Document Detail

Title: To All
Reference No.: HR/Recruitment/Aug 2017
Date: 14/08/2017
Recruitment Notification for the post of Assistant Manager in IRDAI - Hindi

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण

तीसरीमंजिल, परिश्रम भवन,बशीरबाग,हैदराबाद – 500004

www.irdai.gov.in

संदर्भ: मा. सं / भर्ती /अगस्त 2017 14-08-2017

(ऑन लाइनआवेदन के लिएअंतिम तिथि: 5-9-2017)

आईआरडीएआईमें सहायकप्रबंधक के पदके लिए भर्तीअधिसूचना

1. भारतीयबीमा विनियामक औरविकासप्राधिकरण(आईआरडीएआई)एक संवैधानिकसंस्था है जोसंसद के एकअधिनियम केतहत स्थापितहै।

2.आईआरडीएआईअपने विभिन्नकार्यालयोंके लिए अखिलभारतीय स्तरपर खुलीप्रतियोगिताके माध्यम सेसहायकप्रबंधक के पदको भरने केलिए पात्रभारतीयनागरिकों सेआवेदन आमंत्रितकरता है। चयनएक देशव्यापीप्रतियोगीचरण- Iऑन-लाइन प्रारम्भिकपरीक्षा, इसकेबाद चुनिंदा-केंद्रों परचरण-IIवर्णनात्मकपरीक्षा औरसाक्षात्कारके माध्यम सेकिया जाएगा।रिक्तियों कीश्रेणी-वारसंख्या निम्नानुसारहै:

पद का नाम

अनारक्षित अर्थात सामान्य (सामा/अना)

अन्‍य पिछड़ा वर्ग
(अ.पि.व.)

अनुसूचित जाति
(अजा)

अनुसूचित जनजाति (अजजा)

कुल

सहायक प्रबंधक

16

7

4

3*

30 # @

टिप्पणी:

क)    * एकबैकलॉगरिक्ति शामिलहै

ख)    # निःशक्त(पीडब्ल्यूडी)-श्रवणबाधित के लिएएक रिक्तिशामिल है, यानीदिव्यांगतावर्ग के लोगोंके तहत श्रवणबाधित व्यक्ति।दिव्यांग उम्मीदवारकिसी भी वर्ग(अर्थातसामान्य/ अजा/ अजजा/अपिव) के होसकते हैं ।

ग)     @ बीमांकिकके लिए चार (4) पद,लेखा के लिएचार(4) पद औरविधि विशेषज्ञोंके लिए दो (2)पदों कोव्यावसायिक योग्यताओंवालेउम्मीदवारोंद्वारा भरेजाने के लिएनिर्धारितकिया गया है, जैसा कि बादमें क्षैतिजआरक्षण के साथविस्तृत दियागया है, अर्थातये पद सभीश्रेणियोंमें भरजाएंगे। चयनके बाद, उन्हेंआईआरडीएआई केविशेष विभागोंऔर / या अन्यविभागों /कार्यालयोंमें भीपदस्थापितकिया जा सकताहै।आवश्यकताओं केआधार पर, आईआरडीएआईविशेषज्ञोंके बीचरिक्तियों की संख्याऔर ऊपरअधिसूचित कुलरिक्तियों केबीच अंतर करनेका अधिकारसुरक्षितरखता है।

3. अ.पि.व.वर्ग सेसंबंधित जोउम्मीदवार‘क्रीमी लेयर’में आते हैंवे अ.पि.व.आरक्षण के लिएहकदार नहींहैं । उन्हेंअपने वर्ग काउल्लेख‘सामान्य(सामा)’ के रूपमें करनाचाहिए।

4. नि:शक्तजनों के लिएआरक्षणक्षैतिज हैतथा पद के लिएसमग्ररिक्तियों केअंतर्गत है ।

5. अधिसूचितकी गई कुलरिक्तियों केअंतर्गत केवलश्रवण बाधित(एचआई) उम्मीदवाररिक्त निःशक्त(पीडब्ल्यूडी) पद के लिएपात्र हैं औरउम्मीदवारोंका चयन सभीमामलों मेंउपयुक्तता केअधीन किया जाएगाऔर निःशक्त(पीडब्ल्यूडी)श्रेणी केतहत चयन केलिए किसी अन्यनिःशक्त(पीडब्ल्यूडी) वर्ग केअभ्यर्थियोंपर विचार नहींकिया जाएगा।

6.आईआरडीएआई कीवेबसाइट (www.irdai.gov.in) केमाध्यम सेकेवल ऑनलाइनआवेदनस्वीकृत किएजाएंगे ।आवेदन जमाकरने के लिएकोई और तरीकाउपलब्ध नहींहै ।

7. भर्तीका संभावितकार्यक्रमनीचे दिया गयाहै:

विवरण

कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के लिए वेबसाइट लिंक खुलेगा

15.08.2017

ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क /सूचना प्रभारों के भुगतान के लिए अंतिम तिथि

05.09.2017

चरण -I ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)

04.10.2017

चरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा केलिए चुने हुएउम्मीदवारोंका विवरण आईआरडीएआईवेबसाइट परप्रकाशितकिया जाएगा। चुनिंदाकेंद्रों परचरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा केसंचालन कीतिथि बाद मेंसूचित कीजाएगी।

8.उम्मीदवारऑन लाइनआवेदन फॉर्मभरने के लिए सहायकप्रबंधक के पदके लिए भर्ती (रिक्रूटमेंटफार द पोस्टऑफ असिस्टेंटमैनेजर) केनीचे दिए गएलिंक पर क्लिककर सकते हैं।

9. आवेदन करनेसे पहलेउम्मीदवारोंको सुनिश्चितकर लेना चाहिएकि वे पद केलिए पात्रतामानदंडों कोपूरा करतेहैं। उम्मीदवारोंकोंआईआरडीएआई कीवेबसाइट (www.irdai.gov.in) केमाध्यम सेकेवल ऑनलाइनआवेदन करनाचाहिए।

 

सहायता सुविधा: फार्म भरने, शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करने अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आने के मामले में http://cgrs.ibps.in// से संपर्क किया जा सकता है। ईमेल के विषय में ‘आईआरडीएआई सहायक प्रबंधक की भर्ती(2017)’ उल्लेख करना न भूलें ।

 

10.     निःशक्तव्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी)की परिभाषा

10.1 निःशक्तव्यक्ति (समान अवसर,अधिकार संरक्षणऔर पूर्ण भागीदारी)अधिनियम,

1995 की धारा33 के अंतर्गत#2325;ेवल ऐसे ही व्यक्तिआरक्षण के लिएपात्र होंगे जोसंबंधित कम सेकम 40% निःशक्ततासे ग्रस्त हैंतथा केन्द्र/राज्य सरकारद्वारा विधिवत्गठित मेडिकल बोर्डद्वारा प्रमाणीकृतहैं। ऐसेलाभों का दावाकरनेवाले उम्मीदवारोंको चाहिए कि वेयदि माँगा जाताहै तो साक्षात्कारके समय/ प्रक्रियाके किसी भी स्तरपर अपने दावे केसमर्थन में हमारीवेबसाइट www.irdai.gov.in के रोजगारटैब के अंतर्गतउपलब्ध निर्धारितफार्मेट में सक्षमप्राधिकारी द्वाराजारी किया गयानिःशक्तता (डिजेबिलिटी)प्रमाणपत्रमूल रूप में प्रस्तुतकरें। उक्त प्रमाणपत्रवैध और आवेदन केपंजीकरण की अंतिमतारीख या उससे पहलेके दिनांक से युक्तहोना चाहिए। इसप्रकार का प्रमाणपत्रप्रस्तुत न करनेअथवा प्रमाणपत्रनिर्धारित फार्मेटमें न होने अथवामानकों के अनुसारअर्हकारी न होनेकी स्थिति मेंआगे की चयन प्रक्रियासे उम्मीदवार कोअयोग्य ठहरायाजाएगा।

10.2 श्रवणशक्ति कीक्षति से युक्तनिःशक्त (पीडब्ल्यूडी)उम्मीदवारों केलिए नोट

बधिर वे व्यक्तिहैं जिनमें श्रवणेन्द्रियजीवन के साधारणप्रयोजनों के लिएनिष्क्रिय है अर्थात्जिनके दोनों कानोंमें सुनने की शक्तिपूर्णतः क्षतिग्रस्तहै। वे सुन नहींसकते,जोर से बोलनेपर भी ध्वनियोंको बिलकुल नहींसमझ सकते। श्रवणशक्तिकी क्षति से आशयहै संवादात्मकआवृत्तियों केदायरे में बेहतरकान में साठ अथवाउससे अधिक डिसाइबेलकी हानि।

10.3 निःशक्त (पीडब्ल्यूडी)उम्मीदवारों कोप्राधिकृत भारतसरकार / राज्यसरकार के विभाग/अस्पताल द्वाराजारी किये गयेइस आशय के एक नवीनतमप्रमाणपत्र सेयुक्त होना चाहिए।

 

11.पात्रतामानदंड:

11.1 आयु (05-09-2017 को):दिनांक5.9.2017 को 21 और 30 वर्ष के बीच हो, अर्थातउम्‍मीदवारका जन्‍म 06/09/1987 से पहलेऔर 05/09/1996 (दोनोंदिन शामिलहैं) केबाद का नहींहोना चाहिए।

11.1.1. उच्‍चतरआयु सीमा मेंछूट :

सहायकप्रबंधक के पदहेतु उच्‍चतरआयु सीमा मेंनिम्‍नानुसारछूट दी जाएगी :

क्रम सं

वर्ग

उच्‍चतर आयु सीमा में छूट

(i)

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (अजा /अजजा)

5 वर्ष

(ii)

अन्‍य पिछड़ा वर्ग (अ.पि.व.)

3 वर्ष

(iii)

निःशक्तजन

निःशक्तजन (अजा/अजजा)-15 वर्ष

निःशक्तजन (अ.पि.व.) - 13 वर्ष
निःशक्तजन (सामान्‍य) - 10 वर्ष

(iv)

आपातकालीन कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों/अल्‍पावधि सेवा कमीशन प्राप्‍त अधिकारियों सहित भूतपूर्व सैनिक तथा कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों बशर्ते आवेदनकर्ता ने दिनांक 5.9.2017 को सेना में लगातार कम से कम 5 वर्ष सेवा की हो और जो निर्दिष्‍ट कार्यकाल पूरा होने पर सेवामुक्‍त किये गये हैं (इनमें वे भी शामिल हैं जिनका कार्यकाल दिनांक 5.9.2017 के आगामी एक वर्ष में पूरा होने वाला है) किंतु इनमें वे भूतपूर्व सैनिक शामिल नहीं है जिन्‍हें कदाचार या अकुशलता या शारीरिक अक्षमता के कारण सेवामुक्‍त किया गया है अथवा जो सैन्‍य सेवा से संबंधित अपंगता या अशक्‍तता के कारण से सेवामुक्‍त कर दिए गए हों।

5 वर्ष

(vi)

उम्‍मीदवार जो सामान्‍यत: 1 जनवरी 1980 से 31 दिसम्‍बर 1989 के बीच जम्‍मू व कश्‍मीर राज्‍य के कश्‍मीर मंडल के निवासी रहे हों

5 वर्ष

(vii)

आईआरडीएआई के कर्मचारी ।

आईआरडीएआई में की गई कुल सेवा की अवधि, अधिकतम तीन वर्ष तक

 

आयुसीमा मेंसंचयी छूटउपर्युक्‍त श्रेणियों या अन्य श्रेणी के संयोजनसे नहीं दीजाएगी ।

11.2. शैक्षिकअर्हताएं: उम्मीदवारोंके पास निम्नलिखितन्यूनतम अर्हताएंमें से कोई भी अर्हताएं होनीचाहिए।

 

क्रम सं

विशेषज्ञता

पदों की संख्या

आवश्यक अर्हताएं

1.

·                     बीमांकिक

4

1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और

2. भारतीय बीमांकक संस्थान (इंस्टिट्यूट ऑफ ऐक्चूएरिज ऑफ इंडिया) (आईएआई) के नौ (9) विषयों में पास ।

2.

लेखा

4

1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और

2. एसीए / एआईसीडब्ल्यूए / एसीएस / सीएफए

3.

विधि

2

1. न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, और

2. 60% अंकों के साथ विधि में स्‍नातक की डिग्री (एलएलबी)

या

60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ प्रथम श्रेणी में पाँच वर्षीय एकीकृत विधि स्‍नातक (एलएलबी) पाठ्यक्रम।

4.

