Document Detail
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) बीमा में नवोन्मेषण विषय के साथ अपने पहले हैकाथान – “बीमा मंथन 2022” का आयोजन कर रहा है। उक्त हैकाथान सहभागियों को आमंत्रित करता है कि वे प्रौद्योगिकी के प्रयोग के साथ एक अबाध और त्वरित तरीके से प्रत्येक व्यक्ति के लिए बीमा उपलब्ध कराने एवं पालिसीधारकों के हितों का संरक्षण करने हेतु संभावना से युक्त समाधानों की पहचान करें और उनका विकास करें।
बीमा मंथन 2022 बीमा पारिस्थितिक तंत्र (इको सिस्टम) में निम्नलिखित समस्याग्रस्त क्षेत्रों के लिए प्रौद्योगिकी संचालित नवोन्मेष विचारों/समाधानों को आमंत्रित करता हैः
क. प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए स्वचालित मृत्यु दावा निपटान
ख. बीमा उत्पादों के अपविक्रय (मिस-सेलिंग) को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान
ग. अबीमाकृत मोहन वाहनों की पहचान करने और अनिवार्य(मैंडेटरी) मोटर अन्य पक्ष बीमा के निर्गम को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी समर्थित समाधान
घ. `कठिन भूभागों और कम प्रवेशयोग्य क्षेत्रों’ में सूक्ष्म बीमा सहित बीमा उत्पादों का प्रौद्योगिकी आधारित वितरण
ङ. प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए मोटर बीमा में धोखाधड़ी का न्यूनीकरण/निवारण
बीमा मंथन 2022 के सहभागियों के लिए एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपने नवोन्मेष समाधान प्रदर्शित करने और आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर उपलब्ध है। बीमा मंथन 2022 निम्नलिखित के लिए भी विजेता को अवसर प्रदान करता हैः
·आईआरडीएआई की विनियामक सैंडबाक्स व्यवस्था में सीधा प्रवेश; अथवा
·बीमाकर्ताओं/मध्यवर्तियों और अन्य हितधारकों के समक्ष प्रदर्शन (डेमो-डे); अथवा
·विजेता परियोजना/प्लेटफार्म पर बीमाकर्ता(ओं) के साथ सहयोग।
पुरस्कार निम्नानुसार हैं :
विजेताः रु. 20 लाख
पहला उप-विजेताः रु. 15 लाख
दूसरा उप-विजेताः रु. 10 लाख
उक्त हैकाथान के लिए पंजीकरण 16 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में अधिक विवरण https://hackolosseum.apixplatform.com/h1/bm2022 पर उपलब्ध है।