Document Detail

Title: आईआरडीएआई टैगलाइन प्रतियोगिता
Reference No.:
Date: 02/08/2022
आईआरडीएआई टैगलाइन प्रतियोगिता

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) MyGov.in पोर्टल पर आनलाइन टैगलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है तथा एक विकास और विनियामक निकाय के रूप में आईआरडीएआई की भूमिका को चित्रित करनेवाले शीर्षक (कैप्शन) आमंत्रित कर रहा है।

 

उक्त टैगलाइन देश के प्रत्येक भाग में तथा समाज के प्रत्येक खंड को बीमा उपलब्ध कराने पर आईआरडीएआई के फोकस पर विशेष बल दे सकता है।

 

नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और रु. 35 लाख तक आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

 

अधिक विवरण के लिए www.mygov.in में विजिट करें। प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 31.08.2022 है।


 

  • Download


  • file icon

    Press Release-IRDAI Tagline Contest.pdf

    २७४ KB