सामान्य

20

a.                   न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक

 

टिप्प्णी:

(1)   उम्मीदवारके पास भारतके केंद्र याराज्य विधानमंडलद्वारा निगमितकिसीविश्वविद्यालयकी या संसद केअधिनियमदवारास्थापित याविश्वविद्यालयअनुदान आयोगअधिनियम, 1956 कीधारा 3 केअधीनविश्वविद्यालयके रूप मेंमानी गई किसीअन्य शिक्षासंस्था कीडिग्री अथवाभारतीयविश्वविद्यालयसंघ द्वारामान्यता प्राप्तविदेशीविश्वविद्यालयसे समकक्षअर्हता होनीचाहिए।

 

(2)    उम्मीदवारआवेदन फार्म मेंसंबंधित विशेषीकरणके अनुसार बीमांकिकया लेखा या विधिमें से किसी एकऔर/यासामान्य धारा केलिए विकल्प दे#2360;कते हैं। प्रयोगकिये गये विकल्पऔर संबंधित विशेषीकरणोंमें निर्दिष्ट(कट-ऑफ़)अंकों के अनुसारनिष्पादन के आधारपर चयन होगा।

(3)    .जा./..जा. श्रेणियोंसे संबंधित उम्मीदवारोंके मामले में स्नातकउपाधि में 5% अंकों की सीमातक शैक्षिक मानकोंमें छूट की अनुमतिहै।

(4)   कुछविश्वविद्यालय/संस्थानश्रेणी अथवाअंकों केप्रतिशत नहींअपितु समग्रग्रेड प्वाइंटप्रदान करतेहैं (उदाहरणके लिएसीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआईआदि)। यदिविश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्डद्वारा समग्रग्रेडप्वाइंटों कोअंकों केप्रतिशत मेंबदलने कामानदंड बतायाजाता है तोउसे स्वीकारकिया जाएगा।तथापि यदिविश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्डद्वारा डिग्री/उत्तीर्णहोने संबंधीप्रमाणपत्रमें समग्रग्रेडप्वाइंटों कोअंकों केप्रतिशत में बदलनेका मानदंडनहीं बतायाजाता है तोअपारिभाषितमानदंड(मानदंडों) कीगणनानिम्नानुसारकी जाएगी:

समकक्ष सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई अथवा कोई और शब्दावली जो 10 प्वाइंट स्केल पर दी गई है

श्रेणी / डिवीजन

अंकों का समग्र प्रतिशत

6.75

I (प्रथम)

60%

6.25

II (द्वितीय)

55%

5.75

II (द्वितीय)

50%

(5)   समग्रग्रेडप्वाइंट अथवाअंकों केप्रतिशत, जहांदिए गए हों, का अभिप्रायपाठ्यक्रम कीपूरी अवधि केहोंगे ।

(6)   जहां समग्रग्रेडप्वाइंट(सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई, आदि)10 के अलावाअन्य किसीसंख्या में सेदिए गए हों तोइनका 10 मेंसे सामान्यीकरणकिया जाएगातथा उसकी गणनाउपर्युक्त मद(4) केअनुसार कीजाएगी ।

(7) आईआरडीएआई कर्मचारियोंके लिए, नीचेउल्लिखित रूप मेंआयु में छूट कोछोड़कर शुल्क/सूचना प्रभारों/ योग्यता केमानकों में कोईअन्य छूट नहींहोगी।

(8) योग्यताओं केअंतर्गत पात्रताआवेदन प्राप्तकरने की अंतिमतारीख अर्थात्5.9.2017 की स्थितिके अनुसार मानीजाएगी।

 

12. चयन प्रक्रिया

12.1 चयन प्रक्रियानिम्नानुसार होगीः

i) चरण– I ऑन-लाइनप्रारंभिक परीक्षा(वस्तुनिष्ठप्रकार). यहचरण-II वर्णनात्मक

(डिस्क्रिप्टिव)परीक्षा हेतुपात्र होने केलिए एक अर्हकारीपरीक्षा है। इसकेमाध्यम

से बीमांकिक, लेखा औरविधि विशेषीकरणोंऔर सामान्य रिक्तियोंके लिए आईआरडीएआईद्वारा अलग सेनिर्धारित कियेजानेवाले मानकोंके अनुसार चरण-II

वर्णनात्मकपरीक्षा के लिएउम्मीदवारों कीचयनित सूची अलगसे बनाई जाएगी

(उपलब्धताके अधीन रिक्तियोंकी संख्या से लगभग20 गुना) । चरण-Iऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा में प्राप्तअंक साक्षात्कारअथवा अंतिम चयनके लिए नहीं गिनेजाएँगे।

ii) चरण-IIवर्णनात्मकपरीक्षा जिसमें3 प्रश्नपत्र(प्रश्नपत्रI, II और III) होंगेतथा

iii) चरण-IIIसाक्षात्कार

चरण-III साक्षात्कारहेतु बीमांकिक,लेखा, विधिविशेषीकरणों औरसामान्य रिक्तियोंके लिए उम्मीदवारोंकी चयनित सूचीकेवल चरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा के प्रश्नपत्रI, II और III मेंप्राप्त कुल अंकोंके आधार पर बनाईजाएगी। चरण-III साक्षात्कारहेतु चयनित सूचीमें सम्मिलित कियेजाने के लिए न्यूनतमनिर्दिष्ट अंकोंका निर्णय प्रत्येकविशेषीकरण और सामान्यरिक्तियों के लिएआईआरडीएआई द्वाराअलग से किया जाएगा।अंतिम चयन चरण-IIवर्णनात्मकपरीक्षा में संबंधितविशेषीकरण के अंतर्गतउम्मीदवारों केश्रेष्ठ निष्पादनएवं चरण-III साक्षात्कारको एकसाथ लेनेके आधार पर होगा।

12.2 चरण-I ऑन-लाइनप्रारंभिकपरीक्षा (वस्‍तुनिष्‍ठप्रकार) चारपरीक्षणों केसाथ 160 अंकोंके लिए होगी, जोनिम्नानुसारहै:

क्रम सं.

परीक्षण का नाम (वस्‍तुनिष्‍ठ)

प्रश्‍नों की संख्‍या

अधिकतम अंक

कुल समय

1.

तर्क शक्ति परीक्षण

40

40

कुल सम्पूर्ण समय 90 मिनट

2.

अंग्रेजी भाषा- परीक्षण

40

40

3.

सामान्‍य ज्ञान परीक्षण

40

40

4.

अंकीय योग्‍यता का परीक्षण

40

40

कुल

160

160

 

 

प्रत्येकउम्मीदवार कोअलग-अलगप्रत्येक वस्‍तुनिष्‍ठपरीक्षण मेंअर्हताप्राप्त करनीहोगी और आईआरडीएआईद्वाराप्रत्येकपरीक्षण केलिए और कुलमिलाकर कट-ऑफअंक को तयकिया जाएगा।विशेषज्ञोंऔर सामान्यपदों, प्रत्येकके लिए अलग कट-ऑफभी लागू कियाजा सकता है।परीक्षणअंग्रेजी औरहिंदी मेंहोंगे(अंग्रेजीभाषा की परीक्षाको छोड़कर जोकेवलअंग्रेजी मेंउपलब्ध कराईजाएगी)।

 

12.3 चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा में प्राप्तअंकों की संगणनानिम्नलिखित प्रक्रिया

को अपनातेहुए की जाएगीः

i. वस्तुनिष्ठपरीक्षाओं मेंगलत उत्तरों केलिए ऋणात्मक अंकहोंगे। प्रत्येकगलत उत्तर के लिए 1/4 अंक घटायाजाएगा।

ii.            गलतउत्तरों के लिएदंड लागू करनेके बाद सही अंकप्राप्त करने केलिए प्रत्येक वस्तुनिष्ठपरीक्षा में उम्मीदवारके द्वारा सहीउत्तर दिये गयेप्रश्नों की संख्यापर विचार कियाजाएगा।

iii.          समीकृतप्राप्तांकों* का परिकलनकरने के लिए विभिन्नसत्रों में आयोजितप्रत्येक वस्तुनिष्ठपरीक्षा में कठिनाईस्तर, यदि कोईहो, में अल्पअंतर का ध्यानरखने के लिए उम्मीदवारद्वारा इस प्रकारप्राप्त संशोधितअंकों को समानबनाया जाता है।

*यदि परीक्षाएक से अधिक सत्रोंमें आयोजित कीजाती है तो सभीपरीक्षाओं मेंप्राप्त अंकोंके वितरण को ध्यानमें रखते हुए किसीभी परीक्षा मेंउम्मीदवारों केद्वारा प्राप्तअंकों को आधारभूतरूप तक समान करदिया जाता है।

iv. परीक्षा-वार प्राप्तांकोंऔर कुल मिलाकरप्राप्तांकोंकी गणना दो अंकोंतक दशमलव बिन्दुओंके साथ की जातीहै।

12.4 उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे एक सत्र मेंचरण-II वर्णनात्मक परीक्षामें सभी तीनोंप्रश्नपत्रोंके लिए उपस्थितहों। इस प्रयोजनके लिए अलग प्रवेशपत्र जारी कियाजाएगा। चरण-II वर्णनात्मक परीक्षाके लिए समय-सारणी संबंधितउम्मीदवारों कोचरण-II के लिएप्रवेश पत्र केसाथ सूचित की जाएगी।चरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा में निम्नानुसारतीन प्रश्नपत्रहोंगेः

प्रश्नपत्र का नाम

प्रश्नपत्र का प्रकार

अंक

समय (मिनट)

प्रश्नपत्र-I : अंग्रेजी

वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव)

(प्रश्नपत्र कंप्यूटर पर प्रदर्शित किये जाएंगे तथा कागज और पेन का प्रयोग करते हुए लिखना होगा)

100

60

प्रश्नपत्र-II : बीमा को प्रभावित करनेवाले आर्थिक और सामाजिक विषय

100

60

प्रश्नपत्र-III : बीमा और प्रबंध

100

60

चरण-II वर्णनात्मक(डिस्क्रिप्टिव)परीक्षा के लिएपाठ्यक्रम

(i)    प्रश्नपत्र I – अंग्रेजी

क)   निबंध;

ख)   सार-लेखन;

ग)     परिज्ञान (कांप्रिहेन्शन)और व्यावसायिक/कार्यालयीनपत्र-व्यवहार।

(ii)  प्रश्नपत्र II – बीमाको प्रभावित करनेवालेआर्थिक और सामाजिकविषय

क)   आर्थिक संवृद्धि, व्यावसायचक्र और बीमा व्यापन,अर्थव्यवस्थापर आयु संरचनाका प्रभाव, बीमा प्रीमियमनिर्धारण के लिएउपयोगिता सिद्धांतका प्रयोग, आपात और महामारीसहित समष्टि-आर्थिक कारकजो बीमाकर्ताओंऔर बीमा बाजारोंको प्रभावित करसकते हैं;

ख)   वित्तीयबाजार,वित्तीय संस्थाएँऔर वित्तीय सेवाओंका समन्वयन तथाअंतःसंबंध से उत्पन्नहोनेवाले जोखिम;प्रणालीगत जोखिमऔर संकेन्द्रणजोखिम;

ग)     आर्थिक पूंजीऔर जोखिम आधारितपूँजीगत अपेक्षाएँ, पुनर्बीमासहित जोखिम अंतरणव्यवस्थाओं काआर्थिक प्रभाव,अर्थव्यवस्थाके धारणीय और दायित्वपूर्णविकास के प्रतिबीमा क्षेत्र कायोगदान, बुनियादीसंरचना क्षेत्रमें बीमा निवेश;

घ)     भारत मेंआर्थिक सुधार जोबीमा क्षेत्र सुधारोंके लिए मार्ग प्रशस्तकरते हैं, बीमा विनियमनवित्तीय औरबाजार व्यवहारविनियम, भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण(आईआरडीएआई)के कार्य, बीमांकक की भूमिका,भारत में प्रशुल्क-समापन (डी-टैरिफिंग), मोटर व्यवसायऔर भारतीय अनुभव,बदलते बीमा विनियम/ कानून तथा एफएसएलआरसी;

ङ)   भारत मेंसामाजिक संरचना, ग्रामीणऔर सामाजिक क्षेत्रोंमें बीमा तथा उनकेप्रति बीमाकर्ताओंके दायित्व, भारतीय सूक्ष्मबीमा अनुभव, सामाजिक सुरक्षासंबंधी कानून औरउनका कार्यान्वयन,आरएसबीवाईगरीबी रेखासे नीचे रहनेवा&##2354;े(बीपीएल) परिवारों केलिए स्वास्थ्यबीमा योजना।

(iii) प्रश्नपत्र III – बीमाऔर प्रबंध

भाग 1 – बीमा

क)  भारतीयबीमा का इतिहास, बीमा सिद्धांत;

ख)   जोखिमऔर अनिश्चितता, जोखिमका समूहन और विविधीकरण,क्षतिपूर्तिऔर बीमायोग्य हित;

ग)    बीमाके कानूनी प्रतिष्ठान, सामूहिक/स्वास्थ्य बीमा/पेंशन; मध्यस्थता;बचत संग्रहणमें भूमिका, विभिन्न प्रकारोंका विकास और भारतमें बैंकेश्युरेंस;

घ)    बीमाकर्ताओंद्वारा निष्पादितकिये जानेवालेकार्यः उत्पादअभिकल्पन, वितरण,जोखिम-अंकन,दावे, निवेशऔर पुनर्बीमा;

ङ)   बीमाव्यवस्थाएँ औरउत्पादः संपत्ति-देयता,जीवन बीमा औरवार्षिकी तथा स्वास्थ्यबीमा; देयताजोखिम और बीमा,मूल्यांकन औरशोधक्षमता संबंधीअपेक्षाएँ, भारत में विशेषज्ञबीमा व्यवस्थाएँ– कृषि और निर्यातऋण गारंटी, पुनर्बीमा,जीआईसी ऑफ इंडिया,दायित्व-वाहक सत्र तथादेश के अंदर जोखिमका प्रतिधारण।

भाग 2 – प्रबंध

क)   इसका स्वरूपऔर विस्तार;

ख)    प्रबंधकी प्रक्रियाएँआयोजना, संगठन, स्टाफकी व्यवस्था,निदेशन और नियंत्रण,संस्था में प्रबंधककी भूमिका;

ग)    नेतृत्वःनेता के कार्य; नेतृत्वशैलियाँ; नेतृत्वसिद्धांत; सफलनेता बनाम प्रभावीनेता;

