सामूहिक बीमापालिसियों की दावा प्रक्रियाविधि पर दिशानिर्देश---मास्टर पालिसिय
प्राधिकरणने ऋणदाता ऋणकर्तायोजना के अंतर्गतग्रुप लाइफ इन्शुरेन्सपालिसियों के लिएदावे की प्रक्रियाविधि पर दिशा-निर्देश जारीकिये हैं, देखे सीआईआर संदर्भआईआरडीए/एलआईएफई/सीआईआर/जीडीएल/285/12/2014 दिनांकित 29/12/2014, जिसमें यहप्रावधान है किबीमाकर्ता, मास्टर पालिसीधारकों की कुछश्रेणियों के नामेउसमें दर्शायीगई क्रिया विधिअपनाकर बाकायाऋण के भुगतान कानिपटान कर सकताहै।उपरोक्तपरिपत्र के आंशिकसंशोधन स्वरूप,प्राधिकरणने, सन्दर्भ परिपत्रसन्दर्भ:आईआरडीए/लाइफ/सीआईआर/जीडीएल/179/10/2015 दिनांकित13/10/2015,आगे कोआपरेटिवबैंक शामिल कियाहै |
प्राधिकरणको बीमा कंपनियोंसे, नेशनल माइनारिटीडेवेलपमेंट फाइनान्सकार्पोरेशन (एनएमडीएफसी), इसकी स्टेट चैनलाइजिंग (प्रणालीकरण) एजेंसियों औरभारतीय रिजर्वबैंक द्वारा विनियमितनये `छोटेवित्त बैंकों परपरिपत्र संदर्भ : आईआरडीए/एलआईएफआई/परिपत्र/जीडीएल/285/12/2014 दिनांकित 29/12/2014 के वर्तमानप्रावधानों कोलागू करने की अनुमतिमाँगते हुए अनुरोधप्राप्त हुए हैं।बीमाकर्ताओं केअनुरोधों की जाँचकरने के बाद प्राधिकरणने वर्तमान दिशा-निर्देशों केक्षेत्र को नेशनलमाइनारिटी डेवेलपमेंटफाइनान्स कार्पोरेशन (एनएमडीएफसी) और उसकी राज्यचैनलाइजिंग एजेंसियोंऔर भा.रि.बैं द्वाराविनियनित छोटेवित्त बैंकों तकविस्तारित करनेका निर्णय लिया।
दिनांकित 29.12.2014 के दिशा-निर्देशों मेंउल्लिखित सभी अन्यशर्तें अपरिवर्तितरहेगी।
यह परिपत्रतुरंत प्रभाव सेप्रभावी होता है।
सदस्य (जीवन)
Download
Guidelines on Claim processing for Group Insurance Policies – Addition of.pdf