Document Detail

Title: सभी साधारण र्बीमाकर्ताओं, पुनर्बीमाकर्ताओं , ब्रोकर्स को
Reference No.: आईआरडीए/एनएल/सीआईआर/विविध/019/01/2016
Date: 28/01/2016
आईएफएससी, गिफ्ट सिटी, गुजरात में कार्यालय खोलने के लिए संबंधित विषय

1. पृष्ठभूमिः

प्राधिकरणने परिपत्र संदर्भःआईआरडीए/एनएल/जीडीएल/विविध/065/04/2015दिनांक6 अप्रैल2015 के द्वारा भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण(अंतरराष्ट्रीयवित्तीय सेवा केन्द्र)दिशानिर्देश,2015 जारी किये थेजो बीमाकर्ताओं/ पुनर्बीमाकर्ताओंको आईएफएससी,गिफ्टसिटी, गुजरातमें कार्यालय खोलनेके लिए समर्थ बनातेहैं।

 

प्राधिकरणसेज़ अधिनियम,2005 की धारा18 (2) तथा बीमाविनियामक और विकासप्राधिकरण अधिनियम,1999 की धारा14 के साथ पठितभारतीय बीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण(विशेष आर्थिकक्षेत्र में बीमाव्यवसाय का विनियमन)नियम,2015 के अंतर्गतनिहित शक्तियोंके अनुसार इसकेद्वारा निम्नलिखितस्पष्टीकरण जारीकरता हैः

 

2. भारतीय बीमाकर्ताओं/ पुनर्बीमाकर्ताओंसे आवेदनः

बीमाकर्ता/ पुनर्बीमाकर्तासे पंजीकरण केलिए प्राधिकरणके पास पंजीकृतप्रत्येक आवेदनमें निम्नलिखितशामिल होंगेः

i)       निर्धारितफार्मेट में आवेदन(फार्मः आईआरडीएआई/एसईजेड/आवेदनभारतीय बीमाकर्ता)

ii)      सेज़ अधिनियममें निर्धारितरूप में उपयुक्तप्राधिकारी सेप्राप्त अनुमोदनका प्रमाणपत्र

iii)     इस प्रकारका आईआईओ स्थापितकरने के लिए प्रतिबद्धताके समर्थन मेंएक संकल्प के माध्यमसे आवेदक के निदेशकबोर्ड से अनुमोदन।

iv)     अगले5 वर्षों के लिएपूर्वानुमानितव्यवसाय;

v)      50,000/- रुपयेके वापस न करनेयोग्य शुल्क केभुगतान का प्रमाण।

 

3. दलालों सेआवेदनः

बीमा / पुनर्बीमाव्यवसाय के संचालनको सुसाध्य बनानेके लिए, प्राधिकरणके पास पंजीकृतदलालों को आईएफएससीमें आईएफएससी बीमादलाली कार्यालय(आईआईबीओ)खोलनेके लिए अनुमतिदी जाती है। इसप्रकार के प्रत्येकआवेदन में निम्नलिखितको शामिल कियाजाएगाः

i)       निर्धारितफार्मेट में आवेदन(फार्मः आईआरडीएआई/एसईज़ेड/आवेदनदलाल)

ii)      सेज़ अधिनियममें निर्धारितरूप में उपयुक्तप्राधिकारी सेप्राप्त अनुमोदनका प्रमाणपत्र

iii)     इस प्रकारका आईआईबीओ स्थापितकरने के लिए प्रतिबद्धताके समर्थन मेंएक संकल्प के माध्यमसे आवेदक के निदेशकबोर्ड से अनुमोदन।

iv)     अगले5 वर्षों के लिएपूर्वानुमानितव्यवसाय;

v)      50,000/- रुपयेके वापस न करनेयोग्य शुल्क केभुगतान का प्रमाण।

 

4. प्राधिकरणके पास पंजीकृतसंस्थाओं द्वारादेय वार्षिक शुल्कः

प्राधिकरणके पास पंजीकृतऔर आईएफएससी मेंएक पंजीकृत आईआईओ,आईआईबीओरखनेवाले बीमाकर्ताओं,पुनर्बीमाकर्ताओंऔर दलालों से अपेक्षितहोगा कि वे उपर्युक्तदिशानिर्देशोंके खंड 14 मेंनिर्धारित रूपमें वार्षिक शुल्कअदा करें।