घ)    मानवसंसाधन विकासएचआरडीकी संकल्पना;एचआरडी के लक्ष्य;कैरियर आयोजना- प्रशिक्षणऔर विकास;

ङ)   कार्यनिष्पादनमूल्यांकनसंभाव्यमूल्यांकन और विकासप्रतिसूचना(फीडबैक) और कार्यनिष्पादनसंबंधी परामर्श– पुरस्कारकर्मचारी कल्याण;

च)     अभिप्रेरण,मनोबल और प्रोत्साहनःअभिप्रेरण के सिद्धांत;प्रबंधक कैसेअभिप्रेरित करतेहैं; मनोबलकी संकल्पना;मनोबल को निर्धारितकरनेवाले कारक;मनोबल निर्मितकरने में प्रोत्साहनोंकी भूमिका;

छ)    संप्रेषणःसंप्रेषण प्रक्रियाके कदम; संप्रेषणके माध्यम; ऊर्ध्वमुखी,अधोमुखी और पार्श्विकसंप्रेषण; संप्रेषणकी बाधाएँ;

ज)    सूचनाप्रौद्योगिकीकी भूमिका;

झ)    कॉरपोरेटअभिशासनः कॉरपोरेटअभिशासन को प्रभावितकरनेवाले कारक;कॉरपोरेट अभिशासनके तंत्र।

12.5   उपर्युक्तपाठ्यक्रम केवलनिर्देशात्मकहै और संपूर्णनहीं है। यह ध्यानमें रखते हुए किअध्ययन के विभिन्नक्षेत्रों के उम्मीदवारउक्त पदों के लिएआवेदन करते हैं, प्रश्नपत्रI और II में प्रश्नआधारभूत स्तर केहोंगे।

13. चरण– III साक्षात्कार

13.1 जिन उम्मीदवारोंको चरण – II में चयनितसूची में सम्मिलितकिया गया हो, उन्हें

बाद मेंएक साक्षात्कारके लिए बुलायाजाएगा। इस स्तरपर, व्यावसायिकयोग्यताओं

से युक्तउम्मीदवारों सेभरे जाने के लिएप्रस्तावित10 पदों के संबंधमें इस प्रकारके

निश्चितकिये गये प्रत्येकविशेषीकरण के लिएसमस्तरीय (परस्परसंबद्ध) आरक्षणसे युक्त उपयुक्तउम्मीदवारों कीउपलब्धता का परीक्षण,सक्षम प्राधिकारीद्वारा निर्णयके लिए किया जाएगा। साक्षात्कारका वास्तविक स्थान,उसका पता, समय और दिनांकबाद में आईआरडीएआईकी वेबसाइट परसूचित किये जाएँगेतथा साक्षात्कारके लिए चयनित सूचीमें सम्मिलित कियेगये उम्मीदवारघोषित किये जानेवालेकार्यक्रम के अनुसारç#2310;ईआरडीएआई की वेबसाइटसे अपने बुलावापत्र (कॉल लेटर)डाउनलोड करेंगे।

13.2 केवल ऐसी ही संख्यामें उम्मीदवारसाक्षात्कार केलिए बुलाये जाएँगेजो चरण – II वर्णनात्मकपरीक्षा के कुलअंकों में श्रेष्ठताके क्रम में पर्याप्तरूप से उच्च स्थानपर हों, जिसश्रेष्ठता का निर्धारणप्रत्येक विशेषीकरणऔर सामान्य मेंभरी जानेवारी रिक्तियोंकी संख्या के संबंधमें आईआरडीएआईद्वारा किया जाएगा।यदि किसी भी विशेषीकरणके अंतर्गत कोईउम्मीदवार नहींहो अथवा यदि किसीभी विशेषीकरण केअंतर्गत कोई भीउम्मीदवार पात्रतानहीं प्राप्त करता,तो ऐसी रिक्तियोंको सामान्य रिक्तियोंके रूप में मानाजाएगा।

13.3 अनुसूचितजातियों अथवा अनुसूचितजनजातियों अथवाअन्य पिछड़े वर्गोंअथवा निःशक्त व्यक्तियोंसे संबंधित उम्मीदवार, प्रत्येकश्रेणी के लिएआरक्षित रिक्तियोंकी संख्या की सीमातक सामान्य स्तरके आधार पर नहींभरे जा सकते, इनके संबंध मेंपरीक्षा और/या साक्षात्कारमें श्रेष्ठताके क्रम में उनकेस्थान का विचारकिये बिना उक्तपद/ सेवा मेंचयन के लिए इन उम्मीदवारोंकी उपयुक्तता केअधीन, आरक्षितकोटे में कमी पूरीकरने के लिए एकछूट-प्राप्तस्तर के साथ विचारकिया जा सकता है।

13.4 कृपया ध्यानरखें कि तारीख, समय, स्थान और साक्षात्कारके केन्द्र मेंपरिवर्तन के संबंधमें किसी भी अनुरोधपर विचार नहींकिया जाएगा। तथापि,आईआरडीएआई केपास अपने विवेकानुसारसाक्षात्कार केदिनांक / समय/ स्थान / केन्द्रआदि में परिवर्तनकरने अथवा विशिष्टदिनांक / सत्र/ स्थान / केन्द्र / उम्मीदवारोंके समूह के लिएपूरक प्रक्रियाआयोजित करने काअधिकार सुरक्षितहै।

13.5 अंतिम चयनश्रेष्ठता के क्रममें चरण – II वर्णनात्मकपरीक्षा और साक्षात्कार(संयुक्त प्राप्तांक)को एकसाथ लेतेहुए उम्मीदवारके निष्पादन केआधार पर होगा।

13.6 वर्णनात्मकपरीक्षा और साक्षात्कारका भारांक 85 :15 होगा। उम्मीदवारोंके संयुक्त अंतिमप्राप्तांकोंकी गणना प्रत्येकविशेषीकरण के अंतर्गतवर्णनात्मक परीक्षाऔर साक्षात्कारमें उम्मीदवारोंके द्वारा प्राप्तअंकों के आधारपर की जाएगी।

 

14. पहचानका सत्यापन

14.1 उम्मीदवार अनिवार्यतःअपने साथ विधिवत्अनुप्रमाणित (अटेस्टेड)फोटोग्राफ/मूल रूप में कार्यालयीनपत्र-शीर्ष(लेटरहेड) पर स्कूल अथवाकालेज/राजपत्रितअधिकारी द्वाराजारी किये गयेपहचान कार्ड एवंस्वयं के द्वाराअनुप्रमाणित उसकीएक फोटोकॉपी केसाथ एक फोटोयुक्तपहचान का प्रमाणजैसे पासपोर्ट/आधार/-आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता कार्ड/बैंक पासबुकलाएँ। पहचान केप्रमाण की फोटोकॉपीपरीक्षा के हॉलमें निरीक्षकोंको प्रवेश/ कॉल लेटर के साथप्रस्तुत की जानीचाहिए तथा ऐसान करने पर अथवायदि उम्मीदवारकी पहचान संदिग्धपाई जाती है तोउम्मीदवार को परीक्षाके लिए उपस्थितहोने की अनुमतिनहीं दी जाएगी।

टिप्पणीःइस प्रक्रिया केलिए रॉशन कार्डको पहचान के वैधप्रमाण के रूपमें नहीं मानाजाएगा।

 

14.2 उम्मीदवार अवश्यध्यान रखें किबुलावा पत्र (कॉल लेटर)पर विद्यमाननाम (पंजीकरण की प्रक्रियाके दौरान प्रदत्त)बिलकुल उसी रूपमें फोटो पहचानके प्रमाण पर विद्यमाननाम से मेल खानाचाहिए। महिलाउम्मीदवार जिन्होंनेविवाह के बाद प्रथम/अंतिम/ मध्यनाम परिवर्तितकर लिया हो, इसका विशेष ध्यानरखें। यदि कॉल लेटरऔर फोटो पहचानप्रमाण में निर्दिष्टनाम में कोई असमानताहो तो उम्मीदवारको परीक्षा केलिए उपस्थित होनेकी अनुमति नहींदी जाएगी। उन उम्मीदवारोंके मामले में जिन्होंनेअपने नाम में परिवर्तनकिया हो, उन्हेंतभी अनुमति दीजाएगी जब वे मूलराजपत्र अधिसूचना/ अपना मूल विवाहप्रमाणपत्र /शपथपत्र मूलरूप में प्रस्तुतकरेंगे।

 

15. परीक्षाकेंद्र:

 

15.1 ऑनलाइनप्रारंभिकपरीक्षा कॉललेटर में दिए गएपरीक्षाकेंद्रों केस्थानों परआयोजित कीजाएगी। चरण-I के लिएऑन-लाइनपरीक्षा निम्‍नलिखितकेन्‍द्रोंपर आयोजित कीजाएगी:

 

क्रम सं.

राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश

केंद्र

1.        

आंध्र प्रदेश

विज&##2351;वाड़ा

2.        

आसाम

 

 

 

 

गुवाहाटी

3.        

अरुणाचल प्रदेश

4.        

मिजोरम

5.        

मणिपुर

6.        

मेघालय

7.        

नागालैंड

8.        

त्रिपुरा

9.        

बिहार

पटना

10.    

छत्तीसगढ़

रायपुर

11.    

दिल्ली

नई दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र

12.    

गुजरात

अहमदाबाद-गांधीनगर

13.    

गोवा

पणजी

14.    

हरियाणा

अंबाला/कुरुक्षेत्र/हिसार/करनाल

15.    

हिमाचल प्रदेश

शिमला / सोलन

16.    

जम्मू और काश्मीर

श्रीनगर/ सांबा/ जम्मू

17.    

झारखंड

रांची

18.    

कर्नाटक

बेंगलुरु

19.    

केरल

तिरुवंनतपुरम

20.    

मध्य प्रदेश

भोपाल

21.    

महाराष्ट्र

मुंबई / नवी मुंबई / ठाणे

22.    

ओडिसा

भुवनेश्वर

23.    

पंजाब

मोहाली / जालंधर / संगरुर

24.    

राजस्थान

जयपुर / सीकर / अलवर / कोटा

25.    

सिक्किम

गंगटोक -बरदंग सिटी

26.    

तमिलनाडू

चेन्नै

27.    

तेलंगाना

हैदराबाद

28.    

उत्तर प्रदेश

लखनऊ

29.    

उत्तराखंड

देहरादून

30.    

पश्चिम बंगाल

कोलकाता

31.    

अंडमान और निकोबार

पोर्ट ब्लेयर

32.    

चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली

33.    

दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव

वापी / वलसाड

34.    

लक्षद्वीप द्वीप

कावारत्ती

35.    

पुद्दुचेरी

पुद्दुचेरी

15.2 उम्मीदवारों के लिए चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा के लिएकेन्द्र का चयनकरने

केलिए विकल्प होगा; तथापि,उम्मीदवार द्वाराकेन्द्र के संबंधमें एक बार प्रयोगकिया गया विकल्पअंतिम होगा। परीक्षाके केन्द्र मेंपरिवर्तन के लिएकिसी भी अनुरोधपर विचार नहींकिया जाएगा।

15.3 तथापि, आईआरडीएआईके पास प्रतिक्रिया,प्रशासनिक व्यवहार्यता,आदि के आधारपर अपने विवेकानुसारपरीक्षा का कोईभी केन्द्र निरस्तकरने और/याकुछ अन्य केन्द्रजोड़ने का अधिकारसुरक्षित है।

15.4 जहाँ तक संभवहो, उम्मीदवारोंको उनकी पसंद काकेन्द्र आबंटितकिया जाएगा। तथापि,आईआरडीएआई केपास यह अधिकारसुरक्षित है किवह उम्मीदवार कीपसंद के अलावाकोई अन्य केन्द्रउसको आबंटित करे। यदि चरण-Iऑन-लाइनप्रारंभिक परीक्षाके लिए किसीविशिष्ट केन्द्रके लिए पर्याप्तसंख्या में उम्मीदवारविकल्प नहीं देते,तो आईआरडीएआईके पास यह अधिकारहै कि वह उम्मीदवारोंको कोई अन्य निकटवर्तीकेन्द्र आबंटितकरे अथवा किसीएक केन्द्र मेंचरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा के लिएउपलब्ध क्षमतासे अधिक संख्यामें उम्मीदवारहैं तो आईआरडीएआईके पास यह अधिकारसुरक्षित है किवह उम्मीदवार कोकोई अन्य केन्द्रआबंटित करे।

15.5 चरण-II वर्णनात्मकपरीक्षानिम्नलिखितकेंद्रों परआयोजित कीजाएगी:

केंद्र

हैदराबाद

कोलकाता

मुंबई

नई दिल्‍ली

 

15.6 प्रत्येकचरण के लिए अलगप्रवेश पत्र जारीकिये जाएँगे।

15.7 उम्मीदवारचरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा के लिएकिसी एक ही केन्द्रका चयन कर सकतेहैं तथा उन्हेंआवेदन में अपनीपसंद का केन्द्रनिर्दिष्ट करनाचाहिए। चरण-I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा के लिएउम्मीदवार की पसंदका केन्द्र तथाचरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा के लिएआबंटित केन्द्रअलग-अलग होसकते हैं।

15.8 उम्मीदवारको चरण-I के लिए परीक्षाकेन्द्र में परीक्षाके लिए अपने स्वयंके खर्च और जोखिमपर उपस्थित होनाचाहिए तथा आईआरडीएआईकिसी भी प्रकारके चोट, हानिआदि के लिए उत्तरदायीनहीं होगा।

 

