्तिका प्रस्ताव कियाजाएगा।

10.2    भारमुक्तिपत्र / विमुक्तिपत्रः उम्मीदवारोंको चाहिए कि वेअपने वर्तमान

नियोक्तासे उचित रूप सेऔर किसी शर्त केबिना कार्यभारसे मुक्त करवालें तथा इस आशयका एक भारमुक्तिपत्र (रिलीफ़लेटर)/विमुक्तिपत्र (डिसचार्जलेटर) प्रस्तुतकरें।

10.3    वर्तमाननियोजन में कार्यग्रहणकरते समय उम्मीदवारके द्वारा निष्पादितसेवा बांड की चुकौतीके लिए अदा की गईराशि सहित,वर्तमाननियोजन से संबंधितकिसी भी देयता/देयताओंका अधिग्रहण आईआरडीएआईनहीं करेगा। वर्तमाननियोजन से उम्मीदवारके संबंध में उपचितसेवांत लाभ,यदिकोई हों, आईआरडीएआईमें अंतरण-योग्यनहीं हैं।

 

11  सामान्यनियम / अनुदेश

11.1    साक्षात्कारके लिए बुलायेगये उम्मीदवारोंको उनके कार्य/निवासस्थान से

लिखित परीक्षा(डब्ल्यूई)और/यासाक्षात्कार केस्थान तक आने औरवापस जाने के लिएटिकट/ बोर्डिंगपास प्रस्तुत करनेपर II एसी ट्रेनकिराये अथवा इकॉनमीहवाई यात्रा किरायेकी प्रतिपूर्तिकी जाएगी।

11.2    पात्रता,लिखितपरीक्षा (डब्ल्यूई)केआयोजन, साक्षात्कार,मूल्यांकन,रिक्तियोंकी संख्या के संबंधमें लिखित परीक्षा(डब्ल्यूई)औरसाक्षात्कार मेंन्यूनतम अर्हकारीमानकों के निर्धारणएवं परिणाम कीसूचना देने केसंबंध में सभीविषयों में आईआरडीएआईका निर्णय अंतिमऔर उम्मीदवारोंपर बाध्यकारी होगातथा इस संबंध मेंकिसी पत्राचारअथवा वैयक्तिकपूछताछ पर विचारनहीं किया जाएगा।

11.3    आवेदकको किसी भी समयनैतिक चरित्रहीनतासे संबद्ध किसीअपराध के लिए भारतमें किसी भी न्यायालयद्वारा सिद्धदोषनहीं ठहराया जानाचाहिए। भारत मेंकिसी भी दंड न्यायालय(क्रिमिनल कोर्ट)केसमक्ष आवेदक द्वाराकिये गये आरोपितअपराध के संबंधमें कोई लंबितकार्यवाही नहींहो सकती। फिलहालप्रचलित किसी भीकानून के अंतर्गतकिसी न्यायालयके द्वारा उपस्थितिके लिए वारंट अथवासमन अथवा गिरफ्तारीके लिए वारंट जारीनहीं किया जानाचाहिए अथवा आवेदकद्वारा भारत सेबाहर प्रस्थानको निषिद्ध करनेवालाकोई आदेश ऐसे किसीभी न्यायालय केद्वारा जारी नहींकिया जाना चाहिए।

11.4    चयनकी प्रक्रिया केकिसी भी स्तर परउम्मीदवार के द्वाराउपलब्ध कराई गईगलत सूचना और/यानिर्धारित प्रक्रियाके उल्लंघन केदृष्टांत के पायेजाने पर चयन कीप्रक्रिया से उम्मीदवारको निरर्हित(डिसक्वालिफाई)कियाजाएगा तथा उसेभविष्य में आईआरडीएआईकी किसी भी भर्तीमें उपस्थित होनेके लिए अनुमतिनहीं दी जाएगी।

11.5    इसअधिसूचना से उत्पन्नहोनेवाले दावेअथवा विवाद केकिसी मामले केसंबंध में कोईभी कानूनी कार्यवाहीऔर / या इसकीप्रतिक्रिया मेंकोई भी आवेदन केवलहैदराबाद में हीप्रारंभ किया जासकता है तथा केवलहैदराबाद में स्थितन्यायालयों/न्यायाधिकरणों/फोरमोंके पास ही किसीभी मुकदमे/ विवाद की न्यायिकजाँच करने की एकमात्रऔर अनन्य अधिकारिताहोगी।

11.6    भर्ती/ चयन के संबंधमें किसी भी रूपमें अनुयाचन(कैनवासिंग)एकनिरर्हता होगी।

11.7    आईआरडीएआईके पास कोई कारणदिये बिना प्रक्रियाके किसी भी स्तरपर भर्ती को निरस्तकरने का अधिकारसुरक्षित है।

 

हैदराबाद

27.9.2017 कार्यकारीनिदेशक (सामान्य)

  • Download


  • file icon

    Recruitment Notification for various posts in IRDAI.pdf

    ३७१ KB
  • file icon

    Recruitment Notification for various posts in IRDAI Attachment-1.doc

    ६२ KB