Document Detail

Title: सभी बीमा कंपनियों के सीईओ को
Reference No.: आईआरडीए/आईटी/सीआईआर/विविध/215/10/2016
Date: 31/10/2016
साइबर सुरक्षा ढाँचा

वित्तीय क्षेत्रमें साइबर सुरक्षाने महत्व हासिलकिया है, विशेषरूप से प्रौद्योगिकीगतनवोन्मेषणों केआवर्भाव के कारण।

 

हाल के साइबरहमलों को ध्यानमें रखते हुए औरसाइबर जोखिमोंको कम करने की उपयुक्तव्यवस्था को कार्यान्वितकरने के लिए भीआईआरडीएआई ने भारतके बीमा क्षेत्रके लिए एक व्यापकसाइबर सुरक्षाढाँचे के संबंधमें अपने प्रयासोंको मजबूत कियाहै।

 

इस संबंध मेंआपसे अनुरोध हैकि आप साइबर सुरक्षासे संबंधित चुनौतियोंका सामना करनेके लिए कार्रवाईकी वर्तमान स्थितिऔर भावी योजनासंक्षेप में प्रस्तुतकरें।

 

कार्य योजनामें स्थूल क्षेत्रसाइबर सुरक्षाहमलों, जैसेसेवा की अस्वीकृति,फिशिंग,हैकिंग,मध्यवर्ती(मैन-इन-मिडिल),मालवेयरकार्य, स्निफिंगऔर स्नूफिंग आदिकी स्थिति मेंडेटा, अनुप्रयोगों,परिचालनप्रणालियों औरनेटवर्क स्तरोंकी सुरक्षा करनेसे संबंधित होनेचाहिए।

 

बीमाकर्ताओंसे अनुरोध है किसाइबर सुरक्षाके ढाँचे से संबंधितकार्रवाई की वर्तमानस्थिति और भावीयोजना it at irda dot govdot in को 7 नवंबर2016 तक प्रस्तुतकरें।

 

 

सदस्य(जीवन)

  • Download


  • file icon

    Cyber Security Framework.pdf

    २९२ KB