Document Detail

Title: नीतियाँ
Reference No.: --
Date: 30/10/2015
आईआरडीएआई में इंटर्नशिप - नियम व शर्तें

प्राधिकारीद्वारा कियेगयेअनुमोदनानुसारआईआरडीएआई कीइंटर्नशिपपॉलिसी केअनुसरण में,आईआरडीएआई प्रतिष्ठितविश्वविद्यालयोंतथा शैक्षिकसंस्थानों कोवर्तमानशीतकालीनअवकाश केदौरान स्नातकएवंस्नातकोत्तर पाठ्यक्रमोंया अनुसंधान करनेवालेउनके अपनेविद्यार्थीयोंको इंटर्नशिपप्रस्तावितकरता है ।

 

आईआरडीएआई आवश्यकता केआधार परविद्यार्थियोंके लिए इंटर्नशिपअवसरप्रस्तावितकरता है, जोहमारे वेबसाइटपर विज्ञापनकीप्रतिक्रियामें या अपनेसंख्यान केमाध्यम सेबीमा क्षेत्रमें विभिन्नआयोजनाओं कोकार्यान्वित करनाचाहते हैं ।इंटर्नशिप काउद्देश्य युवाविद्यार्थियोंको बीमा केविशिष्ठक्षेत्रोंमें पहुंचप्रदान करनाहै और उनकोनियामकवातावरण में व्यावहारितअनुभव उपलब्धकराना है, जहांविद्वत्ताप्राथमिकलक्ष्य होगातथा प्रयोगसिद्धविश्लेषणकरने, रिपोर्टोंको सारांशितकरने, पॉलिसीप्रपत्रोंइत्यादि के द्वाराउनके योगदानके समय पॉलिसीसूचीकरण / विश्लेषणहेतु पॉलिसीमुद्दों कीपहुँच / विश्लेषणकरने में उनकोलाभ होता है ।

 

आईआरडीएआई मेंइंटर्नशिप केनियम व शर्तेंनिम्नानुसारहैं:

 

1.     आईआरडीएआई उनविद्यार्थियोंको इंटर्नशिपप्रस्तावितकरता है जोभारतीय नागरिकहैं, स्नातकके अंतिम वर्षकी पढ़ाई कररहे हो (अध्ययनके कम से कम दोवर्षों कोपूरा करने के पश्चात)और भारत मेंया विदेश में आईआईटीयों, आईआईएमयोंआईआईआईटी यों,केंद्रीयविश्वविद्यालयों,राष्ट्रीय विधिविद्यालयों मेंजैसेप्रतिष्ठितसंस्थानोंमें स्नातकोत्तरपढ़ाई कर रहेहों ।

 

2.     येइंटर्नशिपबीमा क्षेत्रमें केवलनियामक दृष्टिकोणसे आयोजन / प्रशिक्षणप्राप्त करनेके लिए हीहोते हैं । इंटर्नशिपकी न्यूनतमअवधि दो महीनेया अधिकतम तीनमहीने हो सकतीहै ।

 

 

3.     शीतकालीनसत्र के दौरानप्रस्तुतकिये जानेवालीप्रस्तावितइंटर्नशिप कीसंख्या 10 है ।

 

4.        विद्यार्थिहमारेवेबसाइट मेंदिये गये विज्ञापनकीप्रतिक्रियामें आईआरडीएआई को (संस्थानोंके माध्यम से)निर्धारितआवेदन फॉर्मको यथा विधिभर कर अपनेप्रोफेसरों / गाइडोंसे प्राप्त अनुशंसापत्रके साथ आवेदनकर सकते हैं ।

 

5.     पत्रतारखने के लिए,अभ्यर्थी को संस्थानका नियमितविद्यार्थीहोना चाहिए ।

 

6.     इसउद्देश्यार्थगठिजांच(स्क्रीनिंग)समितिप्राप्तआवेदन पत्रोंकी संवीक्षाकरेगी तथासंबद्धसंस्थान को चयनित(एमपैनल्ड)अभ्यर्थियोंकी सूचना दीजायेगी, ताकि उनकेद्वारा आगेअपने चयनितविद्यार्थियोंको सूचित कियाजा सके तथा उन्हेआईआरडीएआई में इंटर्नके रूप मेंशामिल होने केलिए कार्यमुक्तकिया जा सके ।

 

 

7.     आईआरडीएआई जांच समितिद्वारा कियेगये चयन केअनुसार विद्यार्थियोंको उनकी साखऔर योग्यताएवं / याअभिरुचि केआधार परविभिन्नक्षेत्रों मेंउनकेइंटर्नशिप कोप्रस्तुतकरते हुए विचारकर सकता है ।

 

8.     इंटर्नशिपन तो एक नौकरीहै और ना हीभविष्य मेंनौकरी देने कावचन ।

 

 

9.     इंटर्नशिपप्रदेयों कोइंटर्नशिप कोप्रस्तुतकरने के हीसमयनिर्धारितकिया जाता है। इंटर्नशिपके लिएरिपोर्ट करनेसे पूर्व निर्धारितप्रोफॉर्माके अनुसार इंटर्नोंको गोपनीयताकी घोषणाप्रस्तुतकरनाअपेक्षितहोता है ।

 

10. इंटर्नोंको रु.10,000/- सेअधिक नहीं कीसमुचितसमेकित एकसमानछात्रवृत्तिअदा की जायेगी। प्राधिकरणमें इंटर्नशिपके दौरानइंटर्न के लिएकोई अन्यसुविधा नहींदी जाएगी।

 

 

11. इंटर्नोंको अपने रहनेव लैपटॉप कीस्वयं की व्यवस्थाकरना उनकीजिम्मेदारीहोगी । कार्य स्थल,इंटरनेटसुविधा तथाअन्यआवश्यकताएं जैसेयोग्य समझाजाता है, आईआरडीएआई द्वाराउपलब्ध करायीजायेगी ।

 

12. आबंटितविभाग केपर्यवेक्षणअधिकारीद्वाराआयोजना कालगातार अनुप्रवर्तनकरना होता हैजो आयोजन गाइडके रूप मेंकार्य करता है।

 

 

13. आयोजनाके पूरा होनेपर, इंटर्न को आईआरडीएआई मेंविभागाध्यक्षोंको आयोजना परप्रस्तुतीकरणदेना होता हैऔर मानवसंसाधन विभागविभाग को एकरिपोर्टप्रस्तुतकरनी होती है। इंटर्न को आईआरडीएआई के पुस्तकालयको भी एकरिपोर्ट/कार्य करने काप्रोटोटाइप / नमूनाप्रस्तुतकरना होता है।

 

14. आईआरडीएआई जिस तरहसमुचित रूप सेनिर्धारितकिया जाता हैसभीअनुसंधान एवंअकादमीयपरिणामों कोप्रयुक्तकरने के लिएमुक्त होता है।

 

*****

 

 

 

 

 

 

  • Download


  • file icon

    Internship in IRDAI – Terms and conditions.doc

    २८ KB