16. सेवा कीशर्तें / कैरियरकी संभावनाएँ

16.1 वेतन-मानः चयनित उम्मीदवाररु.28150-1550(4)-34350-1750(7)-46600-.रो.-

1750(4)-53600-2000(1)-55600(17 वर्ष) केवेतन-मान मेंरु. 28,150/- प्रतिमाह का प्रारंभिकमूल वेतन तथा अन्यभत्ते, जैसेमहँगाई भत्ता,मकान किरायाभत्ता, नगरप्रतिपूरक भत्ता,ग्रेड भत्ता,आदि समय-समयपर स्वीकार्य रूपमें प्राप्त करेंगे अन्यत्रनियोजित और आईआरडीएआईकी सेवा में आनेवालेउम्मीदवारों केलिए पद के लिए लागूवेतन-मान मेंमूल वेतन के न्यूनतमपर निर्धारित कियाजाएगा। वर्तमानमें, सहायकप्रबंधक के लिएप्रारंभिक मासिकसकल परिलब्धियाँलगभग रु. 81,000/- हैं।उपर्युक्त के अतिरिक्त,व्यावसायिकयोग्यताओं के साथपदों के लिए चयनितउम्मीदवारों केलिए निम्नलिखितयोग्यता भत्तेलागू हैं।

योग्यता

समापन स्तर

योग्यता भत्ता प्रति माह

बीमांकिक

भारतीय बीमांकक संस्थान के नौ प्रश्नपत्र

रु. 15,000/-

लेखा

एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/एसीएस

रु. 3,500/

 

16.2 परिलब्धियाँ : पात्रताके अनुसार टेलीफोनव्यय,ब्रीफकेस, पुस्तक अनुदान,निवास

केफर्निशिंग के लिएभत्ता,वार्षिक स्वास्थ्यजाँच सहित चिकित्साव्यय, सामूहिकस्वास्थ्य बीमाआदि व्ययों कीप्रतिपूर्ति कीअनुमति है। छुट्टीकिराया रियायत(दो वर्ष मेंएक बार स्वयं,पत्नी/पतिऔर पात्र आश्रितोंके लिए) तथाआवास, कार, शिक्षा, उपभोक्तावस्तुओं, आदिके लिए रियायतीदरों पर ब्याजपर ऋणों और अग्रिमोंकी अनुमति भी पात्रताशर्तों के अनुसारहै। चयनित उम्मीदवारपरिभाषित अंशदाननई पेंशन योजना(एनपीएस) द्वारा नियंत्रितहोंगे।

16.3 वरिष्ठताः सभी विशेषीकरणोंके लिए चयनित उम्मीदवारोंको सामान्य वरिष्ठताके अंतर्गत रखाजाएगा तथा इन अधिकारियोंके बीच वरिष्ठताचयनित उम्मीदवारोंद्वारा प्राप्तरैंकिंग के अनुसारनिर्धारित की जाएगी।

16.4 चयन के बाद, उम्मीदवारोंको एक वर्ष की अवधिके लिए परिवीक्षा(प्रोबेशन)पर ऐसी परिवीक्षाके किसी विस्तारके अधीन रखा जाएगा;परिवीक्षा कीकुल अवधि सेवामें कार्यग्रहणकरने की तारीखसे अधिकतम दो वर्षकी होगी।

16.5 उच्चतर ग्रेडोंमें पदोन्नति केलिए उचित संभावनाएँहैं।

16.6 चयनित उम्मीदवारोंका नियोजन (पोस्टिंग)आईआरडीएआई केकिसी भी कार्यालयमें हो सकता हैतथा उन्हें उनकेकैरियर के दौरानकिसी भी समय एकविभाग/कार्यालयसे दूसरे विभाग/कार्यालय मेंस्थानांतरित कियाजा सकता है।

 

17. परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण(गैर-आवासीय)

उम्मीदवारजो अनुसूचित जाति / अनुसूचितजनजाति / अन्यपिछड़े वर्ग/ निःशक्त (पीडब्ल्यूडी)श्रेणियों केहैं और जो चरण– I ऑन-लाइनप्रारंभिक परीक्षा(वस्तुनिष्ठप्रकार) औरचरण – II वर्णनात्मकपरीक्षा के लिएपरीक्षा-पूर्वप्रशिक्षण का लाभउठाना चाहते हैं,वे इस अधिसूचनाके अनुबंध मेंदिये गये रूप मेंएक आवेदन पत्रकार्यकारी निदेशक(सामान्य), भारतीय बीमाविनियामक और विकासप्राधिकरण (आईआरडीएआई), तीसरी मंजिल,परिश्रम भवन,बशीर बाग, हैदराबाद-500 004को प्रस्तुतकरने के द्वाराआईआरडीएआई के पासअपने नाम और अन्यविवरण पंजीकृतकरवा सकते हैं।परीक्षा-पूर्वप्रशिक्षण की अपेक्षाकरनेवाले उम्मीदवारोंकी संख्या के आधारपर उक्त परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षणहैदराबाद और/या नई दिल्लीमें आयोजित कियाजाएगा। उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे प्रशिक्षणसत्रों के विवरणके लिए हमारी वेबसाइटwww.irdai.gov.in के `रोजगार~ (एम्प्लाईमेंट)टैब में देखें।प्रशिक्षण संबंधीअधिसूचना रोजगारटैब के अंतर्गतहमारी वेबसाइटपर प्रदर्शित कीजाएगी तथा उम्मीदवारोंको प्रशिक्षण कीतारीखí#2379;ं और स्थानके बारे में पत्र/ -मेल केद्वारा सूचित कियाजाएगा। ऐसे उम्मीदवारोंको विनिर्दिष्टतारीखों पर अपनेस्वयं के खर्चपर प्रशिक्षण मेंउपस्थित होना होगा।

18. आवेदन कैसे करें

. उम्मीदवार15.8.2017 से 5.9.2017 तककेवल ऑन-लाइनआवेदन कर सकतेहैं तथा आवेदनकी कोई भी अन्यविधि स्वीकार नहींकी जाएगी।

. तथापि,जो व्यक्ति पहलेसे ही सरकारी सेवामें हैं चाहे स्थायीया अस्थायी क्षमतामें हों अथवा अनियतया दिहाड़ी कर्मचारियोंको छोड़कर कार्यप्रभारित कर्मचारियोंके रूप में हों,अथवा सरकारीउपक्रमों के अंतर्गतसेवारत हैं, उनसे अपेक्षितहै कि वे ऑन-लाइन आवेदन मेंएक वचन-पत्रप्रस्तुत करेंकि उन्होंने अपनेकार्यालय/ विभागके प्रमुख को लिखितमें सूचित कियाहै कि उन्होंनेउक्त परीक्षा केलिए आवेदन कियाहै। उम्मीदवार यहध्यान रखें कियदि आईआरडीएआईद्वारा उनके नियोक्तासे उक्त परीक्षाके लिए आवेदन करने/ उक्त परीक्षामें उपस्थित होनेसे उम्मीदवारोंको अनुमति देनेसे रोकते हुए सूचना-पत्र प्राप्तकिया जाता है,तो उनका आवेदनअस्वीकृत कियाजा सकता है/ उनकी उम्मीदवारीनिरस्त की जा सकतीहै।

18.1 ऑन-लाइनआवेदन करने केलिए पूर्वापेक्षाएँ

ऑन-लाइन आवेदनकरने से पहले उम्मीदवारोंको चाहिए कि वे---

(क) यहसुनिश्चित करतेहुए अपने फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर कोस्कैन करें किदोनों फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर इसअधिसूचना में दियेगये रूप में आवश्यकविनिर्देशों कापालन करते हैं।

(ख) अपनेपास एक वैध वैयक्तिकई-मेलआईडी रखें, जिसे परिणामोंकी घोषणा तक सक्रियरखना चाहिए। आईआरडीएआईउक्त पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यमसे परीक्षा आदिके लिए सूचना-पत्र/बुलावापत्र (कॉल लेटर)आदि भेज सकताहै। किसी भी परिस्थितिमें उम्मीदवारको किसी भी अन्यव्यक्ति को ई-मेल आईडी का साझा/उल्लेख नहींकरना चाहिए।

18.2 आवेदनशुल्क तथासूचना प्रभार(अप्रतिदेय): 15.8.2017से 5.9.2017 तक दोनोंदिन सहित निम्नलिखितदेय होगा:

 

वर्ग

राशि

टिप्पणी

अजा/ अजजा/ नि:शक्तजन/ भूतपूर्व सैनिक

100/- रुपये

सूचना प्रभार

अजा/ अजजा/ नि:शक्तजन/ भूतपूर्व सैनिक के सिवाय

650/- रुपये

सूचना प्रभार सहित आवेदन शुल्क

 

i. आवेदन शुल्क/ सूचना शुल्कके ऑन-लाइनभुगतान के लिएबैंक लेनदेनप्रभारउम्मीदवार द्वारावहन कियाजाएगा।

ii. निर्धारितशुल्क / सूचनाशुल्क के बिनाआवेदन कोतुरंत खारिजकर दियाजाएगा।

iii. एक बारभुगतान कीजाने वालीशुल्‍क किसीभी परिस्थितिमें वापस नहींकी जाएगी और नही किसी भीअन्य परीक्षाया चयन के लिएशुल्कआरक्षितहोगा।

iv. शुल्क /सूचना शुल्कइस विज्ञापनमें निर्धारिततरीके से हीभुगतान कियाजाना आवश्यकहैं।

 

18.3 ऑन-लाइन आवेदनकरने के लिए प्रक्रिया

() उम्मीदवारोंसे सर्वप्रथम अपेक्षितहै कि वे आईआरडीएआईकी वेबसाइट

www.irdai.gov.in पर जाएँऔर `रोजगार~(एम्प्लॉयमेंट)टैब पर क्लिककरें और फिर ऑन- लाइन आवेदन फार्मको खोलने के लिएविकल्प `सहायकप्रबंधक के पदके लिए भर्ती~ परक्लिक करें।

(ख) उम्मीदवारोंको ऑन-लाइन आवेदन फार्ममें अपनी आधारभूतसूचना प्रविष्टकरने

के द्वारा अपनेआवेदन को पंजीकृतकरने के लिए `नये पंजीकरणके लिए यहाँ क्लिककरें ~ लिंकपर क्लिक करनाहोगा। उसके बाद प्रणालीके द्वारा एक अनंतिमपंजीकरण संख्याऔर पासवर्ड उत्पन्नकिया जाएगा औरस्क्रीन पर प्रदर्शितकिया जाएगा। उम्मीदवारको उक्त अनंतिमपंजीकरण संख्याऔर पासवर्ड नोटकर लेना चाहिए।उक्त अनंतिम पंजीकरणसंख्या और पासवर्डको निर्दिष्ट करतेहुए एक ई-मेलभी पंजीकृत ई-मेल आईडी को भेजाजाएगा। वे सुरक्षितकिये गये डेटाको अनंतिम पंजीकरणसंख्या और पासवर्डका उपयोग करतेहुए पुनः खोल सकतेहैं तथा यदि आवश्यकहो तो विवरण कोसंपादित (एडिट)कर सकते हैं। एक बारसेव की गई आधारभूतसूचना को संपादितनहीं किया जा सकता।

(ग)  यदिउम्मीदवार एक हीबार में आवेदनफार्म भरने मेंअसमर्थ है, तो वहसेव एण्ड नेक्स्टटैब का चयन करनेके द्वारा पहलेसे ही प्रविष्टकिये जा चुके डेटाको सेव कर सकता/ सकती है। ऑन-लाइन आवेदन कीप्रस्तुति से पहलेउम्मीदवारों कोसूचित किया जाताहै कि वे ऑन-लाइन आवेदन फार्ममें विवरण का सत्यापनकरने के लिए सेव एण्ड नेक्स्टसुविधा का उपयोगकरें और यदि आवश्यकहो तो उसमें संशोधनकरें।

(घ)  उम्मीदवारोंको उपयुक्त स्थानोंपर ऑन-लाइन आवेदन मेंविवरण अत्यंत सावधानीपूर्वकभरना चाहिए तथाऑन-लाइन आवेदनफार्मेट के अंतमें `अंतिमप्रस्तुति~ (फाइनल सबमिट)बटन क्लिक करनाचाहिए। `फाइनलसबमिट~ बटनदबाने से पहलेउम्मीदवारों कोविशेष रूप से सूचितकिया जाता है किवे आवेदन में भरेगये प्रत्येक फील्डकी सावधानीपूर्वकजाँच कर लें। फाइनलसबमिट बटन क्लिककरने के बाद कोईभी परिवर्तन करनेकी अनुमति नहींहै।

(ङ) आवेदनमें उम्मीदवारअथवा उसके पिता/ पति आदिका नाम सही वर्तनीके साथ होना चाहिएक्योंकि वह प्रमाणपत्रों/अंक पत्रकों/फोटो पहचान प्रमाणमें विद्यमान है।यदि कोई भी परिवर्तन/ हेर-फेरपाया जाता है तोउम्मीदवारी निरर्हित(डिसक्वालिफाई)की जा सकती है।

(च)  `अपने विवरण कोमान्य करें~ (वैलिडेट युवरडिटेल्स) और`सेव एण्ड नेक्स्ट~बटन को क्लिककरने के द्वाराअपने विवरण कोमान्य बनाएँ।

(छ)  नीचे पैरा18.5 में फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर केस्कैनिंग और उन्हेंअपलोड करने केलिए दिशानिर्देशोंमें दिये गये विनिर्देशोंके अनुसार फोटोऔर हस्ताक्षर कोअपलोड करने केलिए आगे बढ़ सकतेहैं।