 

5. आईआईओ,आईआईबीओसे प्रत्यक्ष डीटीएव्यवसायः

जबकि ऊपर उल्लिखितदिशानिर्देशोंका खंड 11 (1) भारतीयबीमाकर्ताओं कोआईएफएससी के अंदरविनिर्दिष्ट प्रत्यक्षबीमा व्यवसाय करनेके लिए अनुमतिदेता है, ऐसेबीमाकर्ता और दलालआईएफएससी में स्थापितकिये जानेवालेकार्यालय से देशीप्रशुल्क क्षेत्र(डीटीए) सेकोई प्रत्यक्षबीमा व्यवसाय करनेसे दूर रहेंगे।

 

(सुरेशमाथुर)

वरिष्ठ संयुक्तनिदेशक

 

 

 

 

फार्म आईआरडीएआई/एसईज़ेड/आवेदन

अंतरराष्ट्रीयवित्तीय सेवा केन्द्रबीमा दलाली कार्यालय(आईआईबीओ)के रूप मेंपंजीकरण प्रदानकरने के लिए भारतीयदलाल के द्वाराआवेदन

 

क्रम सं.

विवरण

आवेदक का उत्तर

टिप्पणी

खंड कः कंपनी की रूपरेखा (प्रोफाइल)

1

आवेदक का नाम

 

 

2

पंजीकृत कार्यालय का पता

 

 

3

संस्थापन की तारीखः

दिन/माह/वर्ष

 

 

4

पंजीकरण सं. और पहले पंजीकरण की तारीख

दिन/माह/वर्ष

 

पंजीकरण प्रमाणपत्र / लाइसेंस की प्रति

5

वर्तमान में संचालित पुनर्बीमा व्यवसाय की व्यवस्था

क.   जीवन

ख.   साधारण

ग.    जीवन और साधारण

घ.    सम्मिश्र

 

 

6

प्राधिकृत पूँजी, अभिदत्त पूँजी, निर्गत पूँजी की राशि तथा शेयरों का अंकित मूल्य और उनकी संख्याएँ

 

 

7

बोर्ड का संकल्प

आईआईबीओ स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता के समर्थन में आवेदक के बोर्ड द्वारा किये गये संकल्प की एक प्रति उपलब्ध कराएँ

 

अनुबंध -

8

प्रस्तावित आईआईबीओ के कार्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम, पता और संपर्क का ब्योरा

 

आईआईबीओ के कार्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त करनेवाले बोर्ड के संकल्प की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएँ

9

विनियामक अनुमोदन

सेज़ में बीमा व्यवसाय संचालित करने के लिए सेज़ में कार्यालय खोलने हेतु विनियामक अनुमोदनों की एक प्रति उपलब्ध कराएँ

 

अनुबंध -

10

वार्षिक रिपोर्टें

पिछले 3 वर्षों की वार्षिक रिपोर्टें

 

अनुबंध -

11

खोलने के लिए प्रस्तावित कार्यालय का विवरण

()कार्यालय का नामः

()कार्यालय का पताः

()पत्राचार के लिए पताः

(प्रधान अधिकार का नाम, टेलीफोन नंबर, फैक्स नंबर, मोबाइल नंबर, -मेल पता और ऐसा अन्य ब्योरा बताएँ):

()आईआईबीओ के लिए प्रधान अधिकारी और प्रबंधन के प्रमुख कार्मिक तथा दायित्वों का आबंटन (प्रस्तावित):

()संगठनात्मक संरचना। बीमाकर्ता के साथ आईआईबीओ के रिपोर्टिंग संबंधः

()प्रस्तावित कार्यालय पर सुनियोजित बुनियादी संरचना

 

12

आईआफएससी दिशानिर्देशों के अंतर्गत निर्धारित शुल्क के भुगतान का विवरण

 

 

खंड गः आईआईबीओ व्यवसाय कार्यनीति

14

बाजार अनुसंधान और विश्लेषण

बाजार की संभावना का पता लगाने के लिए आवेदक ने किसी प्रकार का बाजार विश्लेषण किया होगा। आवेदक उक्त अनुसंधान का पूरा विवरण पहुँचे गये निष्कर्षों के साथ प्रस्तुत करे

 

