Document Detail

Title: सभी बीमाकर्ताओं को
Reference No.: आईआरडीए/लाइफ/ओआरडी/जीएलडी/223/2017
Date: 07/02/2017
बिक्री व्यक्ति बिन्दु-जीवन बीमा के संबंध में दिशा-निर्देशों का संशोधन

यहबिक्री व्यक्तिबिन्दु पर जारीदिशा-निर्देशों, दिनांकित 7 नवंबर,2016 के आगे के लिएहै।

यहबीमाकर्ताओं कीप्रतिक्रिया औरबीमाकर्ता/मध्यवर्तियोंकी व्यावहारिकसुविधा को ध्यानमें रखते हुए सक्षमअधिकारी ने एनआईएलआईटीसे प्रशिक्षण लेनेऔर परीक्षा उत्तीर्णकरने की शर्त छोड़देने का निर्णयलिया पीओएस

व्यक्तिबनने के लिए अपेक्षितक्रियाविधि/अर्हता को निम्नप्रकार संशोधितकिया :

पीओएसव्यक्ति को नियुक्तकरने का प्रस्तावकरने वाले जीवनबीमाकर्ता या मध्यवर्तीसंस्था को

प्रत्याशीके लिए 15 घंटे का इन हाऊसप्रशिक्षण आयोजितकरना होगा।

प्रशिक्षणके सफलतापूर्वकपूरा होने के बादएक परीक्षा आयोजित करना।

परीक्षामें उत्तीर्ण होनेवाले प्रत्याशीको प्रमाण-पत्र जारी करना।

उपयुक्तनियम व शर्तेंनिर्धारित करतेहुए एक लिखित समझौतेद्वारा सफलतापूर्वकउत्तीर्ण होनेवाले प्रत्याशीको नियुक्त करना।

वित्तीयवर्ष के अन्त से,कम से कम पाँच वर्षके लिए उपयुक्तप्रशिक्षण एवंपरीक्षा रिकार्डरखना जिस वर्षमें येआयोजित किये गयेऔर कार्यस्थल परनिरीक्षण के दौरान प्राधिकरण केनिरीक्षण अधिकारीको उपलब्ध करायेजाने चाहिए।

`पीओएस पर्सन-लाइफ इन्शुरेन्स~ के प्रशिक्षणके लिए पाठ्यक्रमअनुलग्नक 1 में, इसके साथसंलग्न है ,जिनमेंबीमाकर्ता द्वारासमय-समयपर डिजाइन कियेगये विभिन्न पीओएसउत्पादों कीविशेषताएँ शामिलहैं औरबीमाकर्ताओं औरमध्यवर्ती संस्थाओंकी बदलती जरूरतोंके अनुसारसंशोधित कियाजा सकता है!

कृपयानोट करें कि दिशा-निर्देशों केअन्य नियम और शर्तेंअपरिवर्तित रहेंगे।

इसपरिपत्र को सक्षमप्राधिकारी कीमंजूरी प्राप्तहै और तुरंत प्रभावसे लागू होता है।

सदस्य (जीवन)

संलग्न : यथोक्त

मॉडल पाठयक्रम

अनुलग्नक-1

माडयूल 1- बीमा सेपरिचय

1.      बीमा की अवधारणा

बीमा का उद्देश्यऔर आवश्यकता

खतरा, जोखिम और आपदाकी अवधारणाएँ

माडयूल 2- भारतीयबीमा बाज़ार

बीमाकर्ता

एजेंट

मध्यवर्ती संस्थाएँ

पीओएस व्यक्तियोंकी भूमिका

भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण

माडयूल-3 बीमा सिद्धांतएवं व्यवहार

ऑफर (प्रस्ताव) एवं स्वीकृति

प्रतिफल (प्रीमियम)

बीमायोग्य हित

विक्री साहित्य

प्रस्ताव प्रपत्रव केएफडी

नवीकरण सूचना

अधिकतम भरोसा

प्रीमियम केभुगतान के विकल्प

बीमा अधिनियमकी धारा 64-वी बी

पालिसीके नियम व शर्तें

माडयूल 4 - बिक्रीकेंद्र -जीवन बीमाउत्पाद

पीओएस-जीवन बीमादिशा-निर्देश

पीओएस - उत्पाददिशा-निर्देश

पीओएस - उत्पादकी श्रेणियाँ

पीओएस - जीवन उत्पादकी खास खास बातें

माडयूल - 5 विविध

एएमएल/केवाईसी

पीओएस व्यक्तिके लिए -क्या करेंक्या न करें

शिकायतनिवारण क्रियाविधि

  • Download


  • file icon

    Modification to Guidelines on Point of Sales Person – Life Insurance.pdf

    ९४५ KB