(ज) उम्मीदवारआवेदन फार्म मेंअन्य विवरण भरनेके लिए आगे बढ़सकते हैं।

(झ)  समूचेआवेदन फार्म कापूर्वदर्शन (प्रीव्यू) करने के लिए प्रीव्यूटैब पर क्लिक करेंतथा अंतिम प्रस्तुति(फाइनल सबमिट)से पहले समूचेआवेदन फार्म कासत्यापन करें।

(ञ) यदिआवश्यक हो तो विवरणका संशोधन करेंतथा केवल यह सत्यापनकरने और सुनिश्चितकरने के बाद हीकि फोटोग्राफ औरहस्ताक्षर अपलोडकिये गये हैं औरआपके द्वारा भरेगये अन्य ब्योरेसही हैं, `अंतिम प्रस्तुति~(फाइनल सबमिट)पर क्लिक करें।

(ट)   `भुगतान~ (पेमेंट)टैब पर क्लिककरें और शुल्क/सूचना प्रभारोंके भुगतान के लिएआगे बढ़ें।

(ठ)  `प्रस्तुत करें~(सबमिट) बटनपर क्लिक करें।

(ड)  इसस्तर पर पंजीकरणअनंतिम है।

 

18.4 शुल्क / सूचनाप्रभारों का भुगतान

उम्मीदवारोंको अपेक्षित शुल्क/ सूचना प्रभारोंका भुगतान केवलऑन-लाइन विधि से ही करनाचाहिए।

(क) आवेदनफार्म भुगतान गेटवेके साथ समन्वितकिया जाता है औरभुगतान की प्रक्रियानिम्नलिखित अनुदेशोंका अनुसरण करतेहुए पूरी की जासकती है।

(ख) उक्तभुगतान डेबिट कार्ड (रूपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/माएस्ट्रो),क्रेडिट कार्ड,इंटरनेट बैंकिंग,आईएमपीएस, नकदी कार्ड/मोबाइल वालेटका प्रयोग करतेहुए किया जा सकताहै।

(ग)  ऑन-लाइन आवेदनफार्म में भुगतानकी सूचना प्रस्तुतकरने के बाद, सर्वर से सूचनाके लिए प्रतीक्षाकरें। दोहरे प्रभारसे बचने के लिएप्रेस बैक अथवारिफ्रेश बटन नदबाएँ।

(घ)  कार्यसंपादनसफलतापूर्वक पूराकरने के बाद एकई-&##2352;सीदउत्पन्न की जाएगी।

(ङ) `-रसीद~ उत्पन्न न होनाभुगतान की विफलताको दर्शाता है।भुगतान नहीं होनेकी स्थिति मेंउम्मीदवारों कोसूचित किया जाताहै कि वे अपनी अनंतिमपंजीकरण संख्याऔर पासवर्ड काउपयोग करते हुएपुनः लॉग-इनकरें तथा भुगतानकी प्रक्रिया कोदोहराएँ।

(च)  उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे ई-रसीद और ऑन-लाइन आवेदन फार्मका प्रिंट-आउटलें। कृपया ध्यानरखें कि यदि इन्हेंउत्पन्न करना संभवनहीं हो पा रहाहो, तो ऑन-लाइन लेनदेनसफल नहीं हुआ होगा।

(छ) क्रेडिटकार्ड प्रयोक्ताओंके लिएः सभी प्रभारभारतीय रुपये मेंसूचीबद्ध हैं। यदि आप एक भारतीयसे इतर क्रेडिटकार्ड का उपयोगकरते हैं, तोआपका बैंक आपकी स्थानीयमुद्रा को प्रचलितविनिमय दरों केआधार पर परिवर्तितकरेगा।

(ज) आपकेडेटा की सुरक्षाको सुनिश्चित करनेके लिए, आप अपना लेनदेनसमाप्त होते हीब्राउज़र विंडोको बंद कीजिए।

(झ) भुगतानके बाद शुल्क / सूचनाप्रभारों से युक्तआवेदन फार्म कोमुद्रित करने कीसुविधा है।

(ञ) भुगतानगेटवे द्वारा लगायेजानेवाले बैंक/ कार्डलेनदेन प्रभारउम्मीदवारों केद्वारा वहन कियेजाने चाहिए।

 

18.5 फोटोग्राफ औरहस्ताक्षर स्कैनऔर अपलोड हेतुदिशानिर्देश

(i) फोटोग्राफइमेज

() फोटोग्राफअवश्य हाल ही मेंलिया गया पासपोर्टआकार का रंगीनचित्र होना

चाहिए।

() चित्र रंगीनहोना चाहिए तथाउसकी पृष्ठभूमिहलके रंग की, और अधिमानतः

सफेद रंग की होनीचाहिए।

(ग)   आराम युक्तचेहरे के साथ सीधेकैमरे को देखें।

(घ)  यदिचित्र धूपवालेदिन में लिया गयाहो, तोसूरज आपके पीछेरहे, अथवा आपस्वयं को छायामें रखें ताकिआप अधखुली आँखोंसे न देखें और अनावश्यकछायाएँ न हों।

(ङ) यदिआपको फ्लैश काउपयोग करना हो, तो सुनिश्चितकरें कि कोई `रेड-आई~ न हो।

(च)  यदिआप चश्मा पहनते/पहनतीहों, तो यह सुनिश्चितकरें कि कोई प्रतिबिंबनन हो और आपकी आँखेंसुस्पष्ट रूप सेदेखी जा सकें।

(छ) टोपी, हैट औरकाला चश्मा स्वीकार्यनहीं हैं। धार्मिकदृष्टि से सिरके पहनावे की अनुमतिहै, परंतु इससेआपका चेहरा नहींढकना चाहिए।

(ज)  आयाम200 x 230 पिक्सल (वरीय)

(झ)  फाइल काआकार 20 केबी– 50 केबी के बीचहोना चाहिए।

(ञ) यहसुनिश्चित करेंकि स्कैन कियेगये इमेज का आकार 50 केबी सेअधिक न हो। यदिफाइल का आकार50 केबी से अधिकहै, तो स्कैनिंगकी प्रक्रिया केदौरान स्कैनर केसेटिंग ठीक करेंजैसे डीपीआई रिज़ोल्यूशन,रंगों की संख्याआदि।

(ट)   यदिफोटोग्राफ मेंचेहरा अथवा हस्ताक्षरअस्पष्ट है, तो आवेदनको अस्वीकार कियाजा सकता है। ऐसी स्थितिमें उम्मीदवारआवेदन का संपादन(एडिट) करसकता/सकती हैतथा फोटोग्राफ/ हस्ताक्षरको पुनः अपलोडकर सकता/सकतीहै।

(ii) हस्ताक्षर इमेज

(क) आवेदकको सफेद कागज परबॉल पॉइन्ट (काली स्याहीसे युक्त) पेनसे हस्ताक्षर करनेचाहिए।

(ख) हस्ताक्षरकेवल आवेदक द्वाराही किये जाने चाहिएऔर किसी अन्य व्यक्तिद्वारा नहीं।

(ग)  बुलावापत्र(कॉल लेटर) और परीक्षा केसमय उपस्थिति पत्रकपर प्राप्त कियेगये आवेदक के हस्ताक्षरअपलोड किये गयेहस्ताक्षर के साथमेल खाने चाहिए।हस्ताक्षरों केबेमेल होने कीस्थिति में उम्मीदवारको निरर्हित(डिसक्वालिफाई)किया जा सकताहै।

(घ)  आयाम 140 x 60 पिक्सल(वरीय)

(ङ) फाइलका आकार 10 केबी – 20 केबी के बीच होनाचाहिए।

(च)  सुनिश्चितकरें कि स्कैनकिये गये इमेजका आकार 20 केबी से अधिकनहीं है।

(iii) फोटोग्राफ औरहस्ताक्षर का स्कैनिंग

(क) स्कैनरके रिज़ोल्यूशनको न्यूनतम 200 डीपीआई(डॉट प्रति इंच)तक सेट करें।

(ख)  रंग कोट्रू कलर में सेटकरें।

(ग)   फाइल काआकार ऊपर विनिर्दिष्टरूप में।

(घ)   स्कैनरमें इमेज को फोटोग्राफ/ हस्ताक्षरके किनारे तक क्रॉपकरें और तब अंतिमआकार तक इमेज कोक्रॉप करने केलिए अपलोड एडिटरका उपयोग करें(ऊपर विनिर्दिष्टकिये अनुसार)

(ङ) इमेजजेपीजी अथवा जेपीईजीफार्मेट होना चाहिए।उदाहरण स्वरूपएक फाइल नाम हैः image01.jpg अथवाimage01.jpeg. इमेज आयामोंकी जाँच फोल्डरफाइलों की सूचीबनाकर अथवा माउसको फाइल इमेज आइकॉनपर मूव करके कीजा सकती है। एमएस विंडोज़/ एमएस ऑफिस काउपयोग करनेवालेउम्मीदवार एमएस पेंटअथवा एमएस ऑफिसपिक्चर मैनेजरका प्रयोग करनेके द्वारा क्रमशः50 केकेबैंड और20 केबी से अनधिकदायरे में .jpeg फार्मेट मेंफोटो और हस्ताक्षरआसानी से प्राप्तकर सकते हैं। किसी भीफार्मेट में स्कैनकिये गये फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर कोफाइल मेनू में`सेव ऐज़~ विकल्प का प्रयोगकरने के द्वारा.jpg फार्मेट मेंसेव किया जा सकताहै तथा क्रॉप औरफिर रीसाइज़ विकल्पका प्रयोग करनेके द्वारा आकार50केबी (फोटोग्राफ)से कम और 20केबी (हस्ताक्षर)से कम किया जासकता है। इसी प्रकारके विकल्प अन्यफोटो एडिटर मेंभी उपलब्ध हैं।

(च)   ऑन-लाइन आवेदन फार्मभरते समय उम्मीदवारको अपना फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर अपलोडकरने के लिए एकलिंक उपलब्ध करायाजाएगा। यदि फाइलआकार और फार्मेटनिर्धारित रूपमें नहीं हों,तो एक त्रुटि(एरर) संदेशप्रदर्शित कियाजाएगा।

(iv)  फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर अपलोडकरने के लिए प्रक्रिया

(क)फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर अपलोडकरने के लिए दोअलग-अलग लिंक होंगे।

(ख)फोटोग्राफ/ हस्ताक्षरअपलोड करनेके संबंधित लिंकपर क्लिक करें।

(ग) ब्राउजकरें और उस स्थानका चयन करें जहाँस्कैन किये गयेफोटो/ हस्ताक्षरको सेव किया गयाहो।

(घ) फाइलपर क्लिक करकेउसका चयन करें।

(ङ)`अपलोड~ बटनको क्लिक करें।

(च)  उम्मीदवारको यह भीसुनिश्चितकरना चाहिए किफोटो के स्थानपर फोटो औरहस्ताक्षर केस्थान पर हस्ताक्षरअपलोड की गईहै। यदि फोटोके स्थान पर फोटोऔर हस्ताक्षरके स्थान परहस्ताक्षरठीक से अपलोडनहीं की गई है, तोउम्मीदवार कोपरीक्षा मेंशामिल होने कीअनुमति नहींदी जाएगी।

 

18.6 अन्य दिशानिर्देश

(i) उम्मीदवारको चाहिए कि वहस्नातक उपाधि(ग्रैड्युएशन)/एचएससी/समकक्ष(XII उत्तीर्ण)परीक्षा मेंप्राप्त अंकोंके प्रतिशत कोनिर्दिष्ट करेजिनका परिकलन ऑन-लाइन आवेदन मेंनिकटतम दो दशमलवबिन्दुओं तक कियागया हो। जहाँ सीजीपीए/ ओजीपीए प्रदानकिया गया हो, वहाँ उन्हेंप्रतिशत में परिवर्तितकिया जाना चाहिएऔर ऑन-लाइनआवेदन में निर्दिष्टकिया जाना चाहिए।यदि साक्षात्कारके लिए बुलायागया हो, तो उम्मीदवारको अन्य बातोंके साथ-साथग्रेड को प्रतिशतमें परिवर्तितकरने के विश्वविद्यालयके मानदंड और मानदंडोंके अनुसार उम्मीदवारद्वारा प्राप्तअंकों का प्रतिशतनिर्दिष्ट करतेहुए उपयुक्त प्राधिकारीद्वारा जारी कियागया एक प्रमाणपत्रप्रस्तुत करनाचाहिए।

(ii) प्रतिशतका परिकलनः अंकोंके प्रतिशत कीगणना सभी सेमेस्टर(सेमेस्टरों)/वर्ष (वर्षों)में सभी विषयोंमें उम्मीदवारद्वारा प्राप्तअंकों को ऑनर्स/ वैकल्पिक/ अतिरिक्तवैकल्पिक विषय,यदि कोई हो,का विचार कियेबिना अधिकतम अंकों से विभाजितकरने के द्वाराकी जानी चाहिए।यह उन विश्वविद्यालयोंपर भी लागूहोगा जहाँ श्रेणी/ ग्रेड का निर्धारणकेवल ऑनर्स अंकोंके आधार पर ही कियाजाता है। इस प्रकारप्राप्त प्रतिशतके भाग (फ्रैक्शन)की उपेक्षा कीजाएगी, अर्थात्59.99% को 60% से कममाना जाएगा तथा54.99% को 55% से कम