अनुबंध -

15

प्रस्तावित की जानेवाली पुनर्बीमा व्यवसाथाओं के प्रकार

आवेदक उन पुनर्बीमा व्यवस्थाओं के प्रकारों का ब्योरा प्रस्तुत करे जो वह आईआईबीओ से भारतीय और अन्य बाजारों को देगा।

 

अनुबंध -

17

सूचना प्रौद्योगिकी

बीमा उद्योग कंप्यूटर प्रौद्योगिकी पर अत्यंत निर्भर है। निम्नलिखित के लिए पूरा विवरण दिया जाएः

·         विभिन्न क्षेत्र जहाँ कंप्यूटर प्रणालियों का उपयोग किया जाएगा।

·         वह परिमाण जहाँ तक पॉलिसीधारकों की सर्विसिंग के लिए उक्त प्रणालियों का उपयोग किया जाएगा।

·         प्रणालियों की अंतरसंबद्धता का परिमाण।

·         विवरण कि अपेक्षित प्रबंध सूचना प्रणालियों का विकास करने के लिए आईटी प्रणालियों का उपयोग कैसे किया जाएगा।

·         उन क्रियाविधियों और परिचालनों की सीमा जो अयांत्रिक रहेंगे

 

अनुबंध -

19

भर्ती और प्रशिक्षण

कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए विभिन्न कौशल-सेटों की आवश्यकता होगी। कुछ विशेष तकनीकी कौशलों के लिए विशेष फोकस आवश्यक होगा। तकनीकी कौशल और ज्ञान स्थानीय तौर पर देने के लिए अपनी योजनाओं पर कंपनी एक विस्तृत आलेख प्रस्तुत करे।

 

अनुबंध -

20

आंतरिक नियंत्रण

विभिन्न कार्यकलापों के लिए कंपनी को क्रियाविधियों और मानदंडों का सेट स्थापित करने की आवश्यकता होगी। इनकी निगरानी करने के तरीके का विवरण दिया जाए।

 

अनुबंध -

21

प्रबंधन के व्यय

अर्जित कमीशन के प्रतिशत के रूप में प्रस्तावित व्यय

 

अनुबंध -

22

तकनीकी कौशल

शाखा में कार्य करनेवाले लोगों के तकनीकी कौशल तथा स्थानीय तौर पर कौशल-उन्नयन के लिए जानकारी देने की योजना

 

अनुबंध -

23

वित्तीय पूर्वानुमान

प्रारंभ से लेकर 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए पूर्व धारणाओं के आधार पर वित्तीय पूर्वानुमानों के लिए प्रयुक्त मॉडल का वर्णन दिया जाना चाहिए। अगले कक्ष में सूचीबद्ध प्रत्येक मद के समक्ष ब्योरा दें। (राशि करोड़ रुपये में होनी चाहिए)

()व्यवसाय की राशि।

()सहायक और प्रशासनिक स्टाफ का आकार।

()कमीशन

()विक्रय और संबंधित व्यय।

() प्रशासन के व्यय।

() सांविधिक रिज़र्व (यदि कोई हों)

()लाभ-हानि लेखे और तुलन-पत्र

() पूँजीगत आवश्यकताएँ

()लाभ-अलाभ बिन्दु और पूँजी पर प्रतिलाभ

इस खंड में भी उस तरीके पर चर्चा की जानी चाहिए जिसमें भावी पूँजीगत आवश्यकताएँ पूरी की जाएँगी।

अनुबंध -

24

निष्कर्ष

निष्कर्ष में परिचालनों की व्यवहार्यता पर चर्चा करें। किन्हीं विशेष मुद्दों अथवा सरोकारों को भी निर्दिष्ट किया जाना चाहिए।

 

 

 

प्रमाणीकरण

 

मैं, अधोहस्ताक्षरकर्ता,सत्यनिष्ठापूर्वकघोषणा करता/करतीहूँ कि आवेदक कंपनीकी ओर से इस आवेदनफार्म में दियेगये तथ्य सही हैंतथा यह कि पूर्वानुमानऔर अनुमान उचितधारणाओं पर आधारितहैं।

 

स्थानः

दिनांकः प्राधिकृतव्यक्ति के हस्ताक्षर

(पदनामऔर मुहर सहित)

  • Download


  • file icon

    Issues pertaining to opening of offices in IFSC, GIFT City, Gujarat.pdf

    ३ MB