Document Detail

Title: सभी बीमा कंपनियों के सीईओ को
Reference No.: आईआरडीए/आईटी/सीआईआर/विविध/216/10/2016
Date: 31/10/2016
बीमा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए व्यापक ढाँचा बनाने के लिए कार्य-दलों

आईआरडीएआईहाल के साइबर हमलोंको देखते हुए तथासाइबर जोखिमोंको कम करने के लिएउपयुक्त तंत्रको कार्यान्वितकरने के लिए भीभारत के बीमा क्षेत्रके लिए एक व्यापकसाइबर सुरक्षाका ढाँचा बनानेके लिए योजना तैयारकर रहा है। इस संबंधमें, साइबरसुरक्षा से संबंधितविषयों पर विचार-विमर्शकरने और निर्णयलेने के लिए जीवनऔर गैर-जीवनक्षेत्र (स्वास्थ्यसहित) केलिए बीमाकर्ताओंके सीआईओ से युक्तदो अलग कार्य-दलगठित करने का निर्णयलिया गया है।

 

उक्त कार्य-दलोंके लिए विचारार्थस्थूल विषयनिम्नानुसारहैं :

 

बीमाकर्ताओंके लिए वर्तमानआंतरिक और बाह्यआशंकाओं को कमकरने के लिए एकविस्तृत ढाँचेहेतु व्यापक तौरपर व्यवस्था करनेके लिए साइबर सुरक्षाके संबंध में सिफारिशेंसुझाना।

 

आईटी जोखिमोंके स्तर पर आश्वासनउपलब्ध कराने केलिए प्रक्रियाओंसे संबंधित प्रभावीऔर व्यापक साइबरसुरक्षा लेखा-परीक्षाहेतु सिफारिशेंकरना।

 

निवारक और संसूचकव्यवस्थाओं केमाध्यम से साइबरधोखाधड़ी के विरुद्धउपायों की वृद्धिके लिए गुंजाइशका सुझाव देना।

 

व्यावसायिकनिरंतरता औरआपदा से पुनरुत्थानमें सुधार लानेके लिए उपायोंकी पहचान करना।

 

साइबर विधियोंसे उत्पन्न होनेवालेकानूनी जोखिमोंके प्रभाव,डेटासुरक्षा और गोपनीयतासे संबंधित किसीविशिष्ट विधानकी आवश्यकता काआकलन करना।

 

महत्व / प्रासंगिकताका कोई अन्य विषय।

उक्त कार्य-दलएक उप-समूहबना सकते हैं तथावे अपनी रिपोर्टजनवरी 2017 केअंत तक प्रस्तुतकरेंगे।

 

उक्त रिपोर्टके आधार पर एक एक्सपोज़रका प्रारूप हितधारकोंके अभिमतों केलिए जारी कियाजाएगा।

 

साइबर सुरक्षापर एक व्यापक दिशानिर्देशमार्च 2017तकजारी किया जाएगा।

 

श्री ए. आर.नितियानंदम,मुख्यमहाप्रबंधक(आईटी), आईआरडीएआईउक्त कार्य-दलका सदस्य और संयोजकहोंगे।

 

अतः सभी बीमाकर्ताओंसे अनुरोध है किवे उपर्युक्त कार्य-दलमें सदस्य के रूपमें अपने संबंधितमुख्य सूचना अधिकारियों(सीआईओ) कोऔपचारिक रूप सेनामित करें तथाइसका पुष्टीकरणआईआरडीएआई को सीआईओके संपर्क के ब्योरेके साथ ciowgrpat irdai dot gov dot in को अधिकसे अधिक 3 नवंबर2016 तक प्रेषितकरें।

 

 

सदस्य(जीवन)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Formation of working groups to come out with comprehensive framework for.pdf

    ५६९ KB