माना जाएगा।उम्मीदवारों कोसूचित किया जाताहै कि वे आवेदनकरने से पहले स्वयंसंतुष्ट हों किवे आयु और योग्यताओंके संबंध में अपेक्षाकी पूर्ति करतेहैं तथायदि अयोग्य पायेजाते हैं तो उनकीउम्मीदवारी भर्तीके किसी भी स्तरपर निरस्तकी जाएगी। चरण – I ऑन-लाइन प्रारंभिकपरीक्षा, चरण– II वर्णनात्मक परीक्षाऔर चरण – III साक्षात्कार(इंटरव्यू)में उपस्थितहोना अपने आप उपर्युक्त पद के लिएचयनित होने काकोई अधिकार प्रदाननहीं करता।

(iii) यदि परीक्षाकी तारीख में कोईपरिवर्तन हो तोउसकी सूचना आईआरडीएआईकी वेबसाइट परदी जाएगी। उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे विवरणऔर अद्यतन सूचनाओंके लिए आईआरडीएआईकी प्राधिकृत वेबसाइट `www.irdai.gov.in~ के साथ नियमितसंपर्क में रहें।

(iv)             उम्मीदवारोंके लिए ऑन-लाइन आवेदनकरते समय आवेदनके प्रिंटआउट अथवाकोई प्रमाणपत्रअथवा उनकी प्रतियाँप्रस्तुत करनेकी आवश्यकता नहींहै। उनकी उम्मीदवारीपर विचार आवेदनमें घोषित सूचनाके बल पर किया जाएगा।यदि किसी भी स्तरपर यह पाया जाताहै कि ऑन-लाइनआवेदन में प्रस्तुतसूचना झूठी / गलत है अथवा यदिआईआरडीएआई के अनुसारउम्मीदवार पात्रतामानदंडों को पूरानहीं करता, तो उसकी उम्मीदवारी/ नियुक्ति निरस्त/ समाप्त की जासकती है।

(v)               कृपयाध्यान रखें किउम्मीदवार का नाम, श्रेणी,जन्मतिथि, पता, मोबाइलसंख्या, -मेल आईडी, परीक्षा का केन्द्र,आदि सहित ऑन-लाइन आवेदन मेंउल्लिखित सभी ब्योरेअंतिम माने जाएँगेतथा ऑन-लाइनआवेदन फार्म कीप्रस्तुति के बादकिसी भी संशोधनकी अनुमति नहींदी जाएगी। अतः उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे ऑन-लाइन आवेदन फार्मको अत्यंत सावधानीके साथ भरें क्योंकिब्योरे के परिवर्तनके संबंध में कोईभी पत्राचार नहींकिया जाएगा। आवेदनमें गलत अथवा अधूराविवरण प्रस्तुतकरने अथवा आवेदनफार्म में अपेक्षितविवरण उपलब्ध करानेमें किसी चूक केकारण उत्पन्न होनेवालेकिसी भी परिणामके लिए आईआरडीएआईउत्तरदायी नहींहोगा।

(vi)             ऐसाऑन-लाइनआवेदन जो किसीभी तरह से अधूराहो जैसे फोटोग्राफऔर हस्ताक्षर ऑन-लाइन आवेदन केसाथ अपलोड कियेबिना हो, विधिमान्यनहीं माना जाएगा।

(vii)           उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे अपनेस्वयं के हित मेंआवेदन की प्रस्तुतिके लिए अंतिम तारीखसे काफी पहले हीऑन-लाइनआवेदन प्रस्तुतकरें और अंतिमतारीख तक प्रतीक्षान करें ताकि इंटरनेटपर भारी दबाव/वेबसाइट जामके कारण आईआरडीएआईकी वेबसाइट परलॉग करने के लिएवियोजन/ असमर्थता/ विफलता की संभावनासे बचा जा सके।

(viii)         यदिउम्मीदवार उपर्युक्तकारणों से अथवाआईआरडीएआई के नियंत्रणसे बाहर के किसीअन्य कारण से अंतिमतारीख के अंदरअपने आवेदन प्रस्तुतनहीं कर पाते हैंतो इसके लिए आईआरडीएआईकोई जिम्मेदारीस्वीकार नहीं करसकता।

(ix)             उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे एकही विशेषीकरण केलिए एक से अधिकबार आवेदन न करें।यदि एक ही विशेषीकरणके लिए एक से अधिक आवेदन प्रस्तुतकिये गये हों तोकेवल नवीनतम पंजीकरणरख लिया जाएगाऔर सभी अन्य आवेदनोंके लिए अदा कियेगये शुल्क / सूचना प्रभारोंका समपहरण कियाजाएगा।

(x)               कृपयाध्यान रखें किउपर्युक्त प्रक्रियाही आवेदन करनेके लिए एकमात्रविधिमान्य प्रक्रियाहै। आवेदन की कोईअन्य विधि अथवाअधूरे कदम स्वीकारनहीं किये जाएँगेऔर इस प्रकार केआवेदन अस्वीकारकिये जाएँगे।

(xi)             आवेदकके द्वारा अपनेआवेदन में प्रस्तुतकोई भी सूचना वैयक्तिकरूप से उम्मीदवारपर बाध्यकारी होगीतथा यदि उसके द्वाराप्रस्तुत की गईसूचना/ब्योरा किसीअगले स्तर पर असत्यपाया जाता है तोवह अभियोजन/ सिविल परिणामोंके लिए उत्तरदायीहोगा/होगी।

(xii)           उनउम्मीदवारों केलिए आईआरडीएआईकोई उत्तरदायित्वस्वीकार नहीं करताजो किसी कारण सेअथवा आईआरडीएआईके नियंत्रण सेबाहर के किसी कारणसे अंतिम तारीखसे पहले अपने आवेदनप्रस्तुत करनेमें असमर्थ हैं।

19. .जा./.ज.जा./अ.पि.व./पी.डब्ल्यू.डी./भूतपूर्वसैनिक उम्मीदवारोंके लिए विशेष अनुदेश

19.1 सक्षमप्राधिकारी सेनिर्धारित प्रोफार्मामें अ.जा./.ज.जा./.बी.सी के रूपमें आरक्षण कीअपेक्षा करते हुएउम्मीदवार द्वाराप्रस्तुत जातिप्रमाणपत्र मेंउम्मीदवार की जाति,वह अधिनियम/आदेश जिसके अंतर्गतउक्त जाति को अ.जा./ ..जा./अ.पि.व. केरूप में मान्यताप्रदान की गई हैतथा वह गाँव/शहर जहाँ का उम्मीदवारमूल रूप से निवासीहै, स्पष्टरूप से निर्दिष्टकिया जाना चाहिए।

19.2 .जा./..जा./अ.पि.व. उम्मीदवारोंके संबंध में जातिप्रमाणपत्र निम्नलिखित

प्राधिकारियोंसे प्राप्त कियाजाना चाहिएः

19.2.1 जिला मजिस्ट्रेट/ अतिरिक्तजिला मजिस्ट्रेट/कलक्टर/ उपआयुक्त/ उपकलक्टर/ प्रथमश्रेणी स्टाइपेन्डियरीमजिस्ट्रेट/ उप-मंडलीयमजिस्ट्रेट/ तालूका मजिस्ट्रेट/ कार्यकारी मजिस्ट्रेट/अतिरिक्त सहायकआयुक्त (प्रथमश्रेणी स्टाइपेन्डियरीमजिस्ट्रेट कीहैसियत से अन्यून)

19.2.2 मुख्य प्रेसिडेन्सीमजिस्ट्रेट/ अतिरिक्तमुख्य प्रेसिडेन्सीमजिस्ट्रेट/ प्रेसिडेन्सीमजिस्ट्रेट/ राजस्व अधिकारीजो तहसीलदार सेकम हैसियत का नहो।

19.2.3 उस क्षेत्रका उप-मंडलीय अधिकारीजहाँ उम्मीदवारऔर/ या उसकापरिवार सामान्यरूप से निवास करताहै।

19.2.4 जहाँ तक तमिलनाडुके अनुसूचित जनजातिसमुदाय का संबंधहै, तहसीलदारके बदले केवल राजस्वमंडलीय अधिकारीद्वारा दिया गयाप्रमाणपत्र हीविधिमान्य होगा।

टिप्पणीःउस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र,जहाँ से जातिप्रमाणपत्र जारीकिया गया हो, के उपयुक्त प्राधिकारियोंसे मूल रूप से प्राप्तजाति प्रमाणपत्रउसकी एक स्वयंप्रमाणित फोटोस्टेटप्रति के साथ साक्षात्कार(इंटरव्यू)के समय प्रस्तुतकिया जाना चाहिए।

19.3 अ.पि.व. के रूपमें आरक्षण कीअपेक्षा करनेवालेउम्मीदवार द्वारानिर्धारित प्रोफार्मामें एक घोषणा प्रस्तुतकरना अपेक्षितहै कि वह साक्षात्कारके दिन को नवोन्नतवर्ग(क्रीमी लेयर)का/की नहींहै। यह आवश्यकहै कि उक्त अ.पि.व.प्रमाणपत्र जोनवोन्नत वर्ग केन होने (नॉन-क्रीमी लेयर)के खंड से युक्तहो, 01.04.2017 को या उसकेबाद जारी कियाजाना चाहिए। ऐसे उम्मीदवारोंसे अपेक्षित हैकि वे अपनी अ.पि.व.स्थिति और नॉन-क्रीमी लेयरकी स्थिति के संबंधमें उपर्युक्तकिसी प्राधिकारीद्वारा जारी कियागया तथा डीओपीएण्डटीओएम सं. 36036/2/2013 – स्थापना(आरईएस.) दिनांक30.05.2014 और 36033/1/2013 – स्थापना(आरईएस.) दिनांक27.05.2013 में निर्धारितफार्मेट में दियागया प्रमाणपत्रप्रस्तुत करें।

19.4 साक्षात्कार (इंटरव्यू)आदि के समय प्रस्तुतकिये जानेवाले(.जा., अ..जा.,अ.पि.व.,

निःशक्त(पीडब्ल्यूडी) और भूतपूर्वसैनिक) प्रमाणपत्रोंके निर्धारित फार्मेटोंके लिए हमारी वेबसाइटwww.irdai.gov.inका रोजगार(एम्प्लॉयमेंट)खंड देखें। इनश्रेणियों से संबंधितउम्मीदवारों सेअपेक्षित है किवे पूर्णतया केवलइन फार्मेटों मेंप्रमाणपत्र प्रस्तुतकरें।

19.5 परिणामों को अंतिमरूप देने की तारीखको लागू आरक्षणनियम चयन प्रक्रियाके लिए लागूकिये जाएँगे।

20. साक्षात्कारके समय प्रस्तुतकिये जानेवालेदस्तावेजों कीसूची (जैसालागू हो)

उम्मीदवारकी पात्रता औरपहचान के समर्थनमें निम्नलिखितदस्तावेज मूल रूपमें

और उनकीस्वयं प्रमाणित(सेल्फ-अटेस्टेड)फोटोप्रतियाँसाक्षात्कार केसमय अनिवार्यतः

प्रस्तुतकी जानी चाहिएतथा ऐसा न करनेपर उम्मीदवार कोसाक्षात्कार मेंउपस्थित

होने कीअनुमति नहीं दीजा सकती। साक्षात्कारके समय उम्मीदवारद्वारा आवश्यक

दस्तावेजप्रस्तुत न करनेसे भर्ती की प्रक्रियामें आगे की उसकीसहभागिता से उसकी

उम्मीदवारीको रोका जाएगा।

20.1 विधिमान्यसाक्षात्कार केलिए बुलावा पत्र (कॉल लेटर)का प्रिंटआउट।

20.2 ऑन-लाइन परीक्षाके लिए पंजीकृतऑन-लाइन आवेदनफार्म का प्रणाली(सिस्टम) से

उत्पन्नकिया गया प्रिंटआउट।

20.3 जन्मतिथि का प्रमाण (सक्षमनगरपालिका प्राधिकारियोंद्वारा जारी कियागया जन्म

प्रमाणपत्रअथवा जन्मतिथिके उल्लेख से युक्तएसएसएलसी / कक्षा X प्रमाणपत्र)

20.4 फोटो पहचानके प्रमाण की मूलऔर फोटोकॉपी जैसाकि विज्ञापन केअंतर्गत पहचान

के सत्यापनमें निर्दिष्टकिया गया है।

20.5 .जा./..जा./अ.पि.व. श्रेणीके उम्मीदवारोंके मामले में भारतसरकार द्वारा

निर्धारितरूप में नियत फार्मेटमें सक्षम प्राधिकारीद्वारा जारी कियागया जाति

प्रमाणपत्र।

20.6 अ.पि.व. श्रेणीसे संबंधित उम्मीदवारोंके मामले में प्रमाणपत्रमें विशिष्ट रूपसे

