Document Detail

Title: परिपत्र
Reference No.: आईआरडीए/आईएनटी/सीआईआर/ईसीएम/083/04/2017
Date: 12/04/2017
बीमा ई-कॉमर्स पर आईआरडीएआई के दिशा-निर्देश दिनांकित 9 मार्च, 2017 के अनुसार

-कॉमर्सके माध्यम से बीमाप्रवेश में वृद्धिकरने के प्रयासमें प्राधिकरणने बीमा ई-कॉमर्सपर दिशा-निर्देशजारी किये देखें, संदर्भ परिपत्रसं. आईआरडीए/आईएनटी/जीडीएल/ईसीएम/055/03/2017

दिनांकित : 9 मार्च, 2017 

 

बीमा कंपनियाँ, ब्रोकर्स औरकारपोरेट एजेंटइस प्लेटफार्मसे बीमा पालिसियाँबेच और सेवा प्रदानकर सकते हैं। 

 

प्राधिकरणऑन लाइन पंजीकरणके लिए, बीमानेटवर्किंग प्लेटफार्महेतु पंजीकरण पोर्टलकी घोषणा करताहै। 

 

बीमा कंपनियाँऔर बीमा मध्यवर्तीसंस्थाएँ निम्नलिखितयूआरएल : काइस्तेमाल कर इसतक पहुँच सकतीहैं

 

isnp.irda.gov.in(आईएसएनपी.आईआरडीए.जीओवी.इन)

 

इस पोर्टलके माध्यम से, बीमा कंपनियाँऔर बीमा मध्यवर्तीसंस्थाएँ निम्नलिखितकर सकती है :

1. पंजीकरणके लिए एक लॉग इनक्रेडेंशियल तैयारकर सकती हैं।

2. आईएसएनपीफॉर्म ऑन लाइनप्रस्तुत कर सकतीहैं।

3.  सभीविवरणों से युक्तआवेदन फार्म काप्रिंट वर्जन उत्पन्नकर सकती है

 

इसके अतिरिक्त, बीमा कंपनियाँया बीमा मध्यवर्तीसंस्थाएँ निम्नलिखितकर सकती हैं :

1. -कॉमर्स परदिशा-निर्देशडाउन लोड कर सकतीहैं।

2. आईएसएनपीके बारे में अधिकजान सकती और अक्सरपूछे गये प्रश्नोंके अनुभाग को पढ़सकती है :

3. आईआरडीएआईकी महत्वपूर्णघोषणाओं की स्थितिट्रैक कर और पढ़सकती हैं। 

 

बीमा कंपनियाँऔर बीमा मध्यवर्तीसंस्थाएँ, ऑन लाइन आवेदनप्रस्तुत करनेसे पूर्व संलग्न ``क्विक स्टार्टगाइड’’ (त्वरितआरंभ गाइड) भी पढ़ सकतीहैं। 

(पी.जे.जोसेफ)

सदस्य (गैर-जीवन)

संलग्न : यथोक्त

  • Download


  • file icon

    Circular on Filing of online application for Insurance Self Networking Plat.pdf

    २.३ MB