Document Detail
संदर्भ सं. : दिनांकः 03-06-2022
प्रेस प्रकाशनी
“आईआरडीएआई पीएमजेजेबीवाई के अंतर्गत पूँजीगत अपेक्षा को आसान बनाता है –
सहभागिता करने के लिए अधिक बीमाकर्ताओं को प्रोत्साहित करता है”
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में बीमाकर्ताओं की अधिक सहभागिता को सुसाध्य बनाने के लिए, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने पीएमजेजेबीवाई प्रस्तावित करनेवाले बीमाकर्ताओं द्वारा धारित की जानेवाली पूँजी को लगभग 50% कम कर दिया है। यह कदम जीवन बीमाकर्ताओं को उक्त योजना के अंतर्गत अधिक पालिसियाँ प्रस्तावित करने के लिए समर्थ बनाएगा तथा जीवन बीमा के माध्यम से भारतीय जनता के पिरैमिड के आधार को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराएगा।
आईआरडीएआई का यह कदम दो अग्रणी योजनाओं – पीएमजेजेबीवाई और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) हेतु इन दोनों योजनाओं को आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में किये गये प्रीमियम दरों के संशोधन का अनुपूरक होगा।
आईआरडीएआई द्वारा पूँजीगत अपेक्षा को सरल बनाने से भारत में बीमा के व्यापन की गति बढ़ेगी, तथा सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में जीवन बीमाकर्ताओं को समर्थन मिलेगा।