एक खंडनिहित होना चाहिएकि उम्मीदवार क्रीमीलेयर खंड से संबंधितनहीं है जो

भारतसरकार के अंतर्गतसिविल पदों औरसेवाओं में अन्यपिछड़े वर्गोंके लिए

आरक्षणके लाभों से अपवर्जितहै। नॉन-क्रीमीलेयर खंड से युक्तअ.पि.व. जाति

प्रमाणपत्रऑन-लाइन पंजीकरणकी अंतिम तारीखको विधिमान्य होनाचाहिए।

प्रमाणपत्रमें उल्लिखित जातिका नाम केन्द्रसरकार की सूची/ अधिसूचना केसाथ

अक्षरशःमेल खाना चाहिए।

20.7 अ.पि.व. श्रेणीसे संबंधित, परंतुक्रीमी लेयर केअंतर्गत आनेवालेउम्मीदवार और/या

यदि उनकीजाति केन्द्रीयसूची में शामिलनहीं है तो अ.पि.व.आरक्षण के लिएपात्र

नहींहैं। उन्हें चाहिएकि वे ऑन-लाइनआवेदन फार्म मेंअपनी श्रेणी सामान्यके रूप

में निर्दिष्टकरें।

20.8 निःशक्त (पीडब्ल्यूडी)उम्मीदवारोंके मामले में प्राधिकृतभारत सरकार / राज्य

सरकारके विभाग / अस्पतालद्वारा जारी कियागया निर्धारितफार्मेट में नवीनतम

निःशक्तताका प्रमाणपत्र।

20.9 सरकारी / अर्ध-सरकारी कार्यालयों/ सरकारी क्षेत्रके उपक्रमों(राष्ट्रीयकृतबैंकों, बीमा

कंपनियोंऔर वित्तीय संस्थाओंसहित) में सेवारतउम्मीदवारों सेअपेक्षित है किवे

साक्षात्कारके समय अपने नियोक्तासे प्राप्त अनापत्तिप्रमाणपत्र (एनओसी) प्रस्तुत

करें,जिसके अभाव मेंउनकी उम्मीदवारीपर विचार नहींकिया जाएगा तथाअन्य

प्रकारसे स्वीकार्य यात्राव्यय, यदि कोईहों, अदा नहींकिये जाएँगे।

20.10 पात्रताके समर्थन मेंकोई अन्य संबंधितदस्तावेज।

टिप्पणीःयदि उम्मीदवारऊपर उल्लिखित रूपमें संबंधित पात्रतादस्तावेज प्रस्तुत

नहींकरेंगे तो उन्हेंसाक्षात्कार मेंउपस्थित होने कीअनुमति नहीं दीजाएगी।

21. चयनितसूची में सम्मिलितउम्मीदवारों केद्वारा प्रस्तुतकिये जानेवालेअतिरिक्त

दस्तावेजोंकी सूची (जैसालागू हो)

21.1 भर्ती-पूर्वडॉक्टरी जाँचःचयनितसूची में सम्मिलितउम्मीदवारों कोएक भर्ती-पूर्वडॉक्टरी जाँच करवानीहोगी तथा केवलस्वास्थ्य की दृष्टिसे उपयुक्त पायेजाने पर ही उनकोनियुक्ति के लिएप्रस्ताव कियाजाएगा।

21.2 भारमुक्तिपत्र (रिलीफ़ लेटर)/ सेवामुक्तिपत्र (डिस्चार्जलेटर): यदि चयनितसूची में

सम्मिलितउम्मीदवार पहलेसे ही नियोजितहै, तो ऐसे उम्मीदवारको अपने वर्तमान

नियोक्तासे उचित रूप सेऔर बिना किसी शर्तके भारमुक्त कियाजाना चाहिए तथा

इस आशयका एक भारमुक्तिपत्र / सेवामुक्तिपत्र प्रस्तुतकरना चाहिए।

(टिप्पणीःऐसे रोजगारमें कार्यग्रहणकरते समय उम्मीदवारद्वारा निष्पादितसर्विस

बांडकी चुकौती मेंअदा की गई राशिसहित वर्तमान रोजगारसे संबंधित कोईभी

देयता/ देयताओं काअधिग्रहण आईआरडीएआईनहीं करेगा। वर्तमानरोजगार से

उम्मीदवारके लिए उपचित सेवांतलाभ, यदि कोईहों, का अंतरणआईआरडीएआई को

नहींकिया जा सकता)

22. सामान्य नियम/ अनुदेश

22.1 उम्मीदवारोंके लिए ऑन-लाइन आवेदनकरते समय किसीभी पते पर आवेदनके प्रिंटआउटअथवा कोई प्रमाणपत्रअथवा उनकी प्रतियाँप्रस्तुत / प्रेषित करनेकी आवश्यकता नहींहै। उनकी उम्मीदवारीपर उक्त आवेदनमें घोषित की गईसूचना के बल परविचार किया जायेगा।यदि किसी स्तरपर यह पाया जाताहै कि ऑन-लाइनआवेदन में प्रस्तुतसूचना झूठी / गलत है अथवा यदिआईआरडीएआई के अनुसारउम्मीदवार पात्रतामानदंडों को पूरानहीं करता/ करती, तो उसकीउम्मीदवारी /नियुक्ति निरस्त/ समाप्त की जासकती है।

22.2 सभी शैक्षिकयोग्यताएँ भारतमें अथवा विदेशमें मान्यताप्राप्तविश्वविद्यालयों / संस्थाओंसे प्राप्त कीगई होनी चाहिए।यदि अंकों के बदलेग्रेड दिये गयेहैं तो उम्मीदवारोंको स्पष्ट रूपसे उसका संख्यात्मकतुल्यांक निर्दिष्टकरना चाहिए।

22.3 आईआरडीएआईउम्मीदवारों सेआवेदन करने केलिए उनकी पात्रताके बारे में सलाहमाँगते हुए प्राप्तकिये गये अनुरोधोंपर विचार नहींकरेगा।

22.4 बुलावा पत्र(कॉल लेटर) का डाउनलोडःउम्मीदवारोंको ऑन-लाइन परीक्षा/ओं के लिए कॉल लेटरडाउनलोड करने केलिए हमारी वेबसाइटwww.irdai.gov.in पर घोषित की जानेवालीतारीख से आईआरडीएआईवेबसाइट में विजिटकरना होगा। कॉललेटर डाउनलोड करनेके लिए सूचना ई-मेल द्वारा भीप्रेषित की जाएगी।जब एक बार उम्मीदवारसंबंधित लिंक कोक्लिक करेगा,वह कॉल लेटरडाउनलोड के लिएविंडो तक पहुँचसकेगा। कॉल लेटरडाउनलोड करने केलिए उम्मीदवारसे अपेक्षित हैकि वह (i) पंजीकरणसंख्या / रोलनंबर, (ii) पासवर्ड/ जन्मतिथि काउपयोग करे। उम्मीदवरको चाहिए कि वहडाउनलोड किये गयेकॉल लेटर पर हालही में लिया गयापहचान योग्य फोटोग्राफलगाए, अधिमानतःवैसा ही फोटोग्राफजो पंजीकरण केदौरान दिया होतथा परीक्षा केन्द्रमें (i) कॉल लेटरऔर (ii) फोटो पहचानप्रमाण जैसा किनिर्धारित कियागया है तथा पत्रमें भी विनिर्दिष्टकिया गया है, एवं मूल रूप मेंलाये गये फोटोपहचान प्रमाण कीही फोटोकॉपी,के साथ उपस्थितहो।

22.5 विलब से रिपोर्टकरनेवाले उम्मीदवारअर्थात् परीक्षामें उपस्थित होनेके लिए कॉल लेटरमें विनिर्दिष्टरिपोर्टिंग समयके बाद आनेवालेउम्मीदवारों कोपरीक्षा में उपस्थितहोने की अनुमतिनहीं दी जाएगी।कॉल लेटर में उल्लिखितरिपोर्टिंग समयपरीक्षा प्रारंभकरने से पहले कासमय है। यद्यपिपरीक्षा की अवधिकम हो सकती है, तथापिउम्मीदवारों सेअपेक्षित हो सकताहै कि वे सत्यापनऔर विभिन्न आवश्यकदस्तावेजों केसंग्रहण, लॉगिंगइन, अनुदेशदेने आदि जैसीविभिन्न औपचारिकताएँपूरी करने के लिएअपेक्षित समय सहितअधिक समय के लिएस्थान पर रहें।

22.6 आयु / योग्यता/ श्रेणी आदिसे संबंधित दस्तावेजसाक्षात्कार केलिए बुलाये गयेउम्मीदवारों केद्वारा साक्षात्कारके समय प्रस्तुतकिये जाने चाहिए।जो उम्मीदवार आयुमें छूट की अपेक्षाकरते हैं उनसेअपेक्षित है किवे साक्षात्कारके समय आवश्यकप्रमाणपत्र /प्रमाणपत्रोंकी प्रतियाँ प्रस्तुतकरें।

22.7 उम्मीदवारोंको चरण – I प्रारंभिकपरीक्षा के लिएअपने स्वयं केखर्च से उपस्थितहोना होगा। तथापि,चरण – II वर्णनात्मकपरीक्षा और साक्षात्कारके लिए बुलायेजानेवाले उम्मीदवारोंको आने-जानेके लिए II एसीरेलवे यात्रा किरायेकी (राजधानी/शताब्दी ट्रेनोंसे यात्रा को छोड़करअन्य प्रकार से)प्रतिपूर्तिकी जाएगी। वास्तविकएकल II एसी रेलवेकिराये की गणनाउनके निवास/ कार्यस्थान सेचरण – II परीक्षाऔर साक्षात्कार(इंटरव्यू)के स्थान तकनिकटतम मार्ग सेकी जाएगी।

22.8 आईआरडीएआईमें नियुक्ति सेपहले नियोक्तासे एक उचित सेवामुक्तिप्रमाणपत्र (डिस्चार्जसर्टिफिकेट) प्रस्तुतकरना होगा।

22.9 उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे ऑन-लाइन आवेदनका पंजीकरण करवानेसे लेकर भर्तीकी प्रक्रिया पूरीहोने तक सभी प्रयोजनोंके लिए एक ही फोटोग्राफका उपयोग करें।

22.10उम्मीदवारोंको उनके अपने हीहित में सूचितकिया जाता है किवे ऑन-लाइन आवेदन प्रस्तुतकरते समय ऐसा कोईविवरण प्रस्तुतन करें जो झूठाहो, हेर-फेर किया हुआहो अथवा गढ़ा हुआहो तथा कोई भी महत्वपूर्णसूचना को नहींछिपाएँ।

22.11परीक्षाऔर साक्षात्कारअथवा उसके बादचयन प्रक्रियामें, यदि उम्मीदवार निम्नलिखितका दोषी पाया जाताहै (अथवा दोषीपाया गया है) तो –

क.    परीक्षाके दौरान अनुचिततरीके अपनाना, अथवा

ख.   छद्मरूप से व्यवहारकरना अथवा किसीभी व्यक्ति केद्वारा छद्म रूपसे व्यवहार करवाना, अथवा

ग.     जालीदस्तावेज प्रस्तुतकरना अथवा हेर-फेर कियेगये दस्तावेज प्रस्तुतकरना, अथवा

घ.     परीक्षा/साक्षात्कार(इंटरव्यू)हॉल में अभद्रव्यवहार करना अथवापरीक्षा(ओं)की अंतर्वस्तुअथवा उसमें निहितकिसी भी सूचनाको किसी भी प्रयोजनके लिए किसी भीसाधन द्वारा मौखिकया लिखित रूप मेंइलेक्ट्रॉनिकतौर पर अथवा यांत्रिकतौर पर पूर्ण रूप सेया आंशिक रूप सेप्रकट करना, प्रकाशित करना,पुनः प्रस्तुतकरना, संप्रेषितकरना, संचितकरना अथवा संप्रेषणऔर संचयन में सहायताकरना, अथवा

ङ.   अपनीउम्मीदवारी केसंबंध में किसीभी अनियमित अथवाअनुचित साधन कासहारा लेना, अथवा

च.    परीक्षाके संचालन से संबद्धकिसी भी व्यक्तिको अवैध आनुतोषिकका प्रस्ताव करनेअथवा उस पर दबावका प्रयोग करने, अथवा भयादोहनकरने, धमकाकरबाध्य करने केद्वारा अपनी उम्मीदवारीके लिए समर्थनप्राप्त करना

छ.     परीक्षा / साक्षात्कारके हॉल में मोबाइलफोन, पेजर याइसी प्रकार काइलेक्ट्रॉनिकउपकरण या साधनअथवा अन्य कोईउपकरण अपने पासरखना अथवा उसकाउपयोग करना जोसंप्रेषण के उपकरणके रूप में उपयोगकरने के लिए सक्षमहो।

ऐसा उम्मीदवारआपराधिक अभियोजनके लिए स्वयं बाध्यहोने के अतिरिक्त, निम्नलिखितके लिए भी बाध्यहोगाः

i.       उसपरीक्षा / साक्षात्कारके लिए निरर्हितकिया जाना जिसकेलिए वह एक उम्मीदवारहै,

ii.     भविष्यमें आईआरडीएआईद्वारा आयोजितकी जानेवाली किसीभी परीक्षा/ चयन सेस्थायी तौर पररोकना,

iii.   यदिउसने पहले से हीआईआरडीएआई की सेवामें कार्यग्रहणकिया है तो उसकीसेवा समाप्त करना,

iv.    उपयुक्तपुलिस प्राधिकारियोंके पास प्रथम सूचनारिपोर्ट (एफआईआर) फाइल करना।

टिप्पणीःयदिऐसी घटनाएँ वर्तमानचयन प्रक्रियाके दौरान पहचानमें नहीं आती हैं, परंतुबाद में पहचानीजाती हैं तो आपराधिकअभियोजन सहित ऐसाउत्तरदायित्वपूर्वव्यापी प्रभावसे संपन्न होगा।

22.12 वैयक्तिकउम्मीदवारों कीप्रतिक्रियाओं (उत्तरों)का अन्य उम्मीदवारोंके उत्तरों

के साथ विश्लेषणकिया जाएगा ताकिसही और गलत उत्तरोंकी समानता के स्वरूपोंका पता लगाया जासके। यदि इससंबंध में अपनाईगई विश्लेषण प्रक्रियामें यह परिणाम/ निष्कर्ष निकलताहै कि उत्तरोंका साझा किया गयाहै तथा प्राप्तअंक प्रामाणिक/ वैध नहीं हैं,तो आईआरडीएआईके पास संबंधितउम्मीदवारों कीउम्मीदवारी कोनिरस्त करने काअधिकार सुरक्षितहै तथा ऐसे उम्मीदवारों(निरर्हित)का परिणाम रोकदिया जाएगा।

22.13 आईआरडीएआईके साथ समस्त पत्राचारमें आवेदन प्रस्तुतकरने पर प्राप्तपंजीकरण संख्याऔर `कॉललेटर~ में निर्दिष्टरोल नंबर को अवश्यउद्धृत करना चाहिए।

22.14 पात्रता, परीक्षाओंके संचालन, साक्षात्कार(इंटरव्यू),मूल्यांकन,चरण-I, चरण-II

ऑन-लाइन परीक्षाओंऔर साक्षात्कारमें न्यूनतम अर्हकारीमानक निर्धारितकरने से संबंधितसभी विषयों में,रिक्तियों कीसंख्या और परिणामकी सूचना के संबंधमें आईआरडीएआईका निर्णय अंतिमऔर उम्मीदवारोंपर बाध्यकारी होगातथा इस संबंध मेंकिसी पत्र-व्यवहारअथवा वैयक्तिकपूछताछ पर विचारनहीं किया जाएगा।

22.15 परीक्षा/ओं के प्रबंधमें कुछ समस्याके घटित होने कीसंभावना से पूरीतरह से इनकार नहींकिया जा सकता जोपरीक्षा के वितरणऔर/या परिणामके उत्पन्न कियेजाने को प्रभावितकर सकता है। ऐसी स्थितिमें इस प्रकारकी समस्या को ठीककरने का हर संभवप्रयास किया जाएगा,जिसमें उम्मीदवारोंको एक केन्द्रसे दूसरे केन्द्रमें संचलन अथवापरीक्षा में विलंबअथवा यदि आवश्यकसमझा जाएगा तोएक अन्य सत्र/ परीक्षा कासंचालन शामिल होसकता है। पुनःपरीक्षा का संचालनकरना आयोजन निकायके संपूर्ण विवेकपर निर्भर है।उम्मीदवार एक पुनःपरीक्षा के लिएदावा नहीं कर सकते।जो उम्मीदवार एकस्थान से दूसरेस्थाê#2344; पर चलनेके लिए अनिच्छुकहोंगे अथवा परीक्षाके वितरण की विलंबितप्रक्रिया मेंसहभागिता करनानहीं चाहेंगे,उन्हें आगे कीप्रक्रिया में भाग लेनेके लिए अपात्रकिया जाएगा। भर्तीकी प्रक्रिया सेसंबंधित सभी मामलोंमें आईआरडीएआईका निर्णय अंतिमहै तथा उम्मीदवारपर बाध्यकारी होगा।ऐसे परिवर्तन कोस्वीकार करने केलिए अनिच्छुक उम्मीदवारइस परीक्षा केलिए अपनी उम्मीदवारीखो देगा/देगी। इस विषयमें किसी पत्राचारअथवा वैयक्तिकपूछताछ पर आईआरडीएआईद्वारा विचार नहींकिया जाएगा।

22.16 यदि परीक्षाका आयोजन एक सेअधिक सत्रों मेंकिया जाता है, तो विभिन्नसत्रों / परीक्षाओंमें प्रयुक्त विभिन्नपरीक्षा बैटरियोंकी कठिनाई के स्तरमें अल्प अंतरोंका समायोजन करनेके लिए विभिन्नसत्रों / परीक्षाओंमें प्राप्तांकोंको समीकृत कियाजाएगा। एक से अधिकसत्रों / परीक्षाओंकी आवश्यकता तबहोगी, यदि नोडोंकी क्षमता कम होअथवा किसी केन्द्रमें या किसी उम्मीदवारके लिए कुछ तकनीकीविघटन घटित हो।

22.17 आईआरडीएआईउम्मीदवारों कोअंक-पत्रक प्रेषितनहीं करता। चरण-I(ऑन-लाइनपरीक्षा) मेंप्राप्त अंक चरण-IIके लिए उम्मीदवारोंकी चयनित सूचीतैयार करने केबाद वेबसाइट परएक पारस्परिक सक्रिय(इंटर-एक्टिव)विधि में केवलएक विनिर्दिष्टअवधि के लिए उपलब्धकराये जाएँगे। तथापि,चरण-II वर्णनात्मकपरीक्षा एवं साक्षात्कार(इंटरव्यू)में प्राप्तअंक अंतिम परिणामकी घोषणा के बादआईआरडीएआई की वेबसाइटपर एक पारस्परिकसक्रिय (इंटर- एक्टिव) विधिमें केवल एक विनिर्दिष्टअवधि के लिए उपलब्धकराये जाएँगे।

22.18 आवेदक कोनैतिक भ्रष्टतासे संबद्ध किसीअपराध के लिए भारतमें किसी भी न्यायालयद्वारा किसी भीसमय दोषी नहींठहराया जाना चाहिए।आवेदक द्वारा कियेगये रूप में आरोपितकिसी अपराध केसंबंध में कोईकार्यवाही भारतमें किसी दंड (क्रिमिनल)न्यायालय केसमक्ष लंबित नहींहोनी चाहिए। पेशीके लिए वारंट अथवासमन, अथवा आवेदककी गिरफ्तारी केलिए वारंट फिलहालप्रचलित किसी कानूनके अधीन किसी न्यायालयद्वारा जारी नहींकिया जाना चाहिएअथवा भारत से आवेदकके प्रस्थान कोरोकते हुए ऐसेकिसी न्यायालयद्वारा आदेश जारीनहीं किया जानाचाहिए।

22.19 किसी उम्मीदवारके द्वारा गलतसूचना देने केदृष्टांत और/ या प्रक्रियाका उल्लंघन यदिचयन प्रक्रियाके किसी भी स्तरपर पाया जाता हैतो उसके परिणामस्वरूपचयन प्रक्रियासे उम्मीदवार कीनिरर्हता के लिएमार्ग प्रशस्तहोगा तथा उसे भविष्यमें आईआरडीएआईकी किसी भी भर्तीकी प्रक्रिया मेंउपस्थित होने कीअनुमति नहीं दीजाएगी। यदि ऐसेदृष्टांत वर्तमानचयन प्रक्रियामें पहचान मेंनहीं आते हों,परंतु बाद मेंइनका पता चलताहो, तो ऐसी निरर्हतापूर्वव्यापी प्रभावसे लागू की जाएगी।

22.20 उम्मीदवारोंको परीक्षा केपरिसर में कैल्क्युलेटरका प्रयोग करनेअथवा अपने पासरखने की अनुमतिनहीं है।

22.21 मोबाइल फोनऔर अन्य इलेक्ट्रॉनिकउपकरणों का उपयोगमना है

() मोबाइलफोन, स्मार्टघड़ियाँ, पेजरअथवा कोई अन्यइलेक्ट्रॉनिकसंचार उपकरण परिसरके अंदर रखने कीअनुमति नहीं हैजहाँ परीक्षा संचालितकी जा रही हो। इनअनुदेशों के किसीभी उल्लंघन सेअनुशासनिक कार्रवाईकी जाएगी जिसमेंभावी परीक्षाओंसे प्रतिबंधितकिया जाना भी शामिलहै। (ख) उम्मीदवारोंको उनके स्वयंके हित में सूचितकिया जाता है किवे परीक्षा केस्थान पर कोई भीप्रतिबंधित वस्तुएँन लाएँ, जिनमेंमोबाइल फोन / पेजर शामिल हैं,क्योंकि उन्हेंसुरक्षित रूप मेंरखने का आश्वासननहीं दिया जा सकता। () उम्मीदवारोंको सूचित कियाजाता है कि वे परीक्षाहॉल में कोई भीजवाहरात/बहुमूल्यवस्तुएँ न लाएँ,क्योंकि उन्हेंसुरक्षित रूप मेंरखने का आश्वासननहीं दिया जा सकतातथा आईआरडीएआईइस संबंध में किसीभी हानि के लिएजिम्मेदार नहींहोगा।

22.22 उक्त पद आईआरडीएआई (स्टाफउम्मीदवार) के कर्मचारियोंके लिए भी खुलाहै जो पात्रताके मानदंडों कोपूरा करते हैं।

22.23 इस अधिसूचनाऔर/ याइसके उत्तर मेंप्रस्तुत आवेदनके कारण उत्पन्नहोनेवाले दावेअथवा विवाद केकिसी भी मामलेके संबंध में कोईभी कानूनी कार्यवाहीकेवल हैदराबादमें प्रारंभ कीजा सकेगी और केवलहैदराबाद में स्थितन्यायालयों /न्यायाधिकरणों/ फोरमों के पासही किसी भी कारण/ विवाद पर विचारकरने के लिए एकमात्रऔर अनन्य क्षेत्राधिकारहोगा।

22.24 परीक्षा / साक्षात्कार(इंटरव्यू)में उम्मीदवारका प्रवेश पूर्णतयाअनंतिम है। मात्रइस तथ्य से कि उम्मीदवारको कॉल लेटर जारीकिया गया है, यह अर्थ नहींनिकलता कि उसकीउम्मीदवारी कोआईआरडीएआई द्वाराअंतिम रूप से अनुमोदनप्रदान किया गयाहै।

22.25 भर्ती / चयन केसंबंध में किसीभी रूप में अनुयाचन(कैन्वसिंग)एक निरर्हता(डिसक्वालिफिकेशन)होगी।

22.26 आईआरडीएआईके पास कोई कारणबताये बिना प्रक्रियाके किसी भी स्तरपर उपर्युक्त भर्तीको निरस्त करनेका #2309;धिकार सुरक्षितहै।

22.27 शुद्धिपत्र(कॉरिजेन्डम):कृपया ध्यानरखें कि उपर्युक्तविज्ञापन के संबंधमें जारी कियागया शुद्धिपत्र,यदि कोई हो,केवल आईआरडीएआईकी वेबसाइट परही प्रकाशित कियाजाएगा।

 

 

 

भर्ती केलिए ऑन लाइनआवेदन, अतिरिक्तअपडेट्स एवंविस्तृतविज्ञापन के लिएउम्मीदवारों कोआईआरडीएआईवेबसाइट www.irdai.gov.in के ~रोजगार~टैब पर जानेके लिए सलाहदी जाती है।

 

हैदराबाद कार्यकारीनिदेशक (सामान्य)

14.8.2017

 

 

 

 

 

अनुबंध

अ.जा./..जा./अ.पि.व./निःशक्त(पीडब्ल्यूडी)श्रेणियों से संबंधितउम्मीदवारों केलिए

परीक्षा-पूर्वप्रशिक्षण हेतुआवेदन

दिनांकः

कार्यकारीनिदेशक (सामान्य)

भारतीयबीमा विनियामकऔर विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई)

तीसरीमंजिल,परिश्रम भवन,बशीर बाग

हैदराबाद-500 004

 

महोदय,

 

विषयः सहायकप्रबंधकों की भर्ती.जा./अ..जा./अ.पि.व./ निःशक्त(पीडब्ल्यूडी)श्रेणियों से संबंधितउम्मीदवारों केलिए परीक्षा-पूर्वप्रशिक्षण

 

1.             मैंनेआईआरडीएआई मेंसहायक प्रबंधकके पद के लिए आवेदनकिया है तथा मेरीपंजीकरण सं. _________________ है।

2.             मैंप्रशिक्षण का माध्यमअंग्रेजी होनेके लिए सहमत हूँ।

3.             कृपयापरीक्षा-पूर्व प्रशिक्षणहैदराबाद / नई दिल्ली मेंप्रदान करने केलिए मेरे नाम कापंजीकरण करें।

4.             मैंजाति प्रमाणपत्रकी प्रमाणित प्रतिसंलग्न करता/करती हूँ।

5.             मैंनोट करता/ करती हूँकि प्रशिक्षण कीअवधि के दौरानयात्रा सहित,ठहरने के लिएऔर अपने सभी व्ययवहन करने के लिएअपनी स्वयं कीव्यवस्था करनीहोगी।

6.             मैंयह भी नोट करता/ करती हूँकि प्रशिक्षण प्राप्तकरने से परीक्षा(दोनों चरण-Iऔर चरण-II), साक्षात्कार(इंटरव्यू)अथवा आईआरडीएआईकी सेवा में भर्तीके लिए मुझे कोईअधिकार प्रदाननहीं किया जाएगा।

 

भवदीय,/भवदीया,

 

(हस्ताक्षर)

नाम और पताः

-मेलः

मोबाइलः

 

संलग्नः 1. जाति प्रमाणपत्र/निःशक्त(पीडब्ल्यूडी)प्रमाणपत्र कीप्रमाणित (अटेस्टेड)प्रति

2.परीक्षा के लिएआवेदन करने केप्रमाण के तौरपर ई-रसीद कीप्रति

 

**यह आवेदनउपर्युक्त पतेपर विलंबतम 11-09-2017तक अवश्यपहुँचना चाहिए।कृपया लिफाफे परसहायक प्रबंधकके पद के लिए परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षणके लिए आवेदन2017 लिखें।

  • Download


  • file icon

    Recruitment Notification for the post of Assistant Manager in IRDAI - Hindi.pdf

    955 KB
  • file icon

    Recruitment Notification for the post of Assistant Manager in IRDAI - Hindi Attachment-1.doc

    58 KB